MP Board Class 11th biology trimasik paper 2023-24 || एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं जीव विज्ञान त्रैमासिक परीक्षा 2023-24
MP Board Class 11th biology Trimasik Paper 2023-24: प्रिय छात्रों , आज हम आपके सामने MP Board Class 11th biology Trimasik Paper 2023-24 के बारे में जानकारी देने आए हैं । आज हम आपको 11th biology Trimasik Paper 2024 के संबंध में जानकारियां देंगे । यदि आप त्रैमासिक परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें । दोस्तों अगर आप गूगल पर MP Board Class 11 biology Trimasik Paper 2023-24 खोज रहे थे, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ पहुंचे हैं क्योंकि आज आपको हम ऐसी खास और जरूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं । कक्षा 11वीं गणित के त्रैमासिक पेपर की तैयारी के लिए हम आपको बहुत ही खास trick बताने वाले हैं बस आपको हमारे द्वारा बताए गए ट्रिक के आधार पर चलना है और कक्षा 11th जीव विज्ञान के क्वेश्चन को रट लेना है । क्योंकि यहां पर बताए जाने वाले क्वेश्चन में से आपको biology 11th Trimasik Paper 2023 MP Board में काफी प्रश्न देखने को मिल जाएंगे । MP Board Class 11th biology Trimasik Paper 2023 में यदि आप टॉप करना चाहते हैं तो जो क्वेश्चन आपको यहां पर बताए जा रहे हैं उनको याद कर लीजिए ।
प्यारे विद्यार्थियों आज इस आर्टिकल biology Class 11th Trimasik Paper 2023-24 MP Board के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आपको अपने MP Board Class 11th biology Trimasik Paper 2023-24 के अंतर्गत कुल कितने पाठ याद करने पड़ेंगे । अर्थात कुल कितना सिलेबस पूछा जाएगा , परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा आदि अनेक जानकारियां आज आप यहां से लेने वाले हैं । हम आपसे पुनः कहेंगे की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ।
MP Board Class 11th biology Trimasik Paper 2023-24 Overview
MP Board Class 11 biology Trimasik Paper 2023-24
प्रिय छात्रों आपके सामने यहां हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि MP Board Class 11 biology Trimasik Paper 2023-24 सितंबर के महीने में आयोजित किए जाएंगे । और तब तक आप MP Board Question Bank की सहायता MP Board Class 11 biology Trimasik Paper से 2023-24 की तैयारी को आगे बढ़ा सकते हैं । लेकिन । अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं है कि सितंबर के महीने में MP Board Class 11 biology Trimasik Paper 2023-24 किसी दिन आप की परीक्षा ली जाएगी। इस बात की जानकारी तो तभी सामने आ पाएगी जब MP Board Trimasik Exam 2023 का टाइम टेबल जारी होगा ।
MP Board 11th biology Trimasik Paper 2023 Syllabus
दोस्तों त्रैमासिक ( तेरेमासिक) परीक्षा को लेकर सभी विद्यार्थियों मन में एक ही प्रश्न उठता है कि उत्तर मासिक परीक्षा में कितना सिलेबस आएगा। दोस्तों त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस 2023 के लिए आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आपकी कक्षा 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा में 33% सिलेबस पूछा जाता है। गणित में 4 भाग होते हैं । भूगोल, राजनीति और अर्थशास्त्र आपको चारों भागों के तीन से चार चैप्टर तैयार करने हैं
MP Board Class 11 biology Trimasik Paper Pattern 2023-24
प्रिय छात्रों एमपी बोर्ड द्वारा MP Board Class 11 biology Trimasik Paper Pattern 2023-24 इस प्रकार का बनाया जाएगा, जिससे कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। MP Board Class 11 biology Trimasik Paper 2023-24 किस प्रकार का आएगा यह सवाल सभी विद्यार्थियों के मन में आ रहा है | MP Board Class 11 biology Trimasik Paper Pattern 2023- 24 का पूरा पैटर्न हमने यहां उपलब्ध करवाया है
एमपी बोर्ड 11 वीं सिलेबस 2024 - एमपी बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर कक्षा 12वी के लिए एमपी बोर्ड का सिलेबस 2024 (MP board 11th syllabus 2024 in hindi) जारी कर दिया है। कक्षा 11वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अन्य सभी विषयों के लिए एमपीबीएसई कक्षा 11 पाठ्यक्रम 2024 की जांच कर लेनी चाहिए। एमपी बोर्ड 11वीं सिलेबस 2024 (MP board 11th syllabus 2024 in hindi) का ब्लू प्रिंट भी जारी कर दिया गया है।
कक्षा 11वीं त्रैमासिक परीक्षा, 2023-24
कक्षा - 11वी
विषय - जीव विज्ञान
( समय : 03 घण्टे ) ( अंक : 70 )
निर्देश –
(1) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(ii) जहाँ आवश्यक हो, स्वच्छ एवं नामांकित चित्र बनाइए
(iii) प्रत्येक प्रश्न के अंक उनके सम्मुख अंकित है ।
1.सही विकल्प चुनकर लिखिये। 1x7-7
(i) पृथ्वी पर सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण होता है-
(a) शैवालों द्वारा
(b) कवकों द्वारा
(c) स्थलीय पौधों द्वारा
(d) मरूस्थलीय पौधों द्वारा
(ii) पादप जगत का उभयचर कहा जाता है
(a) ब्रायोफाइटा को
(b) टेरिडोफाइटा को
(c) जिम्नोस्पर्म को
(d) एंजियोस्पर्म को
(iii) टेरिडोफाइटा का सदस्य है
(a) सिलेजिनेला
(b) इक्वीसिटम
(c) लाइकोपोडियम
(d) सभी
(iv) प्रोटीन निर्माण से संबंधित कोशिका अंगक है-
(a) लाइसोसोम
(b) सेन्ट्रोसोम
(c) राइबोसोम
(d) केन्द्रक
(v) कोशिका की आत्महत्या की थैली किस कोशिका अंगक को कहा जाता है।
(a) लाइसोसोम
(b) सेन्ट्रोसोम
(c) राइबोसोम
(d) केन्द्रक
(vi) निम्नलिखित में से कौनसा हार्मोन तनाव हार्मोन कहलाता है-
(a) ऑक्जिन
(b) साइटोकाइनिन
(c) एब्सिसिक अम्ल
(d) जिब्बरेलिन
(vii) केल्विन चक्र का प्रथम उत्पाद है-
(a) 3- फॉस्फोलिसरिक अम्ल
(c) ट्रायोज फॉस्फेट
(b) ऑक्जेलोएसीटिक अम्ल
(d) फॉस्फोइनोल पाइरूवेट
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति करके लिखिए। 1x7-7
(1) पॉलिप तथा मेड्यूसा अवस्थाएं संघ………की विशेषता है।
(2) जल संवहन तंत्र संघ…………..की विशेषता है।
(iii) सबसे ऊँचा एंजियोस्पर्म…………. है।
(iv) अर्द्धसूत्री विभाजन में एक पैतृक कोशिका से……….. संतति कोशिकाएं बनती है।
(v) कोशिका का ऊर्जा गृह………..को कहा जाता है।
(vi) सीमाकारक सिद्धांत वैज्ञानिक……….ने प्रस्तुत किया था।
(vii) विश्व में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला एंजाइम………. है।
3 सही जोड़ी मिलाइये - 1x7-7
'अ' 'ब'
(i) जड़ a) पुकेसर
(ii) तना b) जायांग
(iii) जाइलम c) रक्षक कोशिकाएं
(iv) फ्लोयम d) भोजन का परिवहन
(v) रन्ध्र e) जल का परिवहन
(vi) अण्डाशय f) प्राकुर
(vii) परागकोश g) मूलाकुर
4 एक वाक्य में उत्तर लिखिए- 1x7-7
(i) पक्षियों का हृदय कितने कक्षीय होता है?
(ii) संघ आर्थोपोडा के दो जंतुओं के नाम लिखिए।
(iii) अर्द्धसूत्री विभाजन की किस अवस्था में टेट्राड का निर्माण होता है ?
(iv) एक पाइरुविक अम्ल में कितने कार्बन परमाणु होते है ?
(v) कार्बोहाइड्रेट के श्वसन गुणांक का मान लिखिए ।
(vi) गैसीय अवस्था में मिलने वाले पादप हार्मोन का नाम लिखिए ।
(vii) क्रांज रचना किन पौधों की पत्तियों में पाई जाती है।
5 आवृतबीजीय पौधों के दो लक्षण लिखिए । 2
अथवा
अनावृतबीजीय पौधों के दो लक्षण लिखिए।
6 विषमबीजाणुकता से क्या आशय है? 2
अथवा
शैवालों के दो प्रमुख लक्षण लिखिए ।
7 पौधों की पतियों में शिराविन्यास कितने प्रकार का होता है? नाम लिखिए । 2 अथवा
Battlefield किसे कहते है ?
8 केन्द्रक के 2 कार्य लिखिए । 2
अथवा
गॉल्गी बॉडी के 2 कार्य लिखिए ।
9 प्रकाश संश्लेषण की क्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए। 2
अथवा
प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को प्रभावित करने वाले 4 कारकों के नाम लिखिए। 2
10 C3 पौधों की दो विशेषताएं लिखिए। 2
अथवा
C4 पौधों की दो विशेषताएं लिखिए ।
11 द्विबीजपत्री पौधों की दो विशेषताएं लिखिए। 2
अथवा
द्वितीयक वृद्धि किसे कहते है ?
12 किण्वन के दो महत्व लिखिए । 2
अथवा
श्वसन गुणांक को परिभाषित कीजिए।
13 पिसीज वर्ग के 3 प्रमुख लक्षण लिखिए । 3
अथवा
स्तनधारी वर्ग के 3 प्रमुख लक्षण लिखिए ।
14 प्रोकेरियोटिक व यूकेरियोटिक कोशिका में कोई 3 अंतर लिखिए । 3
अथवा
पादप कोशिका व जंतु कोशिका में कोई 3 अंतर लिखिए ।
15 पादप हार्मोन ऑक्जिन के 3 कार्य लिखिए । 3
अथवा
पादप हार्मोन साइटोकाएनिन के 3 कार्य लिखिए ।
16 दीप्तिकालिका किसे कहते है ? इसका महत्व लिखिए । 3
अथवा
बीज प्रसुप्ति किसे कहते है? इसके दो कारण लिखिए।
17 हृदयक पेशी की संरचना का नामांकित चित्र बनाइए । 4
अथवा
तंत्रिका पेशी की संरचना का नामांकित चित्र बनाइए ।
18 समसूत्री व अर्द्धसूत्री कोशिका विभाजन में कोई 5 अंतर लिखिए । 5
अथवा
जीन विनिमय किसे कहते है ?यह कोशिका विभाजन की किस अवस्था में संपन्न होता है? इसके दो महत्व लिखिए ।
19 ग्लाइकोलाइसिस व क्रेन्स चक्र में कोई 5 अंतर लिखिए। 5
अथवा
ऑक्सी व अनॉक्सी श्वसन में कोई 5 अंतर लिखिए।