MP board Result 2024- कक्षा 9वी/11वी की रिजल्ट डेट हुई घोषित
MP board Result 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा नवी और कक्षा ग्यारहवीं का परिणाम कब तक घोषित किया जाएगा इसके संबंध में महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में बताया गया है कि MP board Class 9th/11th Result कब तक घोषित किया जाएगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचनालय की ओर से एक महत्वपूर्ण आदेश जारी कर दिया गया है। कक्षा नवी और कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थी और 23 मार्च को समाप्त हो चुकी है।
इस बार कक्षा 9वी में 11000 विद्यार्थी और कक्षा ग्यारहवीं में 15000 विद्यार्थी शामिल हुए हैं।
MP Board 9th result 2024|Mpbse.nic.in
जिले के अशासकीय विद्यालयो का कक्षा 9वी एवं 11वी का परीक्षा परीणाम का अनुमोदन दिनांक 20.03.2024 से 31.03.2024 तक किया जावेगा।अशासकीय विद्यालयो का परीक्षा परीणाम दिनांक 01.04.2024 को घोषित किया जाना है।
9th Result 2024 MP board |
विषय :-परीक्षाफल का अनुमोदन के संबंध में ।
संदर्भ :-कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल का पत्र कमांक/अकादमिक / वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन / 2024/422 भोपाल दिनांक 04.03.2024
विषयांतर्गत कम में लेख है कि जिले में संचालित मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालयो का परीक्षा परीणाम दिनांक 01.04.2024 को घोषित किया जाना है। जिले के अशासकीय विद्यालयो का कक्षा 9वी एवं 11वी का परीक्षा परीणाम का अनुमोदन दिनांक 20.03.2024 से 31.03.2024 तक किया जावेगा
अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त समयावधि में परीक्षा परीणाग की 02 प्रत्ति में अनुमोदन कराने हेतु प्रस्तुत करे। परीक्षा परीणाम के साथ विभागीय मान्यता की प्रति रेडकास / कीडा / स्काउट गाईड की शुल्क जमा कराने की रशीद की छायाप्रति प्रस्तुत करे। अनुमोदन निम्नानुसार किया जावेगाः
कक्षा 10 की तैयारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
अब हमारे साथ करें तैयारी दसवीं की आखिरी पेपर तक आपके साथ ।