dispaly

Mp Board Class 12 Physics Important Question 2023

Mp Board Class 12 Physics Important Question 2023



NCERT class 12 sample paper 2023, NCERT class 12th model question paper 2023,



New Blueprint के आधार पर 2023 बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न ।

Download प्रश्न बैंक 

 Password pdf open-Skteach

इकाई 1,2,3 -4 चैप्टर     21 नंबर पक्के 


1-वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र ।

2-स्थिर वैद्युत विभव तथा धारिता ।

3-विद्युत धारा

4-गतिमान आवेश और चुम्कत्व


3 अंक के महत्वपूर्ण प्रश्न।

3 अंक- दो प्रश्न आएंगे 



Que.1- ध्रुवीय परावैद्युत तथा अध्रुवीय परावैद्युत क्या है ?


Que.2- एकांक आवेश के लिए कूलाम के व्युत्क्रम वर्ग के नियम को लिखिए।


Que.3- सेल क्या है? प्राथमिक सेल एवं द्वितीयक सेल में अंतर लिखो|


Que.4- सम विभव पृष्ठ क्या है इसके गुण लिखिए ।


Que.5 विद्युत बल रेखाएं क्या है? इनके गुण लिखिए।


Que.6- प्रतिरोधों का समांतर क्रम संयोजन समझाइए।


Que 7- किसी चालक का विवाह किन किन कारकों पर निर्भर करता है ।


Que 8- किरचॉफ के नियम लिखिए।


Que.9-आवेश घनत्व कितने प्रकार का होता है। समझाइए


Que.10- सिद्ध करो कि किसी गोलीय चालक की धारिता उसकी त्रिज्या के समानुपाती होती है ।


Que.11-विभवमापी और वोल्टमीटर में अंतर लिखिए।


que.12-अनुगमन वेग एवं धारा घनत्व को समझाइए। एवं अनुगमन वेग और धारा घनत्व में संबंध स्थापित कीजिए।


Sample paper 2021

Subjects 

CHEMISTRY semple paper 2020

Click

English Sample paper 2020

click

Physics Sample paper 2020

Click

Math  Sample paper 2020

Click

Bio Sample paper 2020

Click


Que.13- विद्युत धारा और तथा अनुगमन वेग में संबंध स्थापित कीजिए ।


Que.15 प्रतिरोध और विशिष्ट प्रतिरोध में अंतर लिखिए । 


Que.16 सिद्ध कीजिए कि एक तार को खींचकर इसकी लंबाई को दोगुना करने पर प्रतिरोध 4 गुना हो जाता है ।


Que  17 -विभवमापी  की सहायता से किसी सेल का आंतरिक प्रतिरोध ज्ञात करने की विधि का वर्णन निम्न बिंदुओं के आधार पर कीजिए ।


  1. चित्र

  2. सूत्र की स्थापना

  3. प्रेक्षण सारणी

  4. सावधानियां I


Sample paper 2020

Subjects 

CHEMISTRY semple paper 2020

Click

English Sample paper 2020

click

Physics Sample paper 2020

Click

Math  Sample paper 2020

Click

Bio Sample paper 2020

Click


Que 18- विद्युत वाहक बल तथा विभवांतर में अंतर स्पष्ट कीजिए।


Que 19- अतिचालकता क्या है ? इसके उपयोग लिखो


Que.-20 व्हीटस्टोन सेतु का सिद्धांत समझाइए |


Que.21-कूलाम के नियम की तीन शर्ते लिखिए।


Que.22-संधारित्रो का समांतर क्रम एवं श्रेणी क्रम समझाइए |


Que.23-प्रतिरोध क्या है ? यह किन किन कारकों पर निर्भर करता है ।


Que.24-विद्युत वाहक बल E ,विभांतर V , बाह्य प्रतिरोध R तथा आंतरिक प्रतिरोध r मैं संबंध स्थापित कीजिए ।


Que.25-थर्मिस्टर  किसे कहते हैं ?इसके उपयोग लिखिए |


Que.26-निम्न नियमों पर टिप्पणी लिखिए '


  1. एंपीयर का तैरने का नियम

  2. मैक्सवेल का कॉर्क -स्कू नियम

  3. दाएं हाथ की हथेली का नियम 


Most important numerical 


#1- 64000 किलोमीटर त्रिज्या वाले गोलीय चालक की धारिता म्यू फैरड में ज्ञात करो ।


#2-  यदि वोल्टमीटर का प्रतिरोध 120 ओम है इसे 9 वोल्ट तथा 15 ओम आंतरिक प्रतिरोध वाली बैटरी से जोड़ दिया जाता है तब वोल्टमीटर का पाठ्‌याक ज्ञात करो ।


#3- एक कूलाम आवेश से में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ज्ञात करो ।


#4-  एक विद्युत सेल का खुले परिपथ में विभांतर 6 वोल्ट है ।इससे धारा 2 एंपियर लेने पर इसका प्रतिरोध 4 वोल्ट रह जाता है ।सेल का आंतरिक प्रतिरोध ज्ञात कीजिए


#5-  एक बैटरी केसरी को 9 ओम के प्रतिरोध से जोड़ने पर इसका विवांता 40 वोल्ट से 80 वोल्ट रह जाता है तब आंतरिक प्रतिरोध की गणना करो 



समझ परख के आधार पर प्रश्न उत्तर


#1-  फ्यूज तार किस पदार्थ का बना होता है तथा क्यों ? इसकी धारा रेटिंग किस पर निर्भर करती है ।


#2-  हवाई जहाज के टायर को रवण के बजाय सुचालक बनाते हैं क्यों ? .


#3-   सूखे बालों पर कंगी करने पर कंगी में कागज के छोटे-छोटे टुकड़ों को अपनी ओर आकर्षित करने का गुण आ जाता है क्यों ? यदि बाल गीले हो तब क्या होगा ? 


#4-  फ्यूज तार किस पदार्थ का बना होता है तथा क्यों ? इसकी धारा रेटिंग किस पर निर्भर करती है ।



#5-  ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने वाली गाड़ियों से धात्विक जंजीरे जमीन को छूती हुई लटकती रहती है Iक्यों ?



#6-  यदि आप कार से जा रहे हैं और अचानक बिजली गिर जाए तो आप क्या करेंगे ?

Ans -



Pdf Download



सेंपल पेपर 2021 सेट - 3

भौतिक शास्त्र

कक्षा - 12वी

समय - 3घंटा   पूर्णांक - 70


 प्रश्न 1 - रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए


1 -आवेश का विमीय सूत्र …...है ।

2 -धारिता का विमीय सूत्र …..है ।

3 -मीटर सेतु …… के सिद्धांत पर कार्य करता है ।

4 -धारावाही परिनालिका की ……. भांति व्यवहार करती है ।

5 - एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध ……….होता है ।


प्रश्न 2 - सही जोड़ी बनाइये ।



1 -भंवर धाराएं - विद्युत चुंबकीय प्रेरण 

2 -दृश्य प्रकाश किरणों की तरंग धैर्य की को टी -मैक्स वेल

3 -डायनेमो -फोको धाराएं

4- विद्युत चुंबकीय तरंगें - 10 - 6 m

5-प्रकाश का कणिका सिद्धांत -न्यूटन




प्रश्न 3 - सही विकल्प चुनकर लिखिए ।


1-एक श्रोत से ऊर्जा निम्न रूप से निकलती है ।

परमाणु

फोटोन

इलेक्ट्रॉन

न्यूट्रॉन


2 -परमाणु होता है -

धनावेशित

ऋणवेशित

अनावेशित

निश्चित नही 


3 -रदरफोर्ड परमाणु मॉडल के अनुसार परमाणु के अंदर इलेक्ट्रॉन -

स्थिर होते हैं 

केन्द्रीकृत  होते हैं

परिक्रमा करते है 

इनमें से कोई नही 


4 - प्रकाश उत्सर्जक डायोड बनाया जाता है -

सिलिकॉन से

जर्मेनियम से

कार्बन से 

गैलियम - असिनाइड से |

5 - n -प्रकार की अद्धिचालक में पाए जाते हैं -

अधिसंख्यक  इलेक्ट्रॉन

अधिसंख्यक विव र

समान संख्या

अल्प संख्यक इलेक्टॉन



5 - एक शब्द से एक वाक्य में उत्तर लिखिए -


 1-,मूल आवेश का मान कितना होता है ?

2 - विद्युत चुंबक किस पदार्थ के बनाए जाते हैं ।

3 - स्वप्रेरक का मात्रक क्या है ।

4 - दृश्य तरंगों का तरंग दैर्ध्य परास लिखिए ।

5 - ट्रांसड्यूसर किसे कहते है। 

6 - धातुओं के लिए उर्जा अंतराल का मान बताइए |






प्रश्न 6 - विषय पर आधारित प्रश्न ( 75 - 100 शब्द )


1-विद्युत क्षेत्र की तीव्रता को परिभाषित कीजिए इसका मात्रक लिखिए ।

2 -संभव पृष्ठ से आप क्या समझते हैं ? इसके गुण लिखिए ।

3 -विशिष्ट प्रतिरोध का प्रतिरोधकता की परिभाषा लिखिए उसका विमीय सूत्र  तथा मात्रक बताइए |

4 -अमीटर और वोल्टमीटर में अंतर लिखिए ।

5 -विद्युत चुंबकीय प्रेरण किसे कहते हैं ?फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण के नियम लिखिए तथा प्रेरित विद्युत वाहक बल के लिए सूत्र स्थापित कीजिए ।

6 -ट्रांसफर में किन किन कारणों से उर्जा क्षय होता है ।

7 -विद्युत चुंबकीय तरंगों के स्वरूपों का वर्णन कीजिए ।

8 - डी ब्रोग्ली का तरंग समीकरण व्युत्पन्न कीजिए ।

9 -लॉजिक गेट किसे कहते हैं ?यह कितने प्रकार के होते हैं समझाइए |




प्रश्न 7 - विश्लेषणात्मक  प्रश्न ( 120- 150  शब्द )


1 - N O R गेट्स A N D गेट कैसे प्राप्त करते हैं ।


2 -प्रकाश विद्युत प्रभाव क्या है ? आस्स्टीन द्वारा इसकी व्याख्या किस प्रकार की गई ।


3 -बूस्टर का नियम क्या है ?सिद्ध कीजिए कि ध्रवण कोण पर आपतित होने पर परावर्तित किरणे  तथा अपरिवर्तित करने परस्पर लंबवत होती है ।


4 -ट्रांसफार्मर का वर्णन निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर कीजिए /

सिद्धांत

ट्रांसफार्मर के प्रकार एवं  चित्र रेखा चित्र

ट्रांसफार्मर में ऊर्जा क्षय



5 -बायो सेवर्ट नियम द्वारा किसी धारावाहिक व्रत की कुंडली के अक्ष पर स्थित किसी बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता हेतु व्यंजक ज्ञात कीजिए ।


6 -मीटर सेतु की सहायता से अज्ञात प्रतिरोध ज्ञात करने की विधि का वर्णन निम्नलिखित सीटों के आधार पर कीजिए ।

उपकरण का नामांकित चित्र .

सूत्र की स्थापना

सावधानियां



7 -सिद्ध कीजिए कि वैद्युत द्विध्रुव की अनुप्रस्थ ( निरक्षीय )स्थिति में किसी बिंदु पर विभव का मान शम्प होता है ।


8 -वायु में एक दूसरे से 30 सेंटीमीटर दूरी पर रखे दो छोटे आवश्यक गुणों को क्रम सा 2 ×10-7C तथा 3×10-7C आवेश है । उनके बीच कितना बल है ।


9 -गॉस प्रमेय लिखिए तथा इसकी सहायता से कूलाम के विक्रम भरे के नियम को निगमित कीजिए ।



और नया पुराने

in feeds add

Hot post