dispaly

प्रश्न बैंक से बनेगा बोर्ड पेपर ।बोर्ड ने जारी की 500 प्रश्नों वाली प्रश्न बैंक

प्रश्न बैंक से बनेगा बोर्ड पेपर ।बोर्ड ने जारी की 500 प्रश्नों वाली प्रश्न बैंक ।10वीं व 12वीं के सभी विषयों की नई प्रश्न बैंक ।



भोपाल: मध्य प्रदेश की दसवीं बारहवीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है.माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूर्व में जारी की 500 प्रश्नों वाली प्रश्न बैंक को पूरी तरह से बदलकर नए तरीके से जारी किया है.छात्रों को अब जो प्रश्न बैंक स्कूल से मिल रही है उसी के आधार पर आगामी प्री बोर्ड हुआ वह परीक्षाएं होंगी.
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए 500 प्रश्नों बारी प्रश्न बैंक के जारी कर दी है ।बता दें कि माशिम के पूर्व अध्यक्ष श्री राधेश्याम जुलानिया द्वारा पहले जारी की गई प्रश्न बैंकों में छात्रों को दिक्कत आ रही थी ।पढ़ाई करते वक्त विद्यार्थियों को प्रश्नों का अंक और अध्याय के हिसाब से पढ़ाई करने में परेशानी हो रही थी ।


12 अप्रैल से दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड कक्षाएं शुरू होने वाली है ।वही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आगाज क्रमश: 30 अप्रैल और 1 मई से होने वाला है ।दोनों परीक्षाओं के पेपर इसी प्रश्न बैंक में से तैयार किए जाएंगे ।इसलिए विद्यार्थियों को स्कूलों में मिल रहा है प्रश्न बैंक के आधार पर आगामी प्री बोर्ड बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करनी होगी

प्री बोर्ड की कॉपियां कैसे चेकिंग होगी


जिस दिन पी बोर्ड परीक्षा का आयोजन हो उसके अगले दिन ही छात्रों को उनकी कॉपियों का मूल्यांकन करके बता दिया जाए ।यह निर्देश एसडीएम वा जिला शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह ने सभी अपने स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य को दिए हैं ।
और नया पुराने

in feeds add

Hot post