dispaly

MP board class 11th Biology प्रश्न बैंक solution download 2021

MP board class 11th Biology प्रश्न बैंक solution download 2021


MP board class 11 prashn Bank 2021, class 11 prashn Bank, MP board question Bank 11th, question Bank download 2021 class 11, prashn Bank download class 11,


     अध्याय-9,10


4 अंकीय प्रश्नों के उतर :

प्रश्न 1.कार्बोहाइड्रेट के गुण लिखिए -

1.कार्बोहाइड्रेट स्वाद में मीठा होते

2-यह शरीर मे शक्ति उत्पन्न करने का प्रमुख स्त्रोत है।

3-शरीर को शक्ति और प्रदान करने के लिए चर्वी की भांति यह कार्य करता है ।

4-कार्बोहाइड्रेट चबी की अपेक्षा शरीर मे जल्दी पच जाते हैं ।

प्रश्न 2.अर्थसूरी विभाजन की विशेषताएं

1-अर्धसूत्री विभाजन एक विशेष प्रकार का  विभाजन है । जिसमें गुणसूत्रों का द्विगुणन केवल  बार होता है । लेकिन कोशिका दो बार विभाजित होती है ।

2.इस प्रकार  एक जनन कोशिका से 4 पुत्री कोशिकाएं निर्मित होती हैं । इनमें से प्रत्येक कोशिका में सामान्य जनक कोशिका की तुलना मैं गुणसूत्रों की संख्या और DNA की मात्रा आधी होती है ।


प्रश्न 3. एन्जाइम का महत्व लिखिए

1-एन्जाइम शरीर के बडे अणुओ ( जैसे ग्लूकोन ) की  छोटे आकारो  में तोडने में सहायक होता है । जिससे शरीर उन अणुओं को ऊजा  के रूप में उपयोग करता है ।

2-लिवर विषाक्त पदार्थो को कम करने का काम करता है औंर यह कार्य कई तरह के एन्जाइम के उपयोग से ही किया जाता है ।

3-एन्जाइम केवल विशेष स्थितियों में ही काम कर सकते है । शरीर में मौजूद अधिकांश  एन्जाइम शरीर के करीब 37°C तापमान पर  ही बेहतर काम करते हैं ।

. संतृप्त तथा असतंतृष्ट वसी अमलों में अंतर  लिखिए-

संतृप्त वसा

1-संतृप्त वसा अम्लों मे विना दोहरे बंधन वाले कार्बन परमाणुओं की एकल श्रंखला होती है।

2-डबल बांड के विना हाइड्रोकार्बन श्रंखला (केवल एकल  बांड )

3-कमरे के तापमान पर ठोस

4-सीधी श्रंखला होती है

5-पशु वसा,ताड़ का तेल, नारियल का तेल

असंतृप्त वसा

1-असंतृप्त फैटी एसिड में एक या अधिक दोहरे बंधन वाले कार्वन चेन होते है।

2-हाइड्रोकार्बन  श्रंखला एक या अधिक दोहरे बोंड c=c के साथ

3-कमरे के तापमान पर तरल

4- डबल बॉन्ड पर चैन मूड़ी होती है

5-वनस्पति तेल ,अखरोट

5-समसूत्री तथा अर्धसूत्री विभाजन में अंतर लिखिए -

समसूत्री विभाजन -

1-यह विभाजन कोशिका की सभी प्रकारों में पाया जाता है और जीवन पर यंत्र चलता रहता है ।

2-विभाजन चक्र पूर्ण होने पर केंद्रक में एकल विभाजन होता है ।

3-समसूत्री के अंत में दो पुत्री कोशिकाओं का निर्माण होता है ।

अर्धसूत्री विभाजन -

1-यह सामान्यता पौधों के जीवन चक्र में स्पोर अथवा गेमेट्स के निर्माण से जरा पहले जनन कोशिकाओं में पाया जाता है ।

2-केंद्रक में दो बार विभाजन होता है ।

6-विभाजन के अंत में चार पुत्री कोशिकाएं बनती हैं ।

प्रश्न .6.डीएनए की संरचना समझाइए

उत्तर-डीएनए एक सीडी जैसा दिखने वाला अणु है जो घुमावदार दिखाई देता है, जिससे इसे एक अद्वितीय आकार मिलता है। जिसे डबल हेलिक्स कहा जाता है।

     डीएनए आमतौर पर न्यूक्लियोराइट्स का एक डबल स्ट्रैंडेड पॉमीमर होता है ।


B -एंजाइम का ताला चाबी सिद्धांत लिखिए

उत्तर - आधुनिक धारणा के अनुसार अनजान के कोलाइडी कणों के प्रश्न पर निश्चित आकृति के सक्रिय केंद्र होते हैं जिनमें उचित आकृति के अभिकारक आलू फेल हो जाते हैं जैसे ताले में चाबी फिर हो जाती है ।अतः एन्जाइम और अभिकारक अणु में एक प्रकार से ताला कुंजी का संबंध होता है ।





यह भी पढ़ें -

प्रश्न बैंक से बनेगा बोर्ड पेपर

11th हिंदी प्रश्न बैंक का पूरा हल 


11th बायोलॉजी प्रश्न बैंक Unit-2

11th बायोलॉजी प्रश्न बैंक Unit-3

11th बायोलॉजी प्रश्न बैंक Unit-4

और नया पुराने

in feeds add

Hot post