CGBSE Open School Hindi Paper 2021 Download | 12th Cg Open School Paper Solution
कक्षा 12वी
हिंदी
सभी प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न 1-
(अ)- सही विकल्प चुनकर लिखिए।
उत्तर
1-अलंकार हीन कविता की कला
2-कला साधना की अपेक्षा समाज सेवा को महत्व देना।
3-उपमा अलंकार
4-सहिष्णुता
5-परिपत्र
प्रश्न क्रमांक 2-
( ब) रिक्त स्थान भरिए
उत्तर
1-पराधीन
2-बैर
3-पर्याय
4- हरिशंकर परसाई
5-शृंगार रस
प्रश्न 2- तुलसी की काव्य शैली की दो विशेषताएं लिखिए |
तुलसीदास की भाषा शैली
1-तुलसीदास की भाषा शैली के विषय में बात करें तो वह लोक भाषा का प्रयोग करते थे
2-उनकी भाषा अवधि थी ।
उदाहरण रामचरितमानस ,पार्वती मंगल आदि.
प्रश्न क्रमांक 4 .आपके विचार से आदर्श मानव की जीवन शैली कैसी होनी चाहिए? लिखिए।
उत्तर -
मनुष्य की दिनचर्या में उसके सुबह से लेकर शाम तक की सारी क्रियाकलाप या गतिविधियां आती हैं पुलिस टॉप हमें अपनी दिन भर के कार्यक्रमों के बारे में पूरा पता होना चाहिए। व्यक्ति की आदर्श दिनचर्या में निम्नलिखित बाद में शामिल की जाती है -
प्रातकाल शीघ्र उठना
शैच आदि से निवृत होना एवं स्नान करना ।
प्रभु स्मरण
चाय नाश्ता
कार्यक्षेत्र पर जाना
दोपहर भोजन
सायं कालीन पुरुषार्थ
दैनिक चार्ट भरना या डायरी लिखना
शयन
प्रश्न क्रमांक 5 निबंध का अर्थ बताते हुए किन्हीं दो निबंध कारों के नाम लिखिए ।
उत्तर
निबंध का अर्थ -
निबंध शब्द नि+बंध से बना है ,जिसका अर्थ है अच्छी तरह से बँधा हुआ । इनकी भाषा विषय के अनुकूल होती ।निबंध की शक्ति है अच्छी भाषा |भाषा के अच्छे प्रयोग द्वारा ही भाव विचारों और अनुभवों को प्रभावशाली ढंग से व्यक्त किया जा सकता है ।
आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
आचार्य रामचंद्र शुक्ल
प्रश्न क्रमांक 6 बिहारी कवि ने जगत को तपोवन साथियों कहा है?
उत्तर
कवि ने जगत को तपोवन सा इसलिए कहा है क्योंकि उनकी नजर में जब वन में गर्मी पड़ती है तो सभी प्राणी अपने आपसी मतभेद और तकरार को भूलकर पेड़ों की छांव में एक साथ बैठ जाते हैं। इससे कवी यह संदेश देना चाहते हैं कि जब पशु पक्षी अपने आपसी मतभेद और शत्रुता भूल कर एक साथ रह सकते हैं तो मानव क्यों नहीं रह सकता।
प्रश्न क्रमांक 7 अनपढ़ बनाए रखने की साजिश संपादकीय का उद्देश्य क्या है? लिखिए ।
उत्तर
मैंने अनपढ़ बनाए रखने की साजिश पाठ पढ़ा और मेरे मत के अनुसार शिक्षा और साक्षरता का प्रचार करने के लिए निम्नलिखित उपाय किए जाने चाहिए। हमें शिक्षा सबके लिए अनिवार्य कर देना चाहिए। कम से कम दसवीं शिक्षा देश के लिए हर निवासी के लिए अनिवार्य हो और हर सरकारी लाभ लेने के लिए दसवीं तक व्यक्ति अवश्य पढ़ा होना चाहिए ।
प्रश्न क्रमांक 9 प्रतिवेदन लेखन की किन्हीं चार विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
उत्तर
प्रतिवेदन के निम्नलिखित विशेषताएं हैं -
प्रतिवेदन में किसी घटना या प्रसंग की मुख्य मुख्य बातें लिखी जाती हैं ।
प्रतिवेदन में बातें एक क्रम में लिखी जाती है। सारी बातें सिलसिलेवार लिखी होती हैं ।
प्रतिवेदन संक्षेप में लिखा जाता है। बातें विस्तार में नहीं संक्षेप में लिखी जाती है। I .
प्रश्न क्रमांक 11रिक्शा वाले के चेहरे पर घृणा का भाव क्यों उभर आया? लिखिए
उत्तर
मुझे कदम कदम पर कविता में बताया गया है कि चौराहे मिलना बहुत अच्छा है। यह रास्ते में संकट बनकर नहीं बल्कि विकल्प बनकर हमारे सामने आते हैं यानी हमारे समक्ष जितनी रास्ते होंगे उतनी ही विकल्प होंगे और हम उनमें से जो भी विकल्प चुनेंगे वह अपने आप में अनेक अन्य विकल्प लिए हुए होगा ।
सभी विषयों का Solution देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
Political science paper solution
Sir English ka bhi dal do na
जवाब देंहटाएं6266629860 call me
हटाएंsir hindi ka pura dalo n
जवाब देंहटाएं6266629860 call me
हटाएंHindi ka pura ans dalo sir
जवाब देंहटाएं6266629860 call me
हटाएंSir account ka bhejo na
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
आपकी राय जरूर बताएं