dispaly

Mp board class 9th sanskrit trimasik paper 2024 pdf download

Mp board class 9th sanskrit trimasik paper 2024 pdf download|कक्षा नवी संस्कृत त्रैमासिक पेपर 2024

Mp board class 9th sanskrit trimasik paper 2024 pdf download|कक्षा नवी संस्कृत त्रैमासिक पेपर 2024

अगर आप भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं Mp board class 9th sanskrit trimasik paper 2024 तो आप सही जगह पर आ चुके हैं यहां पर हम आपको बताने वाले हैं कक्षा नवी संस्कृत त्रैमासिक पेपर 2024 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न मॉडल क्वेश्चन पेपर 'Mp board class 9th sanskrit trimasik paper 2024 के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े ।

कक्षा नवी संस्कृत त्रैमासिक पेपर 2024 पीडीएफ डाउनलोड

अगर आप भी कक्षा नवी के स्टूडेंट और कक्षा नवी संस्कृत त्रैमासिक पेपर में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बताया इस सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से याद अवश्य कर लें ।नवी संस्कृत त्रैमासिक पेपर के लिए यह सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है और यह सभी प्रश्न अनुभवी टीचर्स के द्वारा बनाए गए हैं ।कक्षा नवी त्रैमासिक परीक्षा 2024 में अच्छे अंक लाने के लिए इन सभी प्रश्नों को याद अवश्य कर लें ।


त्रैमासिक परीक्षा देना जरूरी होता है या नहीं

कक्षा नवी के सभी छात्रों के मन में एक ही सवाल आ रहा होगा कि क्या हम त्रैमासिक परीक्षा 2024 को दें या फिर नहीं दे ।क्योंकि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के जो स्टूडेंट से मिलते हैं उनके त्रैमासिक परीक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा और त्रैमासिक परीक्षा के अंक वार्षिक परीक्षा में नहीं जोड़ते हैं तो इतना उनके लिए इंपॉर्टेंस यह त्रैमासिक परीक्षाएं नहीं होती हैं ।लेकिन वही बात करें कक्षा नवी और कक्षा ग्यारहवीं के सभी छात्रों के लिए त्रैमासिक परीक्षा कॉपी महत्वपूर्ण होती है ।क्योंकि इन सभी परीक्षाओं से 10 परसेंट अंक सीधे त्रैमासिक परीक्षा और अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाते हैं इसलिए त्रैमासिक परीक्षा को सभी कक्षा नवी और कक्षा ग्यारहवीं वाले छात्रों को देना आवश्यक है ।


MP Board class 9 Sanskrit trimasik syllabus download PDF 

MP Board class 9th Sanskrit trimasik  paper 2024 मैं अगर आप अच्छा अंक लाना चाहते हैं तो आप सभी को कक्षा नवी त्रैमासिक परीक्षा में कितना सिलेबस से पूछा जाएगा इसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है 'इसके लिए आप कक्षा नवी संस्कृत विषय का सिलेबस डाउनलोड कर पाएंगे नीचे पीडीएफ दी गई है ।

Download PDF

Kaksha Navi Sanskrit trimasik paper 2024 PDF download 

कक्षा नवी संस्कृत विषय के लिए इंर्पोटेंट क्वेश्चंस और मॉडल क्वेश्चन पेपर की पीडीएफ नीचे दी गई है वहां से जाकर आप डाउनलोड कर पाएंगे ।

Download PDF 

(i) माहेश्वर सूत्राणि सन्ति

(अ) द्वादश

ब) त्रयोदश

स) चतुर्दश

(द) पञ्चदश

(ii) 'क' वर्णस्य उच्चारणस्थान अस्ति-

(अ) कण्ठ

ब) तालु

स) नासिका -

(द) औष्ठ


(ii) स्वर वर्णः अस्ति 

अ) म

ख) त

(स) च

(द) अ

iv) सज्जनः' इत्यस्य पदस्य सन्धि विच्छेदः अस्ति

अ) सज + जनः

ब) सत् + जनः

स) सज् + जनः

(द) सज्ज + नः

(v) पुस्तकालयः' इत्यस्मिनपदे इत्यस्मिन् पदे सन्धिः

(अ) स्वर सन्धिः

(ब) व्यंजन सन्धिः

(स) विसर्ग सन्धिः

(द) दीर्घ सन्धिः

(vi) द्वन्द समासस्य उदाहरणं अस्ति।

अ) ग्राम गतः

ब) धर्माथौ

(स) प्रतिदिनं

(द) त्रिपथं

प्र. 2 उचितं विकल्पं चित्वा रिक्तस्थानानि पूरयत


(i) परिवारः' इत्यस्य उपसर्गः...... (परि/वारः)

(ii) प्राचीनम् इत्यस्य विलोमपदम्.. (पुरा/नवीनम्)

(iii) 'नीरसः' इत्यस्य विलोमपदम् (सरसः / विरसः)

(iv) पर्वतः' इत्यस्य पर्यायपदम् (नरेन्द्रः / नगेन्द्रः)

(v) 'भूपति' इत्यस्य पर्यायपदम्.. (नृपः / अमात्यः)

(vi) अहं एक वृक्षं पश्यामि" पदे विशेष्य पदं अस्ति। (एकं/वृक्षः




प्र.4 एकवाक्येन उत्तरं लिखत -(1×6=6

(i) 'पठ्' धातोः लट्‌लकार उत्तमपुरुष एकवचनम् रूपं लिखत ।पठामी

(ii) गच्छति' इति पदस्य धातुः लिखत । गम् धातु

(ii) अहं अपि वि‌द्यालयं गच्छामि' अस्मिन वाक्ये अव्ययपदं लिखत । अपि

(iv) विद्या माता इव रक्षति' अस्मिन् वाक्ये अव्ययपदं लिखत । इव

(v) 'चल' धातोः लृट्लकार प्रथमपुरुष बहुवचनम् र रूप लिखत । चलिष्यन्ति

(vi) 'बालकस्य' इत्यस्य का विभक्तिः अस्ति? षष्टी


प्र.5 शुद्धकथनानां समक्ष 'आम्' अशुद्धकथनानां समक्ष 'न' इति लिखत (1×6=6)

(i) त्रय स्वर वर्णाः सन्ति । असत्य

(ii) 'रामाय' इत्यत्र तृतीया विभक्तिः अस्ति ।असत्य

(iii) 'पठिष्यामः' पदे लृट्लकारः अस्ति । सत्य

(iv) 'फलम्' इति शब्दः पुल्लिंगः अस्ति । असत्य

(v) 'अवदत् लङ्‌ङ्गलकारस्य धातुरूप अस्ति । सत्य

(vi) 'अत्र' अव्ययपदम् अस्ति । 'सत्य


और नया पुराने

in feeds add

Hot post