Top 100 MP TET Varg 3 Science Botany Questions|Science Practice Set
MP TET Varg 3 Science – Botany (वनस्पति विज्ञान) के 100 MCQ प्रश्न (Options + Answer सहित) दूँगा।ये सभी प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा (Varg 3) के लेवल के होंगे
परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बिंदु:
Monocot पत्तियाँ → स्टोमेटा दोनों सतहों पर।
Dicot पत्तियाँ → स्टोमेटा ज़्यादातर निचली सतह पर।
Stomata के कार्य → वाष्पोत्सर्जन + गैसों का आदान-प्रदान।
Guard cells का आकार → Monocot (Dumbbell), Dicot (Kidney)।
1. Prop Root → बरगद (Banyan)
2. Stilt Root → मक्का (Maize), गन्ना (Sugarcane)
3. Climbing Root → पान (Betel), मनी प्लांट (Money Plant)
4. सभी का मुख्य कार्य → Mechanical Support (यांत्रिक सहारा)
सरल पत्ती – केला, पीपल, आम।
2. संयुक्त पत्ती – आंवला, अशोक, इमली।
3. Parallel venation → Monocot (गेहूँ, केला)।
4. Reticulate venation → Dicot (आम, पीपल)।
प्रकाश संश्लेषण व पोषण
Q1. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में कौन-सी गैस अवशोषित होती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
👉 उत्तर: (b) कार्बन डाइऑक्साइड
Q2. पौधों में भोजन का निर्माण कहाँ होता है?
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ती
(d) फूल
👉 उत्तर: (c) पत्ती
Q3. पौधों में भोजन का संवहन किसके द्वारा होता है?
(a) जाइलम
(b) फ्लोएम
(c) कॉर्टेक्स
(d) पिथ
👉 उत्तर: (b) फ्लोएम
Q4. जल एवं खनिज का परिवहन कौन करता है?
(a) फ्लोएम
(b) जाइलम
(c) एपिडर्मिस
(d) एंडोडर्मिस
👉 उत्तर: (b) जाइलम
Q5. क्लोरोफिल पौधों को कौन-सा रंग देता है?
(a) लाल
(b) हरा
(c) पीला
(d) नीला
👉 उत्तर: (b) हरा
Q6. प्रकाश संश्लेषण की दर पर सबसे अधिक प्रभाव किसका होता है?
(a) प्रकाश
(b) तापमान
(c) जल
(d) उपर्युक्त सभी
👉 उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
Q7. प्रकाश संश्लेषण के उपउत्पाद क्या हैं?
(a) CO₂ और ग्लूकोज
(b) ऑक्सीजन और ग्लूकोज
(c) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन और स्टार्च
👉 उत्तर: (b) ऑक्सीजन और ग्लूकोज
Q8. पत्तियों पर छोटे छिद्र जिन्हें गैसों का आदान-प्रदान होता है, क्या कहलाते हैं?
(a) रंध्र
(b) वाहिका
(c) क्लोरोप्लास्ट
(d) मेरिस्टेम
👉 उत्तर: (a) रंध्र
Q9. पौधों में वाष्पोत्सर्जन मुख्यतः कहाँ से होता है?
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ती
(d) बीज
👉 उत्तर: (c) पत्ती
Q10. सूर्य की ऊर्जा किस रूप में संग्रहित होती है?
(a) ऊष्मा
(b) रासायनिक ऊर्जा (ग्लूकोज में)
(c) गतिज ऊर्जा
(d) यांत्रिक ऊर्जा
👉 उत्तर: (b) रासायनिक ऊर्जा
Q11. द्विबीजपत्री बीज में कितने बीजपत्र होते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
👉 उत्तर: (b) 2
Q12. एकबीजपत्री का उदाहरण कौन है?
(a) मटर
(b) मक्का
(c) सरसों
(d) मूँगफली
👉 उत्तर: (b) मक्का
Q13. बीज का बाहरी आवरण क्या कहलाता है?
(a) एंडोस्पर्म
(b) बीजावरण
(c) प्लम्यूल
(d) रेडिकल
👉 उत्तर: (b) बीजावरण
Q14. अंकुरण के लिए सबसे आवश्यक तत्व है –
(a) प्रकाश
(b) जल
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) पोटैशियम
👉 उत्तर: (b) जल
Q15. बीज का कौन सा भाग जड़ बनाता है?
(a) प्लम्यूल
(b) रेडिकल
(c) बीजपत्र
(d) एंडोस्पर्म
👉 उत्तर: (b) रेडिकल
Q16. बीज का कौन सा भाग तना बनाता है?
(a) रेडिकल
(b) प्लम्यूल
(c) बीजावरण
(d) एण्डोस्पर्म
👉 उत्तर: (b) प्लम्यूल
Q17. बीज का पोषण भाग क्या कहलाता है?
(a) एंडोस्पर्म
(b) रेडिकल
(c) पेरिकार्प
(d) कोटिलेडन
👉 उत्तर: (a) एंडोस्पर्म
Q18. बीज में भ्रूण के पहले पत्ते क्या कहलाते हैं?
(a) पेरिकार्प
(b) बीजपत्र
(c) एंडोस्पर्म
(d) रेडिकल
👉 उत्तर: (b) बीजपत्र
Q19. मटर किस प्रकार का बीज है?
(a) एकबीजपत्री
(b) द्विबीजपत्री
(c) नग्नबीजी
(d) शैवाल
👉 उत्तर: (b) द्विबीजपत्री
Q20. गेहूँ किस प्रकार का बीज है?
(a) एकबीजपत्री
(b) द्विबीजपत्री
(c) शैवाल
(d) काई
👉 उत्तर: (a) एकबीजपत्री
पौधों का वर्गीकरण
Q21. सबसे आदिम पादप समूह है –
(a) ऐल्गी
(b) ब्रायोफाइटा
(c) जिम्नोस्पर्म
(d) एंजियोस्पर्म
👉 उत्तर: (a) ऐल्गी
Q22. काई (Moss) किस समूह में आती है?
(a) ऐल्गी
(b) ब्रायोफाइटा
(c) टेरिडोफाइटा
(d) जिम्नोस्पर्म
👉 उत्तर: (b) ब्रायोफाइटा
Q23. फर्न (Fern) किस समूह का पौधा है?
(a) ऐल्गी
(b) ब्रायोफाइटा
(c) टेरिडोफाइटा
(d) एंजियोस्पर्म
👉 उत्तर: (c) टेरिडोफाइटा
Q24. नंगी बीजों वाले पौधे कहलाते हैं –
(a) ऐल्गी
(b) जिम्नोस्पर्म
(c) एंजियोस्पर्म
(d) ब्रायोफाइटा
👉 उत्तर: (b) जिम्नोस्पर्म
Q25. बंद बीजों वाले पौधे कहलाते हैं –
(a) ब्रायोफाइटा
(b) टेरिडोफाइटा
(c) एंजियोस्पर्म
(d) जिम्नोस्पर्म
👉 उत्तर: (c) एंजियोस्पर्म
Q26. पाइन वृक्ष किस समूह में आता है?
(a) ब्रायोफाइटा
(b) जिम्नोस्पर्म
(c) एंजियोस्पर्म
(d) ऐल्गी
👉 उत्तर: (b) जिम्नोस्पर्म
Q27. सरसों किस समूह में आती है?
(a) ऐल्गी
(b) ब्रायोफाइटा
(c) एंजियोस्पर्म
(d) जिम्नोस्पर्म
👉 उत्तर: (c) एंजियोस्पर्म
Q28. शैवाल में कौन सा वर्णक पाया जाता है?
(a) क्लोरोफिल
(b) कैरोटिन
(c) ज़ैंथोफिल
(d) फ्लेवोनॉइड
👉 उत्तर: (a) क्लोरोफिल
Q29. ब्रायोफाइटा को क्या कहा जाता है?
(a) जल पौधे
(b) उभयचर पौधे
(c) स्थलीय पौधे
(d) स्थायी पौधे
👉 उत्तर: (b) उभयचर पौधे
Q30. टेरिडोफाइटा में बीज पाए जाते हैं या नहीं?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) आंशिक रूप से
(d) कभी-कभी
👉 उत्तर: (b) नहीं
पौधों की शारीरिक क्रियाएँ
Q31. पौधों में श्वसन किससे होता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
👉 उत्तर: (a) ऑक्सीजन
Q32. पत्तियों में वाष्पोत्सर्जन किससे होता है?
(a) रंध्र
(b) जाइलम
(c) फ्लोएम
(d) एंडोडर्मिस
👉 उत्तर: (a) रंध्र
Q33. पौधों में भोजन किस रूप में संग्रहित होता है?
(a) ग्लूकोज
(b) स्टार्च
(c) सुक्रोज
(d) प्रोटीन
👉 उत्तर: (b) स्टार्च
Q34. पौधे का ‘रसोईघर’ किसे कहते हैं?
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ती
(d) फूल
👉 उत्तर: (c) पत्ती
Q35. श्वसन की प्रक्रिया कहाँ होती है?
(a) माइटोकॉन्ड्रिया
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) नाभिक
(d) एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम
👉 उत्तर: (a) माइटोकॉन्ड्रिया
Q36. पौधे में पानी की कमी किस प्रक्रिया से होती है?
(a) परासरण
(b) वाष्पोत्सर्जन
(c) श्वसन
(d) प्रकाश संश्लेषण
👉 उत्तर: (b) वाष्पोत्सर्जन
Q37. पौधे किस प्रक्रिया से ऑक्सीजन छोड़ते हैं?
(a) प्रकाश संश्लेषण
(b) श्वसन
(c) परासरण
(d) वाष्पोत्सर्जन
👉 उत्तर: (a) प्रकाश संश्लेषण
Q38. पत्तियों का हरा रंग किससे होता है?
(a) क्लोरोफिल
(b) कैरोटिन
(c) फ्लेवोनॉइड
(d) ज़ैंथोफिल
👉 उत्तर: (a) क्लोरोफिल
Q39. जल का ऊपर की ओर गमन क्या कहलाता है?
(a) परासरण
(b) आसंजन-आवेशन
(c) विसरण
(d) श्वसन
👉 उत्तर: (b) आसंजन-आवेशन
Q40. वाष्पोत्सर्जन से पौधे को क्या लाभ होता है?
(a) जल का अपव्यय
(b) तापमान नियंत्रित रखना
(c) भोजन निर्माण
(d) प्रजनन
👉 उत्तर: (b) तापमान नियंत्रित रखना
पौधों का प्रजनन
Q41. फूल का नर प्रजनन अंग है –
(a) पुंकेसर
(b) स्त्रीकेसर
(c) बीजाण्ड
(d) वर्तिकाग्र
👉 उत्तर: (a) पुंकेसर
Q42. फूल का मादा प्रजनन अंग है –
(a) पुंकेसर
(b) स्त्रीकेसर
(c) दल
(d) पुष्पदल
👉 उत्तर: (b) स्त्रीकेसर
Q43. परागकण कहाँ बनते हैं?
(a) परागकोष
(b) वर्तिकाग्र
(c) अंडाशय
(d) बीजाण्ड
👉 उत्तर: (a) परागकोष
Q44. बीजाण्ड किसमें स्थित होता है?
(a) वर्तिकाग्र
(b) अंडाशय
(c) दल
(d) परागकोष
👉 उत्तर: (b) अंडाशय
Q45. निषेचन की प्रक्रिया किसमें होती है?
(a) परागकोष
(b) बीजाण्ड
(c) वर्तिकाग्र
(d) दल
👉 उत्तर: (b) बीजाण्ड
Q46. परागण कितने प्रकार का होता है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
👉 उत्तर: (b) 2 (स्वपरागण और परपरागण)
Q47. फूल का सबसे आकर्षक भाग कौन सा है?
(a) दल
(b) पुष्पदल
(c) वर्तिकाग्र
(d) परागकोष
👉 उत्तर: (b) पुष्पदल
Q48. परागकण को अंडाशय तक कौन पहुँचाता है?
(a) जल
(b) वायु
(c) कीट
(d) उपर्युक्त सभी
👉 उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
Q49. निषेचन के बाद अंडाशय किसमें बदलता है?
(a) बीज
(b) फल
(c) पुष्प
(d) परागकण
👉 उत्तर: (b) फल
Q50. निषेचन के बाद बीजाण्ड किसमें बदलता है?
(a) फूल
(b) बीज
(c) पत्ती
(d) तना
👉 उत्तर: (b) बीज
समझ गया ✅
आपको पूरे 100 MCQs (Question + 4 Options + Answer) चाहिए।
मैंने पहले 50 MCQs पूरे कर दिए हैं। अब मैं Q51 से Q100 तक MCQs दे रहा हूँ।
---
🌱 MPTET Varg 3 – Botany 100 MCQs (Hindi with Answers)
(पिछले 1–50 पहले ही दिए जा चुके हैं, अब आगे 51–100 तक)
---
वनस्पति शरीर रचना व ऊतक
Q51. जाइलम का मुख्य कार्य क्या है?
(a) भोजन का संवहन
(b) जल एवं खनिज का संवहन
(c) प्रकाश संश्लेषण
(d) प्रजनन
👉 उत्तर: (b) जल एवं खनिज का संवहन
Q52. फ्लोएम का कार्य है –
(a) जल का संवहन
(b) भोजन का संवहन
(c) प्रकाश संश्लेषण
(d) श्वसन
👉 उत्तर: (b) भोजन का संवहन
Q53. कौन-सा ऊतक पौधों में वृद्धि करता है?
(a) स्थायी ऊतक
(b) मेरिस्टेम ऊतक
(c) जाइलम
(d) फ्लोएम
👉 उत्तर: (b) मेरिस्टेम ऊतक
Q54. जड़ों का मुख्य कार्य है –
(a) पत्तियाँ बनाना
(b) प्रकाश संश्लेषण करना
(c) पौधे को भूमि में स्थिर करना और जल अवशोषण
(d) बीज निर्माण
👉 उत्तर: (c) पौधे को भूमि में स्थिर करना और जल अवशोषण
Q55. तने का कार्य है –
(a) पौधे को भूमि में स्थिर करना
(b) भोजन का संग्रह करना
(c) पत्तियों और फूलों को सहारा देना
(d) केवल जल अवशोषण करना
👉 उत्तर: (c) पत्तियों और फूलों को सहारा देना
Q56. पत्तियों की शिराओं में कौन-सा ऊतक पाया जाता है?
(a) मेरिस्टेम
(b) फ्लोएम
(c) जाइलम और फ्लोएम
(d) कॉर्टेक्स
👉 उत्तर: (c) जाइलम और फ्लोएम
Q57. एपिडर्मिस का कार्य है –
(a) प्रकाश संश्लेषण
(b) सुरक्षा प्रदान करना
(c) भोजन बनाना
(d) प्रजनन
👉 उत्तर: (b) सुरक्षा प्रदान करना
Q58. पौधों की जड़ में जल अवशोषण किससे होता है?
(a) रंध्र
(b) जड़ रोम
(c) तना
(d) एंडोडर्मिस
👉 उत्तर: (b) जड़ रोम
Q59. काष्ठ (Wood) किस ऊतक से बना है?
(a) फ्लोएम
(b) जाइलम
(c) कॉर्टेक्स
(d) मेरिस्टेम
👉 उत्तर: (b) जाइलम
Q60. पौधों में सबसे कठोर ऊतक कौन सा है?
(a) कोलेंकाइमा
(b) स्क्लेरेंकाइमा
(c) फ्लोएम
(d) एपिडर्मिस
👉 उत्तर: (b) स्क्लेरेंकाइमा
---
पौधों का प्रजनन
Q61. फूल का कौन सा भाग परागकण बनाता है?
(a) वर्तिकाग्र
(b) अंडाशय
(c) परागकोष
(d) बीजाण्ड
👉 उत्तर: (c) परागकोष
Q62. फूल का कौन सा भाग बीजाण्ड रखता है?
(a) दलपुंज
(b) अंडाशय
(c) पुंकेसर
(d) बाह्यदल
👉 उत्तर: (b) अंडाशय
Q63. परागण की सहायता किससे होती है?
(a) वायु
(b) कीट
(c) जल
(d) उपर्युक्त सभी
👉 उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
Q64. परागकण से वर्तिकाग्र तक जाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(a) निषेचन
(b) परागण
(c) अंकुरण
(d) विसरण
👉 उत्तर: (b) परागण
Q65. स्वपरागण किसमें होता है?
(a) भिन्न पौधों में
(b) एक ही फूल/पौधे में
(c) केवल कीट द्वारा
(d) केवल वायु द्वारा
👉 उत्तर: (b) एक ही फूल/पौधे में
Q66. परपरागण का लाभ है –
(a) आनुवंशिक विविधता
(b) पौधा जल्दी बढ़ना
(c) बीज का बड़ा होना
(d) जल की कमी
👉 उत्तर: (a) आनुवंशिक विविधता
Q67. निषेचन के बाद अंडाशय किसमें बदल जाता है?
(a) बीज
(b) फल
(c) पुष्पदल
(d) बीजपत्र
👉 उत्तर: (b) फल
Q68. निषेचन के बाद बीजाण्ड किसमें बदल जाता है?
(a) फल
(b) बीज
(c) पत्ता
(d) पुष्पदल
👉 उत्तर: (b) बीज
Q69. फूल का रंग और सुगंध किसके कारण होती है?
(a) पुंकेसर
(b) पुष्पदल
(c) जाइलम
(d) फ्लोएम
👉 उत्तर: (b) पुष्पदल
Q70. फूल के आधार पर पौधों को कितने वर्गों में बाँटा जाता है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
👉 उत्तर: (a) 2 (पूर्ण एवं अपूर्ण फूल)
---
पौधों का श्वसन और वृद्धि
Q71. पौधों में श्वसन कहाँ होता है?
(a) माइटोकॉन्ड्रिया
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) रंध्र
(d) वर्तिकाग्र
👉 उत्तर: (a) माइटोकॉन्ड्रिया
Q72. श्वसन का अंतिम उत्पाद क्या है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड, जल और ऊर्जा
(b) ऑक्सीजन और जल
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड और ऊर्जा
(d) केवल ग्लूकोज
👉 उत्तर: (a) कार्बन डाइऑक्साइड, जल और ऊर्जा
Q73. पौधों में ऊर्जा किस रूप में संग्रहित होती है?
(a) प्रोटीन
(b) स्टार्च
(c) ग्लूकोज
(d) वसा
👉 उत्तर: (b) स्टार्च
Q74. पौधों में सर्वाधिक श्वसन किस भाग में होता है?
(a) पत्ती
(b) जड़
(c) फूल
(d) बीज
👉 उत्तर: (d) बीज (अंकुरित होते समय)
Q75. पौधे की लंबाई में वृद्धि किस ऊतक से होती है?
(a) पार्श्व मेरिस्टेम
(b) शीर्ष मेरिस्टेम
(c) स्क्लेरेंकाइमा
(d) फ्लोएम
👉 उत्तर: (b) शीर्ष मेरिस्टेम
Q76. जड़ों की वृद्धि कहाँ होती है?
(a) रंध्र में
(b) शीर्ष मेरिस्टेम में
(c) कॉर्टेक्स में
(d) पर्णहरितक में
👉 उत्तर: (b) शीर्ष मेरिस्टेम में
Q77. मोटाई में वृद्धि किससे होती है?
(a) शीर्ष मेरिस्टेम
(b) पार्श्व मेरिस्टेम
(c) फ्लोएम
(d) एंडोडर्मिस
👉 उत्तर: (b) पार्श्व मेरिस्टेम
Q78. कौन-सा हार्मोन पौधे की लंबाई बढ़ाता है?
(a) साइटोकाइनिन
(b) ऑक्सिन
(c) एथिलीन
(d) एब्सिसिक अम्ल
👉 उत्तर: (b) ऑक्सिन
Q79. फलों के पकने में कौन-सा हार्मोन सहायक है?
(a) ऑक्सिन
(b) एथिलीन
(c) साइटोकाइनिन
(d) एब्सिसिक अम्ल
👉 उत्तर: (b) एथिलीन
Q80. बीजों के सुप्तावस्था (Dormancy) को कौन समाप्त करता है?
(a) ऑक्सिन
(b) साइटोकाइनिन
(c) जिबरेलिन
(d) एथिलीन
👉 उत्तर: (c) जिबरेलिन
---
पौधों का पारिस्थितिकी महत्व
Q81. नाइट्रोजन स्थिरीकरण किसके द्वारा होता है?
(a) नील-हरित शैवाल
(b) जीवाणु (Rhizobium)
(c) फफूँद
(d) काई
👉 उत्तर: (b) जीवाणु (Rhizobium)
Q82. मटर किस प्रकार का पौधा है?
(a) एकबीजपत्री
(b) द्विबीजपत्री
(c) जिम्नोस्पर्म
(d) शैवाल
👉 उत्तर: (b) द्विबीजपत्री
Q83. कौन सा पौधा वायुमंडलीय प्रदूषण का सूचक है?
(a) फर्न
(b) लाइकेन
(c) काई
(d) सरसों
👉 उत्तर: (b) लाइकेन
Q84. रेगिस्तानी पौधों को क्या कहते हैं?
(a) मेसोफाइट
(b) हाइड्रोफाइट
(c) ज़ेरोफाइट
(d) एपिफाइट
👉 उत्तर: (c) ज़ेरोफाइट
Q85. जल में उगने वाले पौधों को क्या कहते हैं?
(a) ज़ेरोफाइट
(b) हाइड्रोफाइट
(c) मेसोफाइट
(d) हैलॉफाइट
👉 उत्तर: (b) हाइड्रोफाइट
Q86. सामान्य भूमि पर उगने वाले पौधों को क्या कहते हैं?
(a) ज़ेरोफाइट
(b) हाइड्रोफाइट
(c) मेसोफाइट
(d) एपिफाइट
👉 उत्तर: (c) मेसोफाइट
Q87. पौधे में जल की कमी के लक्षण क्या कहलाते हैं?
(a) प्रकाश संश्लेषण
(b) मुरझाना
(c) सुप्तावस्था
(d) परागण
👉 उत्तर: (b) मुरझाना
Q88. पौधों में वाष्पोत्सर्जन कब अधिक होता है?
(a) रात में
(b) दिन में
(c) सर्दियों में
(d) अंधेरे में
👉 उत्तर: (b) दिन में
Q89. जड़ से पानी का ऊपर की ओर गमन किस बल से होता है?
(a) गुरुत्वाकर्षण बल
(b) जड़ दबाव और वाष्पोत्सर्जन खिंचाव
(c) परासरण
(d) प्रकाश
👉 उत्तर: (b) जड़ दबाव और वाष्पोत्सर्जन खिंचाव
Q90. पौधों में पानी की कमी किस हार्मोन से नियंत्रित होती है?
(a) साइटोकाइनिन
(b) एब्सिसिक अम्ल
(c) जिबरेलिन
(d) एथिलीन
👉 उत्तर: (b) एब्सिसिक अम्ल
---
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न
Q91. प्रकाश संश्लेषण में सबसे पहले खोज किसने की?
(a) प्रीस्टले
(b) डार्विन
(c) मेंडल
(d) हक्सले
👉 उत्तर: (a) प्रीस्टले
Q92. पौधों का विज्ञान क्या कहलाता है?
(a) जूलॉजी
(b) बॉटनी
(c) एनाटॉमी
(d) फिजियोलॉजी
👉 उत्तर: (b) बॉटनी
Q93. “आधुनिक वर्गीकरण पद्धति” किसने दी?
(a) अристोटल
(b) लिनियस
(c) डार्विन
(d) हक्सले
👉 उत्तर: (b) कैरोलस लिनियस
Q94. पौधे की वृद्धि की सीमा क्या है?
(a) सीमित
(b) असीमित
(c) केवल जड़ तक
(d) केवल पत्ती तक
👉 उत्तर: (b) असीमित
Q95. कौन-सा पौधा बिना मिट्टी के उगाया जाता है?
(a) एपिफाइट
(b) हाइड्रोफाइट
(c) मेसोफाइट
(d) हैलॉफाइट
👉 उत्तर: (a) एपिफाइट
Q96. परजीवी पौधे कौन हैं?
(a) मटर
(b) कसकुटा (Amarbel)
(c) सरसों
(d) गेहूँ
👉 उत्तर: (b) कसकुटा
Q97. वायवीय जड़ों का उदाहरण है –
(a) बरगद
(b) गेहूँ
(c) धान
(d) सरसों
👉 उत्तर: (a) बरगद
Q98. सबसे बड़ा बीज किसका है?
(a) नारियल
(b) आम
(c) सरसों
(d) गेहूँ
👉 उत्तर: (a) नारियल
Q99. सबसे छोटा बीज किसका है?
(a) गेहूँ
(b) सरसों
(c) आर्किड (Orchid)
(d) मक्का
👉 उत्तर: (c) आर्किड (Orchid)
Q100. पौधों का वह भाग जिसमें बीज बनता है –
(a) जड़
(b) तना
(c) फूल
(d) पत्ती
👉 उत्तर: (c) फूल
एक टिप्पणी भेजें
आपकी राय जरूर बताएं