MP Board class 6th math varshik paper 2023 || एमपी बोर्ड कक्षा 6वीं गणित वार्षिक पेपर 2023
Class 6th math Varshik Paper 2022 /6वी गणित वार्षिक पेपर 2022
Varshik Paper Ganit kaksha 6वीं:
नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कक्षा 6वीं वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट जो राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी कर दिए गए हैं इस आर्टिकलमेंआपको हिंदी,अंग्रेजी,विज्ञान सामाजिक विज्ञान, गणित सभी के वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट के साथ प्रोजेक्ट कार्य का सॉल्यूशन उपलब्ध कराया जाएगा ।जैसा कि आप जानते हैं कि आप के कक्षा 6वीं के वार्षिक परीक्षा के पेपर एक अप्रैल से लिए जाएंगे ऐसे में पेपर लिए जाने से पहले आपको घर पर 40 अंक का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य उपलब्ध कराया जाएगा । और साथ ही साथ आपको स्कूल में जाकर वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट देना है वह भी आपको यहां पर सलूशन सहित मिल जाएगा इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।
ध्यान रहे कि यह 60 अंक आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं यह आपको स्कूल में बैठकर लिखना है इसलिए इस आर्टिकल में आपको कक्षा 6वीं के सभी विषयों के varshik mulyankan worksheet और प्रोजेक्ट कार्य का सॉल्यूशन यहां पर आपको देखने को मिलेगा.
ऐठ ग्रेड पेपर कक्षा आठ के सभी विषयों का सॉल्यूशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
Telegram Group Join Now 👇
Class 6th Varshik Varshik 8 april 2022
एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा- 2023
कक्षा-6वीं
विषय - गणित
समय-3 घंटे पूर्णांक- 75
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्र.1-10)
निर्देश प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए-
प्र-1. 4 हजार 1 दहाई और 3 इकाई से बनने वाली संख्या होगी -. (1अंक)
(A) 4013 (B) 4103
(C) 4310 (D) 3410
उत्तर- (A) 4013
2 -1 और 1 के बीच का पूर्णांक है-
A) 0
(B) 1
(D) -2
प्र-2. चित्र में छायांकित भाग है -. (1अंक)
(A)8/5 (B) 3/8
(C)5/8 (D)3/8
उत्तर- (B) 3/8
2
3.त्रिभुज के तीनों अन्तः कोणों का योग होता है-
(A)180°
(B)140°
(D)90
(C) 360°
प्र-3. घड़ी में एक बजकर 30 मिनट की स्थिति में उसकी दोनों सुइयों (घंटा एवं मिनट) के बीच बनने वाला कोण है. (1अंक)
(A) न्यूनकोण (B) अधिक कोण
(C)समकोण (D) ऋजुकोण
उत्तर- (B) अधिक कोण-
3 यदि दो कोणों के मापों का योग एक सरल रेखीय हो और इसका एक कोण न्यून कोण हो, तो दूसरा कोण होना चाहिए-
(B) समकोण
(D) अधिक कोण
(B) आयताकार
प्र-4. साक्षी ने एक कॉपी में 126 पेज लिख लिए हैं। 350 पेज की कॉपी में कितने पेज लिखना शेष है? (1अंक)
(A) 476 (B) 224
(D) 242 (C) 76
उत्तर- (B) 224
Question.घन के फलक का आकार होता है
Ans-(A) वर्गाकार
प्र-5. एक तार की लम्बाई 1 मीटर सेन्टीमीटर है तो उसकी लम्बाई सेन्टीमीटर में होगी-
(A)101 सेन्टीमीटर (B) 11सेन्टीमीटर
(C) 1001 सेन्टीमीटर (D) 121 सेन्टीमीटर
उत्तर- (A)101 सेन्टीमीटर
प्र-6. दशमलव संख्या 0.250 का भिन्न रूप होगा।
(A)25/1000। (B) 1/5
(C)5/1 (D)25/100
उत्तर- (D)25/100
प्र-7.यदि एक मचिस की डिब्बी का आयतन 10 घन सें.मी. के बराबर है तो 20 होगा।
(A) 30 घन सें. मी (B)200 घन सें. मी.
(C) 20 घन सें. मी. (D)2000 घन सें. मी
उत्तर- (B)200 घन सें. मी.
प्र-8. यदि एक कार 8 घंटे में 720 कि.मी की दूरी तय करती है तो बताइए कार एक घंटे में कितनी दूरी तय करेगी?
(A) 5760 कि.मी. (B)90 कि.मी.
(C) 80 कि.मी. (D)576 कि.मी.
उत्तर- (B)90 कि.मी.
प्र-9.दिए गए क्रम में अगली संख्या है -
100,300,500…..
(A)400. (B)600
(C)700 (D)900
उत्तर- (C)700
प्र-10. टैली चिन्ह किस संख्या के बराबर है
(A) 10 (B)14
(C) 5 (D)13
उत्तर- (B)14
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र.11-20)
निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों को हल कीजिए ।
प्र-11. एक दुकानदार की प्रतिदिन की औसत बिक्री ₹3925 है। उसकी दिसम्बर माह की कुल बिक्री कितनी होगी?
उत्तर- दिसम्बर में 31 दिन
3925×31= 121675
प्र-12. भिन्न 1/8 की तीन तुल्य भिन्न लिखिए।
हल- 1/8×2/2 . 1/8×3/3 . 1/8×4/4
=2/16 ,3/24 ,4/32
प्र-13. 0 से 9 तक के संख्याओं को आधा घुमाने पर कौन से अंक पहले जैसे ही दिखाई देते हैं।
हल- 0.8
Que 50 मीटर लंबाई वाले एक आयताकार बगीचे का क्षेत्रफल 300 वर्ग मीटर है बगीचे का परिमाप ज्ञात कीजिए 5
प्र-14. एक वर्गाकार टाइल की एक किनारे की माप 3 से. मी. है। तो टाइल का परिमाप ज्ञात कीजिए ?
हल- वर्ग का परिमाप = 4x भुजा
= 4x3
= 12 से.मी.
प्र-15.और इसमे लड़ यदि किसी विद्यालय में कुल विद्यार्थियों की संख्या 244 है और इसमे लड़कियाँ -भाग हैं तो लड़कों की संख्या ज्ञात कीजिए-
(3 अंक)
हल- 244×3/4 = 61x3= 183 लड़कियाँ
प्र-16. दिए गए आकृति (नेट) को उनसे बनने वाले ठोस आकृतियों से मिलाइए । (3 अंक)
हल-
प्र-17. यदि एक घनाकार टैंक का आयतन 750 घन मीटर है तो टैंक का आयतन लीटर में कितना होगा? (3 अंक)
हल- इसलिए 1 घन मीटर = 1000 लीटर
चूंकि 775 घन मीटर = 775×1000 लीटर
= 750000 लीटर
प्र-18.एक घनाकार बॉक्स जिसकी भुजा 4 से. मी. है। इस बॉक्स में 2 से.मी. भुजा वाले कुल कितने घन रखे जा सकते हैं? (3 अंक)
हल- घन का आयतन = भुजा3 = 4x4x4 = 64
छोटे घन का आयतन = 2x2x2 = 8 घन सेमी
= 8 घन रख सकते हैं
प्र-19.एक बगीचे में कुल 144 पौधे लगे हैं, बगीचे की प्रत्येक पंक्ति में 12 पौधे लगे हैं तो पंक्तियों की संख्या बताइये? (3 अंक)
हल- 12 पंक्तियां
प्र-20 अनिल ने मकान बनाने के लिए कर्ज लिया। उसे 5 साल तक हर महीने 2500 रुपये देने हैं। बताइए 2 साल पूरे होने तक वह कितने रुपये लौटा चुका होगा ? (3 अंक)
हल- [.1 माह = 2500
2 साल = 24 माह में 24×2500
= 60,000
प्र-21. एक आयत जिसकी लम्बाई 12 से. मी. एवं चौड़ाई 8 से. मी. है। इस आयत का परिमाप एवं क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए ? (5 अंक)
हल- आयत का परिमाप = 2 (लम्बाई×चौड़ाई)
= 2 (12×8) = 2×20
= 40 सेमी
आयत का क्षेत्रफल = लम्बाई×चौड़ाई
= 12× 8 = 96 वर्ग सेमी
प्र-22.दिया गया दण्ड आलेख किसी विद्यार्थी द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षा में विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों को प्रदर्शित करता है। इस आधार पर निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (5 अंक)
हल-
(A)विद्यार्थी ने किस विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए?
हल- हिन्दी
(B)सबसे कम किस विषय में विद्यार्थी ने सबसे कम अंक प्राप्त किए?
हल- विज्ञान
(C) विद्यार्थी के हिन्दी एवं संस्कृत विषयों के अकों का अंतर कितना है?
हल- 30 अकों का अंतर है
(D) किस विषय में विद्यार्थी में हिन्दी की तुलना में आधे अंक प्राप्त किए?
हल- अंग्रेजी विषय में 60 अंक
विज्ञान विषय में 30 अंक उत्तर विज्ञान विषय में
(E)विद्यार्थी ने किन-किन विषयों में 45 से अधिक अंक प्राप्त किए।
हल- संस्कृत, गणित, अंग्रेजी और हिन्दी में