dispaly

जल संरक्षण पर निबंध|jal sanrakshan per nibandh

जल संरक्षण पर निबंध|jal sanrakshan per nibandh

जल संरक्षण पर निबंध( jal sanrakshan per nibandh)
जल संरक्षण पर निबंध

जल संरक्षण पर निबंध : नमस्कार     दोस्तो आज हम आपको जल संरक्षण पर निबंध jal sanrakshan per nibandh के बारे मे बताने बाले है आप लोग इस पोस्ट को अंत तक पढ़े l

और आपको हम पूरी जानकारी देने वाले है चलिए बच्चो हम जल संरक्षण पर निबंध jal sanrakshan per nibandh इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक देखे पढ़े।


भविष्य में जल की कमी की समस्या को सुलझाने के लिए जल संरक्षण ही जल बचाना है भारत और दुनिया के दूसरे देशों में जल की भारी कमी है जिसकी वजह से आम लोगों को पीने और खाना बनाने के साथ ही रोज मर्रा के कार्यों को पूरा करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है । पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है जबकि दूसरी ओर पर्याप्त जल के अपने दैनिक जरूरतों से ज्यादा पानी लोग बर्बाद कर रहे हैं। हमें पानी कम से कम बर्बाद करना चाहिए हम सभी को जल के महत्व और भविष्य मैं जल की कमी से संबंधित समस्याओं को समझाना चाहिए ।हमें अपने जीवन में उपयोगी जल को बर्बाद और दूषित नहीं करना चाहिए तथा लोगों के बीच जल संरक्षण और बचाने के बढ़ावा देना चाहिए।


पानी हर जीवित प्राणी के लिए बहुत जरूरी है जल के बिना जीवन संभव नहीं है और ऐसे में अगर पानी की कमी हो जाए तो धरती में जन जीवन का संकट पैदा हो सकता है आज भी बहुत से स्थान पर लोग पानी की कमी की वजह से कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं इसलिए हम सब की यह जिम्मेदारी बन जाती है कि हम पानी के महत्व को समझें और उसके संरक्षण मैं जितना हो सके योगदान दे।


यही बजह कि अक्सर विद्यार्थियों को भी जल संरक्षण के ऊपर निबंध लिखने के लिए आता है इस पोस्ट को अंत तक पढ़े इसमें बहुत जानकारी आपको मिलेगी अक्सर बच्चे इस निबंध को गलत लिख देते हैं जल संरक्षण पर jal sanrakshan per nibandh इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम जल के संरक्षण पर निबंध 150,250,500,1000 शब्दों में लेकर आए हैं अगर आप जल संरक्षण पर निबंध अलग-अलग शब्दों में ढूंढ रहे हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें तथा अंत तक देखें आपको इस पोस्ट में अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी आप जल संरक्षण पर निबंध अंत तक जरूर पड़े आपको पूरी जानकारी मिलेगी।


👉यह भी पढ़ें


विज्ञान के चमत्कार पर निबंध

15अगस्त पर निबंध 

नारी शिक्षा पर निबंध 

राष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध

      जल संरक्षण( jal sanrakshan

प्रस्तावना - पानी का वह भाग जिसे अच्छी स्थिति में रखा गया है अर्थात ना वह दूषित है और ना ही उसका जरूर से ज्यादा प्रयोग हुआ है वह तो हमारी जरूरतो को पूरा करता रहेगा । इस जल को संचित कर रखने को जल संरक्षण कहते हैं ।


  जल संरक्षण की आवश्यकता - केवल कृषि के लिए ही नहीं अब तो जीवन के लिए भी पानी का अत्यधिक महत्व है । जनसंख्या वृद्धि के साथ-साथ पीने के स्रोत कम होते गए तथा स्वच्छ पानी की कमी होने लगी ।हमारे देश में वर्षा का अधिकांश जल नदी नाले मे से बहकर बाढ जैसी विभीषिका को जन्म देता हुआ समुद्र में चला जाता है ।वर्षा के अतिरिक्त अन्य कई स्रोतों का पानी भी अलग-अलग तरीकों से दूषित तथा बर्बाद होता है ।


   यह अनुमान लगाया गया कि भारत की औसत वार्षिक वर्षा लगभग 400 मिलीयन हेक्टेयर मीटर है उसकी इस मात्र का 70 हेक्टेयर मीटर जल वाष्प के रूप में उड़कर समाप्त हो जाता है 180 हेक्टेयर मीटर जल नदियों में बह जाता है जिसको सतह जल के रूप में जाना जाता है और 50 मिलियन हेक्टेयर मीटर जल रिसकर काफी नीचे भूमि में चला जाता है जिस भूमि के जल स्तर में वृद्धि होती है । लगभग 100 हेक्टेयर मिलियन हेक्टेयर जल नदियों के द्वारा बहता हुआ समुद्र में पहुंच जाता है ।


     इससे स्पष्ट होता है कि वर्षा के बहते हुए पानी को रोककर तथा तालाबों में इकट्ठा करके कृषि में सब फसलों की सिंचाई के प्रयोग में लाया जाए । ऐसा करने से प्रतिवर्ष नलकूपों द्वारा जमीन से सिंचाई के लिए खींचने वाले पानी के दबाव को कम किया जा सकता है और अनियमित वर्षा के होने से नलकूप द्वारा जल को खींचकर सिंचाई करने की क्रिया को कम करके जल के गिरते स्तर को ऊंचा किया जा सकता है ।



जल संवर्द्धन संरक्षण के उद्देश्य -  इसके मुख्य उद्देश्य निम्न है । 

1.भूमि की कमी को उड़ने से बचाना ।

2. भूमि की जलवा क्षमता बढ़ाकर अधिक से अधिक पानी भूमि के अंदर संचय करना ।

3. भूमि के अंदर जल स्तर बढ़ाना ।

4. बहकर जाने वाले पानी को भूमि में संचय करना और उसका सदुपयोग करना ।


जल संरक्षण के तरीके -


 1 . सिंचाई की विधियां -  ड्रिप सिंचाई एव बौहरी सिंचाई करके पानी के अव्यय को रोका जा सकता है


 2 . भूमिगत जल संबंधी कानून - भूमिगत जल दुर्लभ संसाधन है अतः निजी तौर पर लगाए जाने वाले नलकूपों के अंदर गहराई और भूमि से लिए जाने वाले जल संबंध में कानून बनाया जाना चाहिए जिससे कि भूमिगत जल का आवश्यकता से अधिक दोहन ना हो ।


3 . वाटर हार्वेस्टिंग - वाटर हार्वेस्टिंग पद्धति में वर्षा जल एवं जल को एकत्रित कर उसे भूमिगत जल के स्रोत हो तथा नलकूप में डालते हैं इससे भूमिगत जल रिचार्ज होता है तथा उसका भू स्तर बढ़ता रहता है ।


4. नदी एवं तालाबों का संरक्षण - तालाब नदी किनारे खेती करना व्यक्ति के लिए बड़ा लाभकारी कार्य है क्योंकि इसमें एक श्रम की बचत होती है लेकिन इसका दुष्परिणाम यह होता है कि नदी एक तालाब में गाद भर जाती है जिससे उनकी जल संग्रह क्षमता समाप्त हो जाती है अतः नदी तालाबों को संरक्षित कर जल संवर्धन प्रबंधन करना चाहिए ।


5 . जल ग्रहण और जल भंडारण क्षेत्र का अनुपात - वर्षा एवं पिघले हुए पहाड़ों के जल को इकट्ठाकरने में यह ध्यान रखना चाहिए कि जल ग्रहण क्षेत्र भंडारण क्षेत्र का अनुपात 5: 1 हो जिससे पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण हो तथा बाढ़ आने की संभावना कम से कम हो 


6. गांव का पानी गांव में योजना - इस योजना के अंतर्गत तालाब की संख्या में वृद्धि करके जल का संवर्धन किया जाता है ।


7. जनता की जागरूकता - जल के अपव्यय को रोक कर भी पानी का संरक्षण किया जाता है इसके लिए लोगों के बीच जल बचाने की भावना होना चाहिए |


  उपसंहार -  वर्तमान समय में जल का संरक्षण किया जाना बहुत आवश्यक है ।जल को बर्बाद होने से बचाया जा सके जल के बिना सब सुना है ।जल का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है । जल जैसी वस्तु जो लुप्त होने के कगार पर हैं लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है । यदि इसका संरक्षण नहीं दिया गया तो इस पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा ।


जल संरक्षण पर 10 लाइन (10 line essay on water conservation)


1. पानी एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है इसलिए हमें इसका संरक्षण करना चाहिए।

2. अगर आज हमने अपनी नहीं बचाया तो भविष्य में हम इसके लिए तरसेंगे।

3. इसकी कमी से सूखा अकाल और मनुष्य जानवरों के आवास का नुकसान होता है।

4. हमें फव्वारा की जगह बाल्टी का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे पानी का काफी बचत होता है फव्वारा में अत्यधिक पानी बर्बाद होता है।

5. पानी को संरक्षण करने और बर्बाद होने से बचाने के लिए भूमिगत टैंक का इस्तेमाल करना चाहिए।

6. पानी के बिना मनुष्य जानवर और पौधे नहीं होंगे प्यार से मर जाएंगे।

7. जल को दूषित न करें। इसके स्वच्छ रखने से हमारा पर्यावरण भी प्रदूषण मुक्त रहेगा।

8. वर्षा जल का पुनर्चक्र पानी बचाने का एक अच्छा तरीका है।

9. अनावश्यक नालों को चालू न रखें जरूरत होने पर ही नाल खोलें।

10. पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए जल हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है पानी के बिना हम जीवित नहीं रह सकते जल हमारा जीवन है।


निष्कर्ष _ जल या वातावरण को साफ रखना मानव का धर्म है हमेशा अपने पर्यावरण का ध्यान रखना होगा। ताकि भविष्य में हमें साफ सुथरा एक शुद्ध वातावरण प्राप्त हो सके। इस लेख से हमने जल के बचाव निबंध पढ़ाई आलेख आपको कैसा लगा कमेंट में अपना सुझाव अवश्य दें।




essay on water conservation

Essay on water conservation
essay on water conservation

Essay on water conservation: Naskar friends, today we are going to tell you about the essay on water conservation jal sanrakshan per nibandh, you people read this post till the end.

And we are going to give you complete information, let us children, essay on water conservation jal sanrakshan per nibandh, see this article carefully friends


To solve the problem of water shortage in the future, water conservation is the only water saving. One has to travel a long distance to get it while on the other hand people are wasting water more than their daily needs in the pictures of sufficient water. We should waste water at least. We all should understand the importance of water and the problems related to water shortage in future. We should not waste and contaminate the useful water in our life and promote water conservation and saving among the people. should give.


Water is very important for every living being, life is not possible without water and in such a situation, if there is a shortage of water, then there can be a crisis of human life on the earth, even today people are suffering due to lack of water in many places. We are facing many problems, so it becomes the responsibility of all of us to understand the importance of water and contribute as much as possible in its conservation.


This is the reason that often students also come to write an essay on water conservation, read this post till the end, you will get a lot of information, often children write this essay wrongly on water conservation, so in today 's article We have brought essay on conservation of water in 150,250,500,1000 words, if you are looking for essay on water conservation in different words, then read our post completely and see till the end, you will get more and more information in this post. Must read the essay on conservation till the end, you will get complete information.


👉 read this also


Essay on Wonders of Science

essay on 15 august 

essay on women education 

essay on national youth day

      water conservation

Introduction - That part of water which is kept in good condition, that is, it is neither contaminated nor used more than necessary, it will continue to meet our needs. Storing this water is called water conservation.


  Need for water conservation - Not only for agriculture, now water is of utmost importance for life as well. Along with the increase in population, the sources of drinking water started decreasing and there was a shortage of clean water. In our country, most of the rain water does not flow into rivers.

The better of the lakes goes into the sea, giving birth to a flood-like catastrophe. Apart from rain, water from many other sources also gets contaminated and wasted in different ways.


   It is estimated that the average annual rainfall of India is about 400 million hectare meter, of this amount, 70 hectare meter is lost in the form of water vapor, 180 hectare meter of water flows in the rivers, which is known as surface water. And 50 million hectare meters of water seeps into the ground below, which increases the water level of the land. About 100 hectare million hectare of water flows through the rivers and reaches the sea.


     It is clear from this that by stopping the flowing rain water and collecting it in ponds, it should be used for irrigation of all the crops in agriculture. By doing this, every year the pressure of water drawn from the ground by tube wells for irrigation can be reduced and due to irregular rainfall, the falling water level can be raised by reducing the process of irrigation by drawing water through tube wells. .



Objectives of water conservation - Its main objectives are as follows. 

1. To save the scarcity of land from flying.

2. By increasing the water holding capacity of the land, storing maximum water inside the land.

3. To increase the water level inside the land.

4. Accumulation of runoff water in the land and its proper use.


Water conservation methods -


 1. Irrigation methods - Water wastage can be prevented by drip irrigation and shower irrigation.


 2 . Laws related to underground water - Underground water is a scarce resource, so a law should be made regarding the depth inside privately installed tube wells and the water taken from the ground, so that underground water is not over-exploited.


3. Water Harvesting - In the water harvesting method, rain water and water are collected to become sources of underground water and put in tube wells, this recharges the underground water and its ground level keeps increasing.


4. Protection of rivers and ponds - Farming on the banks of ponds and rivers is a very beneficial work for the person because it saves one's labor, but its side effect is that if a pond gets filled with silt, its water storage capacity ends. Therefore, water conservation management should be done by conserving the river ponds.


5. Ratio of water catchment and water storage area - In collecting rain and melted mountains water, it should be kept in mind that the ratio of water catchment area to storage area should be 5: 1 so that sufficient amount of water can be stored and the possibility of flooding is minimal. Are 


6. Village Water Scheme - Under this scheme, water is augmented by increasing the number of ponds.


7. Awareness of the public - Water is conserved even by stopping the wastage of water, for this there should be a feeling of saving water among the people.


  Epilogue -   It is very important to conserve water in the present times. Everything has been heard without water so that water can be saved from getting wasted. Water has great importance in our life. Things like water which are on the verge of extinction, it is very important for people to be aware of water conservation. If it is not protected then the existence of life on this earth will end.


10 line essay on water conservation


1. Water is an important natural resource so we should conserve it.

2. If we don't save ours today, we will yearn for it in future.

3. Its deficiency causes drought, famine and loss of habitat for humans and animals.

4. We should use bucket instead of fountain because it saves a lot of water, excessive water is wasted in fountain.

5. Underground tanks should be used to conserve water and avoid wastage.

6. Without water humans would not be animals and plants would die of love.

7. Don't pollute the water. By keeping it clean, our environment will also remain pollution free.

8. Recycling of rain water is a good way to save water.

9. Don't keep unnecessary drains open, open the drain only when needed.

10. Water should not be wasted, water is very important for us, without water we cannot survive, water is our life.


Conclusion _ Keeping water or environment clean is the religion of human, always take care of our environment. So that in future we can get a clean and pure environment. From this article, we have read the essay on saving water, how did you like the article, please give your suggestion in the comment.




जल ही जीवन पर निबंध पीडीएफ डाउनलोड











और नया पुराने

in feeds add

Hot post