dispaly

CBSE Board Exam: एक से 15 जुलाई के बीच होंगे 10वीं-12वीं के बचे एग्जाम

CBSE Board Exam: एक से 15 जुलाई के बीच होंगे 10वीं-12वीं के बचे एग्जाम


लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं CBSE Board के छात्रों के लिए यह इंतजार अब खत्म हो चुका है दोस्तों आप का नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जो भी आपके पेपर बचे हुए हैं उनका नया टाइम टेबल जारी हो गया है। 10वीं और 12वीं के एग्जाम 1 से 15 जुलाई के बीच में होंगे।
देश में कोरोनावायरस के ऊपर से सीबीएसई बोर्ड के पेपरों को रद्द किया गया। इसी के चलते संपूर्ण देश में लॉक डाउन
किया गया है। यह लॉक डाउन 17 मई तक चलेगा। इसी बीच मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि सीबीएसई बोर्ड का नया टाइम टेबल जारी कर दिया।

CBSE board time table download link
CBSE board time table 2020


लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।
@HRDMinistry @PIB_India @DDNewslive https://t.co/NVexiKgVA1


देखें एमएचआरडी मंत्री का ट्वीट
for more update click here  cbse news today class 10  cbse latest circulars  cbse news class 12  cbse latest news for class 10 2020  cbse latest news 2020  cbse latest news about 10th result  cbse website  cbse news class 12 2020

लॉक डाउन के कारण अब 83 नहीं सिर्फ 29 सब्जेक्ट के  ही पेपर होंगे।
  1. केवल उन्हीं  विषय के पेपर होंगे जो अगली क्लास में जाने के लिए जरूरी है ।
CBSE board exam 2020 time table

सीबीएसई ने यह स्पष्ट पहली कर दिया था कि दसवीं बोर्ड के बच्ची हुई एग्जाम स्विफ्ट दिल्ली के उत्तर पर्वी जिले में होंगे और बाकी सीबीएसई 12वीं के 29 मुख्य विषयों की परीक्षा ही कराई जाएगी । इंडिया टुडे से खास बातचीत में सीबीएसई सेकेंडरी अनुराग त्रिपाठी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि सीबीएसई बोर्ड सेवाएं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कहीं भी दसवीं की परीक्षा नहीं लेगा सचिव ने कहा था कि अभी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं में केवल एक से दो परीक्षाएं शेष है। इसके लिए हम पहले से ही लिए गए एग्जाम का इंटरनल एसेसमेंट करेंगे जिसमें हम बचे हुए एग्जाम के लिसब्जेक्ट 12वीं

10वीं के छात्रों के लिए यह सूचना


दसवीं क्लास के स्टूडेंट को अब बचे हुए एग्जाम नहीं देने होंगे सिर्फ पूर्वी दिल्ली के दंगों से प्रभावित स्टूडेंट्स को दसवीं के एग्जाम देने होंगे एमएचआरडी ने सीबीआई को आदेश दिया है कि वे 10वीं और 12वीं की सिर्फ मेन एग्जाम के लिए दोबारा से परीक्षा आयोजित कराए जो स्टूडेंट को प्रमोट करने और उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण होते हैं मैन सब्जेक्ट के अलावा दूसरी सब्जेक्ट के लिए एग्जाम नहीं होगा .
12th क्लास मैथ सब्जेक्ट की होंगी पेपर।

पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों में 12वीं क्लास के लिए अंग्रेजी इलेक्टिव एंड अंग्रेजी इलेक्ट्रो सी इंग्लिश को गणित इकोनॉमिक्स बायलॉजी राजनीति विज्ञान इतिहास फिजिक्स अकाउंट और केमिस्ट्री की परीक्षा आयोजित की जाएंगी जबकि देश में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं बिजनेस स्टडी भूगोल हिंदी होम साइंस सोशियोलॉजी कंप्यूटर साइंस पुराना कंप्यूटर साइंस नया के लिए आयोजित होंगी

और नया पुराने

in feeds add

Hot post