dispaly

मप्र बोर्ड परीक्षा 10वीं व 12वीं का परिणाम तैयार, 25 अप्रैल के बाद होगा घोषित

मप्र बोर्ड परीक्षा 10वीं व 12वीं का परिणाम तैयार, 25 अप्रैल के बाद होगा घोषित

MP board Class 10th 12th Result Live Update 2024 माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी अंतिम 'चरण में है। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि परिणाम तैयार हो चुका है। अब इसे जारी करने की तारीख घोषित की जाएगी। अप्रैल के अंतिम सप्ताह यानी 25 से 28 अप्रैल के बीच परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। दोनों कक्षाओं का परिणाम इस बार भी एक साथ ही घोषित किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है विद्यार्थी किसी भी अफवाह में नहीं पढ़ें, परिणाम की जानकारी मंडल की वेबसाइट पर दी जाएगी। इस वर्ष परीक्षा भी एक माह पहले आयोजित की गई थी और परिणाम भी एक माह पहले जारी किया जा रहा है। 10वीं की परीक्षा पांच से 28 फरवरी तक और 12वीं की परीक्षा छह फरवरी से पांच मार्च तक आयोजित की गई थी।



कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 कब आएगा

अब इसे जारी करने की तारीख घोषित की जाएगी। अप्रैल के अंतिम सप्ताह यानी 25 से 28 अप्रैल के बीच परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। दोनों कक्षाओं का परिणाम इस बार भी एक साथ ही घोषित किया जाएगा।


MP Board 10th/12th Result Date जारी

•17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए माशिम की 10वीं-12वीं परीक्षा में

• अधिकारियों ने कहा- किसी भी अफवाह में नहीं पड़ें विद्यार्थी


Mp Board 10th/12 Result Link|mpbse.mponline.gov.in result

इस बार भी मंडल कार्यालय में 10वीं व 12वीं के परिणाम प्रेस कान्फ्रेंस कर जारी किए जाएंगे। इसमें मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। इस साल 10वीं व 12वीं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। बता दें, कि पिछले साल 25 मई को दोनों कक्षाओं का परिणाम जारी किया गया था। 

10vi ka result kab aayega 2024|10वीं ऑनलाइन रिजल्ट 2024 link 

एमपीबीएसई मोबाइल एप और विभिन्न पोर्टल पर परीक्षा परिणाम देख सकेंगे

www.mpresults.nic.in,

https://mpbse.mponline.gov.in.

www.mpbse.nic.in,

www.jagranjosh.com, https://www.fastresult.in, www.examresults.net, www.examresults.net/ mp पर उपलब्ध होंगे


इसके अलावा मोबाइल एप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोरर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें। नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे


12th Result Link

10th Result Link 

और नया पुराने

in feeds add

Hot post