Mp Board 10th 12th Supplementary Exam Date|सप्लीमेंट्री का फॉर्म कब भरेगा 2024
Supplementary Exam Date 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।MP board supplementary Pariksha 2024 कई छात्र ऐसे हैं जिनकी दशमी कक्षा 12वीं में सप्लीमेंट्री आई है। ऐसे में आप वह सभी छात्र गूगल पर सर्च कर रहे होंगे इस सप्लीमेंट्री के फॉर्म कब से भरे होंगे।supplementary form date क्या है और कितनी विषयों में सप्लीमेंट्री का पेपर दे पाएंगे तो इस पोस्ट में हम आपके संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं।
कक्षा दसवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024|class 10th supplementary Pariksha 2024
कक्षा दसवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में अगर आप इस वर्ष फॉर्म डालते हैं तो आप किस तरीके से इसमें फॉर्म कबसे डाल पाएंगे और सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के फॉर्म कब से भरना शुरू होंगे।10th supplementary Pariksha form last date क्या है।ऐसे छात्र दिनांक 01 मई 2024 से 20 मई 2024 तक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन भर सकेंगे।
सप्लीमेंट्री 2024 के फॉर्म 1 मई 2024 तक भरें जाएंगे।supplementary Pariksha form last date1 मई 2024 है।
कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024|class 12th supplementary Pariksha 2024
कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में अगर आप इस वर्ष फॉर्म डालते हैं तो आप किस तरीके से इसमें फॉर्म कबसे डाल पाएंगे और सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के फॉर्म कब से भरना शुरू होंगे।12th supplementary Pariksha form last date क्या है।ऐसे छात्र दिनांक 01 मई 2024 से 20 मई 2024 तक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन भर सकेंगे।सप्लीमेंट्री 2024 के फॉर्म 1 मई 2024 तक भरें जाएंगे।supplementary Pariksha form last date1 मई 2024 है।
10th पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2024/12th पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2024
कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं कब आयोजित की जाएगी महत्वपूर्ण notice जारी किया गया है।हायर सेकण्डरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा सोमवार दिनांक 08 जून 2024 तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा दिनांक 10 जून 2024 से 20 जून 2024 को प्रातः 08.00 से 11.00 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी
Supplementry exam fees 2024|पूरक परीक्षा की फीस कितनी है।
1- प्रति विषय परीक्षा शुल्क (हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल) नियमित / स्वाध्यायी - शुल्क ₹500/-
2 ऑनलाईन (KIOSK) संचालक को देय शुल्क (उक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त) - 25/
Supplementary exam ki taiyari kaise kare 2024
अगर आप सप्लीमेंट्री परीक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की तैयारी करना चाहते हैं तो आप सभी को सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न नीचे दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप तैयार कर सकते है।
10th Supplementary paper download