dispaly

MP Board कक्षा 9वी से 12वी का Half Yearly Time Table 2020-21

 MP Board कक्षा 9वी से 12वी  का Half Yearly Time Table 2020-21  घोषित किया 




MP Board: कक्षा नवी से कक्षा बारहवीं तक Half Yearly Time Table  2020  को जारी कर दिया है।  टाइम टेबल को इस वेबसाइट की मदद से डाउनलोड कर पाएंगे।कक्षा नौवीं से बारहवीं तक Half Yearly Time Table  2020 पेपर 2020 20 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलेंगे।  इन पेपरों को रिवीजन टेस्ट नाम दिया गया है .




दिनांक 20 नवंबर से 28 नवंबर तक कराए जा रहे रिवीजन टेस्ट सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होंगे।
  1. विद्यालय द्वारा इन प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करके निर्धारित दिनांक को टेस्ट कराया जाएगा ।
  2. इस टेस्ट में विद्यार्थी किताबों के साथ प्रश्न पत्र हल कर सकेंगे। यदि विद्यार्थी चाह तो बे घर में बैठकर भी प्रश्न पत्र हल करके ला सकेंगे। जो विद्यार्थी घर से टेस्ट करके लाना चाहते हैं वे अगले दिन आकर उत्तर पुस्तिका जमा करके उस दिन का पेपर ले जा सकेंगे।
  3. जहां विद्यार्थी शाला में परीक्षा देंगे वहां पर प्राचार्य एवं शिक्षकों का यह दायित्व होगा कि वे संक्रमण से बचाव की समस्त व्यवस्था तथा मास्क सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
  4. इस रिवीजन टेस्ट का रिकॉर्ड उसी तरह रखा जाएगा जिस तरह अर्धवार्षिक परीक्षा का रखा जाता है ।इस टेस्ट के अंक वार्षिक परीक्षा परिणाम में सम्मिलित किए जाएंगे ।अतः गंभीरतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ।
  5. शिक्षकों द्वारा 30 नवंबर तक विद्यार्थियों की कॉपी जाकर विद्यार्थियों का 30 नवंबर 2020 को उनकी कॉपी दिखाई जाएगी ।प्रश्न पत्र हल करने में विद्यार्थियों द्वारा की गई त्रुटियों के संबंध में समझाया जाएगा ।
  6. विद्यार्थियों का परिणाम प्राचार्य द्वारा विमर्श पोर्टल पर 5 दिसंबर तक प्रविष्ट करना अनिवार्य होगा ।
  7. टेस्ट हेतु संलग्न सूची अनुसार कक्षा 12वीं विषय वार प्रश्नपत्र विमर्श पोर्टल पर दिनांक 17 नवंबर 2020 तक अपलोड किए जाएंगे ।सूची के अतिरिक्त अन्य विषयों के प्रश्न पत्र स्थानीय स्तर पर शाला के शिक्षकों द्वारा तैयार किए जाएंगे ।


10th New Reduced syllabus Download 



रिवीजन टेस्ट वर्ष 2020।       प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 12:00 बजे तक 


कक्षा नवी एवं दसवीं हॉफ ईयरली टाइम टेबल 2020 ।





Open book exam kya hota hai (ओपन बुक एग्जाम क्या होता है


Class 11 class 12 half yearly time table 2020    



संचालनालय द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं की रिवीजन टेस्ट हेतु 2020 21 हेतु उपलब्ध कराए जाने वाले प्रश्न पत्रों की सूची।




कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के शाला स्तर पर तैयार किए जाने वाले प्रश्न पत्र।





और नया पुराने

in feeds add

Hot post