dispaly

CBSE 10th and 12th latest update 2020

CBSE 10th and 12th latest update 2020 मानव संसाधन मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला जानिए 10 बड़ी बातें

सीबीएसई भी करेगा सबको पास जाने पूरी खबर क्या है

CBSE 9th and 12th latest update 2020
CBSE board 2020


सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में केवल 29 मुख्य विषयों के लिए ही आयोजित करेगा।यह परीक्षाएं प्रोन्नति और उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण होते हैं जानिए बोर्ड एग्जाम से जुड़ी 10 बातें।





नई दिल्ली ‌‌‌:CBSE Board Exam: देश कोरोनावायरस महामारी के कारण देेश में परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। दोस्तोंं आप सभी को बता दें कि कोरोना वायरस से के चलते कक्षा 1 सेेे लेकर कक्षा 8 स्टूडेंट को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही साथ ही कक्षा 10वीं और 12वींं की परीक्षाएं केवल 29 मुख्य विषयों के लिए आयोजित करेेगा । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के निर्देश के बाद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE board ने पहली से 8वी तक की सभी छात्रर छात्राओं को अगली कक्षा  में प्रवेश देने का फैसला किया है।जिन स्कूलों में कोरोनाावायरस की वजह से स्कूल बंद हो गए हैं। या फिर जिन स्कूलों में कुुुुछ पेपर हो गए ।

 उन स्कूलोंं में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की सभी स्टूडेंट को पास कर दिया जाएगा। जबकि नवी और ग्यारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स को इंटरनल स्कूल असेसमेंट के लिए प्रमोट किया जाएगा।  आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 1931 मार्च के बीच होना था लेकिन कोरोनावायरस की वजह सेेे उसे टाल दिया गया है।


CBSE 10th and 12th latest update 2020 .


10वीं के छात्रों के लिए यह सूचना


दसवीं क्लास के स्टूडेंट को अब बचे हुए एग्जाम नहीं देने होंगे सिर्फ पूर्वी दिल्ली के दंगों से प्रभावित स्टूडेंट्स को दसवीं के एग्जाम देने होंगे एमएचआरडी ने सीबीआई को आदेश दिया है कि वे 10वीं और 12वीं की सिर्फ मेन एग्जाम के लिए दोबारा से परीक्षा आयोजित कराए जो स्टूडेंट को प्रमोट करने और उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण होते हैं मैन सब्जेक्ट के अलावा दूसरी सब्जेक्ट के लिए आप द्वारा एग्जाम नहीं होगा



इन सब के सब्जेक्ट की होंगे एग्जाम 

पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में कक्षा दसवीं की परीक्षा में हिंदी कोर्स ए ,हिंदी कोर्स बी ,इंग्लिश कम्युनिकेशन ,इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर ,साइंस और सोशल साइंस विषयों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी

12th क्लास मैथ सब्जेक्ट की होंगी पेपर।

पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों में 12वीं क्लास के लिए अंग्रेजी इलेक्टिव एंड अंग्रेजी इलेक्ट्रो सी इंग्लिश को गणित इकोनॉमिक्स बायलॉजी राजनीति विज्ञान इतिहास फिजिक्स अकाउंट और केमिस्ट्री की परीक्षा आयोजित की जाएंगी जबकि देश में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं बिजनेस स्टडी भूगोल हिंदी होम साइंस सोशियोलॉजी कंप्यूटर साइंस पुराना कंप्यूटर साइंस नया के लिए आयोजित होंगी
और नया पुराने

in feeds add

Hot post