dispaly

Class 7th Social Science varshik paper 2023-24

Class 7th Social Science varshik paper 2023-24/ 7वीं समाजिक विज्ञान वार्षिक प्रश्न पत्र 2023 



Class 7th Social Science varshik paper 2023: बोर्ड में कक्षा 7वीं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। 7वी वार्षिक  परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू हो रही थी। 7वी का 12 अप्रैल को समाजिक विज्ञान का पेपर होने वाला है। सभी छात्र वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे। कि इस पोस्ट में कक्षा 7वीं समाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर के लिए महत्वपूर्ण क्वेश्चन पेपर हम आपको प्रोवाइड कराने वाले हैं।

कक्षा 7वीं समाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर 2022 डाउनलोड

कक्षा 7वीं के समाजिक विज्ञान के  इयरली वार्षिक 2023 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें। 7वीं समाजिक विज्ञान के पेपर के लिए इस पोस्ट में इंपोर्टेंट क्वेश्चंस और साथ में वार्षिक मॉडल क्वेश्चन पेपर 2023 को बताया गया है। पोस्ट में जितने भी प्रश्न बताए गए हैं वह प्रश्न हाफ इयरली पेपर 2023 के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसके लिए सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से तैयार कर लें।



Class 7th Social Science Science varshik paper 2023 download PDF

कक्षा 7वीं के लिए वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। छात्रों के लिए यह परीक्षाएं महत्वपूर्ण हैं क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक आपके वार्षिक परीक्षा में भी जोड़े जाएंगे।

Note - परीक्षा होने के उपरांत यहां पर रियल पेपर के क्वेश्चन अपडेट किए जाते है ।यहां पर जारी किए गए सभी प्रश्न मॉडल क्वेश्चन पेपर होते है ।

7वीं समाजिक विज्ञान वार्षिक परीक्षा 2023

7वीं वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए नीचे मॉडल प्रश्न पत्र दिया गया है जिसे अच्छी तरीके से तैयार कर लें। जो भी प्रश्न बताए गए हैं वह परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए 7वीं समाजिक विज्ञान वार्षिक परीक्षा 2023 की तैयारी करने के लिए नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें।


Note- इस  पोस्ट पर अभी काम चल रहा है बहुत जल्द सभी प्रश्न यहां पर update kar दिए जायेंगे



1-मध्यकाल में कई नई प्रौद्योगिकी स्थापित हुई थी, निम्न में से कौन सी नहीं है-'


A) युद्ध में आग्नेयास्त्रो

(B) मोटर गाडी.

C) सिंचाई में रहट

(D) कताई में चरखे

Ans -(B) मोटर गाडी.


2अंग्रेज इतिहासकारों ने भारत के इतिहास को कितने भागों में बांटा था-


(A) पांच तीन

(B) एक

(C) 6

(D)7


प्र-3.उत्तरी गोलार्द्ध में सितम्बर माह में कौन सी ऋतु होती है--(1 अंक)


(B) शरद ऋतु

(A) ग्रीष्म ऋतु

(C) बसंत ऋतु

(D) शीत ऋतु


उत्तर- (B) शरद ऋतु



4-प्राचीन वस्तुओं का अध्ययन करने वाले व्यक्ति को कहा जाता  1अंक)

.

(A) भूगर्भवेत्ता

(B) किसान

(c) व्यापारी

(D) पुरातत्वविद्.

उत्तर D) पुरातत्वविद्.


प्र-5.भीमबेटका की गुफाओं में चित्र पाए गए हैं-


(A) चलचित्र 

(B) शैल चित्र

(C) भित्तिचित्र

(D) तेलचित्र

उत्तर- (B) शैल चित्र



6- सम्राट अशोक के साम्राज्य की राजधानी थी(1 अंक)


(A) पाटलिपुत्र (C) उज्जैन

(B) तक्षशिला (D) कौशाम्बी


उत्तर-A) पाटलिपुत्र


7 रामानुज का जन्म किस राज्य में हुआ था-


(A) तमिलनाडु

(B) आंध्रप्रदेश

(C) केरल

(D) कर्नाटक

Ans -(A) तमिलनाडु


8- जाटों का नेता कौन था

A) चूड़ामन

(C) बंदा बहादुर

(B) शिवाजी

(D) महाराजा रंजीत सिंह


उत्तर -चूड़ामन



9-पर्यावरण शब्द की उत्पत्ति फ्रेंच भाषा के शब्द-------- - से हुई है -


(A) एनवायरोनेर

(B) एनाकोनन

(C) आर्टिकल

Ans-(A) एनवायरोनेर


10-'मक्के की रोटी', सरसों का साग' किस प्रान्त के लोगों का मुख्य भोजन है -


(A) उत्तर प्रदेश

B) मध्य प्रदेश

C-पंजाब

D) राजस्थान


Ans-पंजाब


11-ग्राम पंचायत का मुखिया होता है-


(A) सरपंच

(C) पार्षद

(B) पंच

(D) सचिव


Ans-(A) सरपंच


12वायुमंडल की इस परत में मौसम संबंधी सभी घटनाएं होती हैं-


(A) क्षोभमंडल

(B) समताप मंडल

(C) मध्यमंडल

(D) बहिमंडल


Ans-(1) क्षोभमण्डल



13-सहारा किस प्रकार का रेगिस्तान है-


(A) ठंडा

(B)मीठा

(C) गर्म

(D) खारा



14-"राजराजेश्वर मंदिर का निर्माण किस वंश के शासक द्वारा कराया गया था-


(A) चालुक्य वंश

(C) चौहान वंश

(B) चंदेल वंश

(D) चोल वंश


Ans-D) चोल वंश



15- किस सुल्तान द्वारा सैनिकों को नगद वेतन दिए जाने की व्यवस्था की गई थी-


(A) गयासुद्दीन बलबन (C) इल्तुतमिश

(B) अलाउद्दीन खलजी

(D)बहलोल लोदी


Ans -(B) अलाउद्दीन खलजी



17- रानी दुर्गावती का संबंध किस राज्य से था

(A) गढ़ कटंगा
(B) मराठा
(C)-मालवा
(D) अहोम

Ans-(A) गढ़ कटंगा



18- सामोआ द्वीप कहां स्थित है?

(A) हिंद में
(C) प्रशांत महासागर के दक्षिणी में
(B) अटलांटिक महासागर में
(D)कैरेबियाई सागर में
Ans -(C) प्रशांत महासागर के दक्षिणी में


19- किस प्रकार के व्यवसाय में पुरुषों से अधिक महिलाओं की भागीदारी होती है-

(A) किसान

(C) नर्स

(B) वैज्ञानिक

(D) पायलट

प्रश्न 12

ये संसाधन राजा की व्यवस्था का वित्तीय आधार बनते थे, साथ ही मंदिरों और दुर्गों के निर्माण में भी इस्तेमाल होते थे। संसाधन उन युद्धों को लड़ने में भी इस्तेमाल होते थे, जिनसे लूट की शक्ल में धन मिलने की तथा ज़मीन और व्यापारिक मार्गों के प्रयोग की संभावनाएँ बनती थीं।


प्रश्न 13.मनसबदार किसे कहते हैं?

मनसबदार शब्द का अर्थ मनसब रखने वाले व्यक्ति से है, जिसका अर्थ है पद या पद । यह रैंक, वेतन और सैन्य जिम्मेदारियों को तय करने के लिए मुगलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ग्रेडिंग प्रणाली थी।


प्रश्न 14. सिखों द्वारा स्थापित राखी व्यवस्था किससे संबंधित थी?

सिक्खों के द्वारा स्थापित राखी व्यवस्था राज्य व्यवस्था से संबंधित थी।


प्रश्न 15 भूकंप से बचने के लिए आप क्या करोगे?

अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें


प्रश्न 16 अस्थाई बस्तियों के लोग स्थाई मकान क्यों नहीं बनाते हैं?


अस्थायी बस्तियों में लोग तिनके से बने कच्चे घरों की तरह घर बनाते हैं। लोग एक ही स्थान पर अधिक समय तक नहीं रहते हैं , यही कारण है कि वे कच्चे घर बनाते हैं और साथ ही जलवायु परिस्थितियों के कारण उन्हें स्थानांतरित करना पड़ता है। अस्थाई बस्तियों में लोग सीमेंट, ईंट आदि से पक्के मकान बनाते हैं l

प्रश्न 17 जनसंख्या घनत्व किसे कहते हैं?

प्रति इकाई क्षेत्र पर निवास करने वाली व्यक्तियों की संख्या को जनसंख्या घनत्व कहा जाता है। दूसरे शब्दों में किसी क्षेत्र मे कुल आबादी और कुल क्षेत्रफल के अनुपात को जनसंख्या घनत्व कहा जाता है। इसे निम्न सूत्र से निकला जाता है।


जनसंख्या घनत्व = कुल आबादी / कुल क्षेत्रफल


प्रश्न 18. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से क्या तात्पर्य है?

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांव की जनता तक कारगर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं । हर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर द्वारा मरीज़ों को देखने की सुविधाएं, दिन में दो बार, कम से कम 4 घंटे सुबह व 2 घंटे शाम को दी जानी चाहिए। 


प्रश्न 19 

इसके कारण अनेक कार्य क्षेत्रों से अलग कर दिया गया है, उसे बाह्य कार्य-क्षेत्र में जाने से रोका गया तथा घरेलू कार्य क्षेत्र में सीमित रखा गया। इसका परिणाम यह हुआ कि उसके कार्य को कम महत्त्व दिया जाता है और उसका पारिश्रमिक भी कम दिया जाता है। यही नहीं, घरेलू कार्य करने वाले नौकरों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया जाता है ।


प्रश्न 20

जाति, पंथ, धर्म, क्षेत्र, लिंग, अमीर या गरीब पृष्ठभूमि के बावजूद हर वयस्क को मतदान करने की अनुमति है। इसे एक सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार कहा जाता है। सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार की अवधारणा समानता पर आधारित है । लोकतंत्र में हर नागरिक समान है।






और नया पुराने

in feeds add

Hot post