Class 12th hindi varshik paper 2023 mp board / वार्षिक परीक्षा 2023 हिंदी पेपर 12वीं / 2 march paper
मार्च का हिंदी का वार्षिक पेपर कक्षा 12वी का एमपी बोर्ड 2 मार्च का रियल पेपर हिंदी का 2 march ka hindi ka paper MP board kaksha 12 ka hindi ka 2 march ka real paper.
aaj ka hindi ka paper kaksha barvin aaj ka hindi ka paper class 12th class 12th hindi varshik paper 2023 mp board / कक्षा 12वी हिंदी वार्षिक परीक्षा पेपर 2023 class 12th hindi varshik paper 2023 mp board / कक्षा 12वी हिन्दी अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023
1. वीरगथा काल की प्रसिद्ध रचना है ।
(क) रामचरितमानस
ख) पद्मावत
(ग) पृथ्वीराज रासो
(घ) साकेत
2. कहानी का पहला तत्व होता है ।
(क) कथानक
(ख) पात्र
(ग) सवाद
(घ) भाषा
3. किशोरों की टोली पानी दे मैया कहकर किस सेना आने की सूचना देती है ।
(क) वानर सेना
(ख) इंदर सेना
(ग) राम सेना
(घ) बाल सेना
4. मुअनजो-दडो के अजायबघर में तैनात व्यक्ति का नाम था ?
(क) नवाज खान
ख) मोहम्मद नवाज
(ग) अलीनवाज
(घ) नवाज मौलाला
5. किसके अंकुर फूटते है ?
(क) शब्द के
(ग) कल्पना
(ख) विचार
(घ) काव्य-कृति के
6. भारत मे पहला छापाखाना खुला था ।
(क) गोवा
(ख) बम्बई मे
(ग) दिल्ली
(घ) तमिलनाडु मे
प्र. 2 रिक्त स्थानो की पुर्ति कीजिए. -
1. दृश्य का से गहरा सम्बन्ध होता है
Ans -स्मृतियों
2. विरोध न होते हुए भी जहा विरोध का अभास हो वहा अलंकार होता।
Ans - विरोधाभास
3. राम की शक्ति पूजा की अत्यन्त चर्चित कविता है ans- सूर्यकान्त त्रिपाठी
4. बिम्ब शब्द अंग्रेजी के है। इमेज का हिन्दी रूप तरण है।
Ans - इमेज
5. उमाशंकर जोशी का उपनाम था ।
Ans- वासुकी
6. रेडियो नाटक मे नहीं होते ।
Ans- दृश्य
7. गुरूत्वाकर्षण का एक शब्द है ।
Ans- तकनीकी
प्र. 3 सही जोडी बनाइए (1×6=6)
'अ'. 'ब'
1. राम को चिंता थी. अपयश की
2. आख्यानक गीतियाँ. बिहारी सतसई
3. मुअनजो – दड़ो - और हडप्पा
4. कहानी का केन्द्रिय बिन्दु
5. समता. नियामक सिद्धान्त - कथानक
6. कुलधिपति-तकनीकि शब्द
प्र.4 एक वाक्य / शब्द मे उत्तर लिखिए -
1. कवि ने अपने खेत मे कौनसा बीज बोया ?
Ans- शब्द रूपी बीज
2. विपरीतार्थक शब्द युग्म का कोई एक उदाहरण लिखिए ।
Ans- आकाश-पाताल
3. किसी घटना , समस्या या मुद्ये की गहन छानवीन और विश्लेषण को क्या कहते है ?
Ans- विशेष रिपोर्ट
4. सम्पादकीय पृष्ठ पर प्रकाशित होने वाले सम्पादकीय को क्या कहते है ?
Ans- अखबार की आवाज
5. आनंद यादव का मन किस बात के लिए तडपता था ? Ans- पाठशाला जाने के लिए,
6. सूत्र रूप मे कही गई बात को विस्तार से लिखना अथवा समझाना क्या कहलाता है ?
Ans→ भाव-पल्लवन
प्र.5 सत्य / असत्य लिखिए (1×6=6)
1. दीवाली पर गुड के खिलौने खरिदे जाते है
Ans- असत्य
2-मिस्त्र और सुमेर मे चकमक और लकडी के उपकार इस्तमाल होते थे ।
Ans- सत्य
3. माधुर्य गुण का सम्बन्ध चित्त की उत्तेजना वृत्ति से होता है
Ans - असत्य
4. राखालदास बनर्जी 1922 मे मुअनजोदडो गए
Ans- सत्य
5-श्यामनारायण पाण्डेय द्वारा रचित हल्दीघाटी का युद्ध एक सुप्रसिद्ध महाकाव्य है।
Ans - असत्य
6. जहाँ कारण के बिना कार्य का होना कहा जाता है वहाँ व्यतिरेक अंलकार होता है।
Ans - असत्य
प्र. 6 भक्तिकाल की निगुर्ण प्रेममार्गी शाखा की दो विशेषताए लिखिए ।
अथवा
प्रगतिवादी कविता की दो विशेषताएँ लिखिए ।
प्र.7रचना के संदर्भ मे अंधड और बीज क्या है ?
अथवा
संसार मे कष्टो को सहते हुए भी खुशी और मस्ती का माहोल कैसे पैदा किया जा सकता है ?
प्र. 8संकलनत्रय क्या है ?
अथवा
जीवनी और आत्मकथा में दो अन्तर बताइए
प्र.9 ढोलक की आवाज का पूरे गाँव पर क्या असर होता था ?
अथवा
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मत से दासता की व्यापक परिभाषा क्या है ?
प्र. 10 निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ बताते हुए वाक्य प्रयोग कीजिए- खून के घूँट पीना, पहाड़ टूटना ।
अथवा
"बैर क्रोध का अचार या मुरब्बा है" का भाव पल्लवन कीजिए ।
प्र.11 कहानी और नाटक मे क्या क्या समानताएँ होती है ?
अथवा
रेडियो नाटक मे संवाद का महत्व स्पष्ट कीजिए ।
प्र.12 निम्नलिखित मुहावरो का अर्थ बताते हुए वाक्य प्रयोग कीजिए- -
अथवा
"साहित्य समाज का दर्पण होता है "। का भाव पल्लवन कीजिए ।
प्र.13 निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए(2)
अथवा
कोई दो तकनीकी शब्द लिखिए ।
प्र. 14 स्वयं कविता रच लेने का आत्मविश्वास लेखक के मन मे कैसे पैदा हुआ ? (2)
अथवा
सिन्धु सभ्यता साधन सम्पन्न थी, पर उसमे भव्यता का आडम्बर नही था । कैसे ?
प्र. 15 मिटटी से निर्मित वस्तुओ का विज्ञापन बनाइए (2)
अथवा
क्रिकेट खेलने के ऊपर दो मित्रो के मध्य का सम्भावित संवाद लिखिए।
प्र. 16 हरिवंश राय बच्चन अथवा रघुवीर सहाय का काव्यगत परिचय निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर लिखिए - (2)
1. दो रचनाएँ
2. भावपक्ष - कलापक्ष
3. साहित्य मे स्थान |
प्र.17 महादेवी वर्मा अथवा हजारी प्रसाद द्विवेदी का साहित्यिक परिचय निम्नलिखित बिन्दुओ के आधार पर लिखिए ।2)
अथवा
अपने विद्यालय मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पुस्तक प्रदर्शनी का विज्ञापन बताइए ।