Mp Board 9th/11th Varshik Time Table 2024 PDF | एमपी बोर्ड 9वीं/11वीं वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 2024 पीडीएफ
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर, भोपाल-462023 दूरभाष:- 0755-2583650 ईमेल-mpsacteam@gmail.com
वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम - 2024
कक्षा-9वीं
(समय-दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक)
निर्देश :-
1. प्रायोगिक परीक्षाएँ / प्रोजेक्ट दिनांक 06.03.2024 से 23.03.2024 के मध्य प्राचार्य अपनी सुविधानुसार आयोजित करें।
2. सर्वसंबंधित इस कार्यकम को कृपया भलीभांति नोट कर लें कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएँ यथावत् कार्यकमानुसार सम्पन्न होंगी।
3. विद्यालय में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:30 पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:45 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश न दिया जाए।
4. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के पूर्व (दोपहर 1:50 बजे) विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनिट पूर्व (दोपहर 1:55 बजे) प्रश्नपत्र वितरित किए जाएँ।
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर, भोपाल-462023 दूरभाष:- 0755-2583650 ईमेल-mpsacteam@gmail.com
वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम- 2024
कक्षा-11वीं
(समय-प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक)
निर्देश :-
1. प्रायोगिक परीक्षाएँ / प्रोजेक्ट दिनांक 06.03.2024 से 23.03.2024 के मध्य प्राचार्य अपनी सुविधानुसार आयोजित करें।
2. सर्वसंबंधित इस कार्यकम को कृपया भलीभांति नोट कर लें कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएँ यथावत् कार्यकमानुसार सम्पन्न होंगी।
3. विद्यालय में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:30 पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:45 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश न दिया जाए।
4. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के पूर्व (प्रातः 8:50 बजे) विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनिट पूर्व (प्रातः 8:55 बजे) प्रश्नपत्र वितरित किए जाएँ।