MP Board class 12th Hindi half yearly paper 2021/कक्षा 12वीं हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2021
नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि आप लोगों के रिवीजन टेस्ट चल रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में हम कक्षा 12वीं हिंदी विशिष्ट का जो आप का रिवीजन टेस्ट(half yearly paper 2021) का पेपर होगा इस वीडियो में पूरा हाल बताया जाएगा तो आप लोग इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पड़े तभी आपको अच्छी तरीके से समझ में आएगा ।
प्रश्न क्रमांक 1
उत्तर -
रहस्यवाद
कायरता .
गुण में
तीन
प्रश्न क्रमांक 2
उत्तर -
भारतेंदु युग
बिजनौर से
उत्तराखंड
उदास होना ।
प्रश्न क्रमांक 3
उत्तर -
सत्य
असत्य
असत्य
सत्य
प्रश्न क्रमांक 4
उत्तर -
प्रश्न कमांक - 05
उत्तर -
घर के पडोस मै रहने वाले को पड़ोस कहते है ।
देवप्रयाग में अलकनंदा के पानी का रंग नीला है।
भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है।
सरफरोसी की तमन्ना ,अब हमारे दिल मै है । देखना है जोर कितना , बाजुएँ कातिल में वै ।
other Link -
👍 class 12 sample paper 2021
👍 class 12 sample paper 2021
प्रश्न कमांक - 06
छायावादी युग- "स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह ही छायावाद है"
डॉ रामकुमार वर्मा के अनुसार "परमात्मा की छाया आत्मा में पड़ने लगी है और आत्मा की छाया परमात्मा में, यही छायावाद है।
छायावादी युग की विशेषताएं-
प्रकृति का मानवीकरण- प्रगति पर मानव व्यक्तित्व का आरोप छायावादी की मुख्य विशेषता है। छायावादी कवियों ने प्रकृति को चेतन मानते हुए का सजीव चित्रण किया है
कल्पना की प्रधानता- छायावादी काव्य में कल्पना को प्रधानता दी गई है |छायावादी कवियों ने यथार्थ की अपेक्षा कल्पना को काव्य में अधिक अपनाया है |
व्यक्तिवाद की प्रधानता- छायावादी काव्य में व्यक्तिगत भावनाओं की प्रधानता है वहां कवि अपने सुख-दुख एवं हर्ष शोक को ही वाणी प्रदान करते हुए खुद को अभिव्यक्त किया है।
श्रंगार भावना - छायावादी काव्य मुख्यतः श्रृंगारी काव्य है।छायावाद का श्रंगार उपभोग की वस्तु नहीं अपितु कौतूहल और विस्मय में का विषय है ।
प्रश्न कमांक - 19
महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर है?
महाकाव्य-महाकाव्य में किसी महापुरुष के समस्त जीवन की कथा होती है।
इसमें अनेक सर्ग होते हैं। महाकाव्य में अनेक शब्द प्रयुक्त होते हैं। प्रधान रस श्रृंगार रस, शांत अथवा वीर रस होता है। इसमें प्रमुख कथा के साथ-साथ प्रासंगिक कथाएं भी जुड़ी होती हैं।
नई कविता की विशेषताएं लिखिए
जैसे- रामायण- तुलसीदास
कामायनी -जयशंकर प्रसाद
साकेत -मैथिलीशरण गुप्त
प्रिय प्रवास -अयोध्या सिंह उपाध्याय, हरि ओम
खंडकाव्य-खंडकाव्य की कथा की सबसे बड़ी विशेषता है, कि वह अपने आप में पूर्ण होती है ।इसमें पूरी जीवन की झांकी ना होकर जिंदगी के किसी एक पहल का वर्णन किया जाता है ।समस्त रचना एक ही छंद में बंधी होती है। सीमित कलेवर में भी यह पूर्ण होता है।
प्राचीन भारत के दो महाकाव्य
महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर है? महाकाव्य-
महाकाव्य में जीवन का सामग्र चित्रण होता है।
इसमें पात्रों की संख्या अधिक होती है।
इसमें अनेक रसों का वर्णन होता है ।
इसमें अनेक शब्दों का प्रयोग होता है।
इसमें कई सर्ग या खंड होते हैं ।
इसमें मू ल कथा के साथ अन्य प्रासंगिक कथाएं भी जुड़ी होती हैं I
प्रश्न कमांक - 21
Natak aur ekanki mein antar
नाटक और एकांकी में अंतर
नाटक
* नाटक में अनेक अंक होते हैं।
* इसमें पात्रों की संख्या अधिक होती है।
* नाटक में कथावस्तु की विकास प्रक्रिया की गति मंद होती है।
* नाटक में चरित्र का क्रमशः विकास दिखाया जाता है।
जयशंकर प्रसाद- चंद्रगुप्त, ध्रुवस्वामिनी, स्कंद गुप्त, अजातशत्रु
जगदीश चंद्र माथुर-कोणार्क
एकांकी
👉 एकांकी में एक अंक होता है।
*इस पात्रों की संख्या सीमित होती है।
*एकांकी में कथानक पर आराम से ही चरम लक्ष्य की ओर द्रुतगति से बढ़ता है
*एकांकी में चरित तत्काल प्रगट हो जाता है।
रामकुमार वर्मा -दीपदान पृथ्वीराज की आंखें ।
जयशंकर प्रसाद- एक घूंट।
भाषा और विभाषा में अंतर |bhasha aur bhi bhasha mein antar|class 12th Hindi |विशेषताएं
भाषा और विभाषा मैं अंतर |
दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाली है।दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको भाषा और विभाषा में अंतर बताया है। यह अंतर कई बार क्लास 12th में पूछा जा चुका है। दोस्तों बिल्कुल मैंने आपको आसान भाषा में बताया है। भाषा और विभाषा में अंतर स्पष्ट कीजिए। सरल भाषा में अंतर लिखने काा तरीक। Class 12 Hindi.
भाषा
भाषा बोली का पूर्ण विकसित रूप है ।
भाषा में प्रचुर साहित्य पाया जाता है ।
भाषा व्यापक क्षेत्र में प्रचलित होती है ।
विभाषा
भाषा बोली का अद्ध विकसित रूप है ।
विभाषा में कम साहित्य पाया जाता है।
विभाषा प्रांत विशेष तक ही सीमित रह जाती है ।
Que.भाषा की परिभाषा देते हुए कार्य और लक्षण लिखिए ।
परिभाषा- भाषा ध्वनियों का वह समूह है जिसके द्वारा हम अपने विचारों का आदान प्रदान करते हैं।
भाषा के कार्य- 1-संसूचन
2-उद् बोधन
3-रसा स्वादन
4- चिन्तन
भाषा की विशेषताएं-
1-भाषा परंपरागत एवं सामाजिक वस्तु है।
2-भाषा अर्जित संपत्ति है।
3-भाषा चिरपरिवर्तनशील है
4-भाषा का कोई अंतिम स्वरूप नहीं है ।
1️⃣ भाषा बोली का पूर्ण विकसित रूप है ।
विभाषा बोली का अर्ध विकसित रूप है
2️⃣ भाषा में प्रचुर साहित्य पाया जाता है ।
विभाषा में कम साहित्य पाया जाता है
3️⃣ भाषा का क्षेत्र विस्तृत होता है ।
विभाषा का क्षेत्र सीमित रहता है
4️⃣ भाषा के उदाहरण हिंदी उर्दू भाषा के उदाहरण अवधी ब्रज