कक्षा दसवीं हिंदी वार्षिक पेपर 2023 / class 10th hindi varshik paper 2023 mp board / 1 march paper
Class 10th hindi annual exam paper 2023 / mpboard annual exam 2023 class 10th hindi paper: आजकी इस पोस्ट में हम आपको मध्यप्रदेश बोर्ड में कक्षा दसवीं को बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो रही है है।Mp Board Class 10th Hindi Varshik Paper 2022 का पेपर 1 मार्च को होने बाला है । मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा दसवीं हिंदी वार्षिक पेपर 2023 के लिए नीचे दिए गए सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है। 1 मार्च को होने वाला कक्षा दसवीं के पेपर के लिए अनुभवी टीचर्स के द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किया गया है। कक्षा दसवीं हिंदी पेपर की तैयारी करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका यह है कि विमर्श पोर्टल पर अपलोड किए गए अभ्यास प्रश्न पत्र को सॉल्व करें और उन्हें अच्छी तरीके से याद करें।
1 मार्च का हिंदी का वार्षिक पेपर कक्षा 10वी का एमपी बोर्ड
1 मार्च का रियल पेपर हिंदी के पेपर के प्रश्न आपको यहां पर बताने वाले है ।लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य रखे की यह सभी प्रश्न पत्र आपको उपलब्ध कराए जा रहे है बो सभी अनुभवी टीचर्स के द्वारा बनाए गए हैं। 1 march ka hindi ka paper MP board के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न नीचे दिए है उन्हे अच्छी तरह से याद कर ले ।kaksha 10 ka hindi ka 1 march ka real paper download pdf।
aaj ka hindi ka paper kaksha dasvin aaj ka hindi ka paper class 10th
प्र.1 सही विकल्प चुनिए-(1×6=6)
1. तुलसीदास की रचना है-
(अ) रामचंद्रिका
(ब) प्रेम पच्चीसी
(स) रामचरितमानस
द) रस विलास
2. 'दंतुरित मुस्कान' किस कवि कि रचना है ?
(अ) जयशंकर प्रसाद की
(ब) नागार्जुन की
(स) मंगलेश डबराल की
(द) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' की।
3. जीवन का समग्र चित्रण किसमें होता है ?
(अ) मुक्तक काव्य में
(स) खण्ड काव्य में
ब) गेय मुक्तक में
(द) महाकाव्य में ।
4. बालगोबिन भगत गाते समय क्या बजाते थे ?
(अ) ढपली
(ब) ढोलक
(स) सारंगी
(द) खंजड़ी।
5. 'दूध का दूध पानी का पानी' का क्या अर्थ है ?
(अ) स्वस्थ होना
(ब) भला करना
(स) सही न्याय
(द) बँटवारा करना।
6. 'मैं क्यों लिखता हूँ' के लेखक का क्या नाम है ?
(अ) शिवपूजन सहाय
(ब) कमलेश्वर
(स) शिवप्रसाद मिश्र
(स) अज्ञेय
प्र.2 रिक्त स्थानों कि पूर्ति कीजिए- (1×6=6)
1. बिहारी ....... प्रमुख कवियों में से एक हैं।
Ans- रीतिकाल
2. श्रृंगार रस का स्थायी भाव..... है।
Ans- रति
अन्योक्ति अलंकार में अप्रस्तुत कथन के द्वारा प्रस्तुत का बोध कराया जाता है।
4. बालगोबिन भगत कबीर के पद गाया करते थे।
5 अर्थ के आधार पर वाक्य प्रकार के होते है।
Ans- 8
6. भोलानाथ का असली नाम ..... था।
Ans - तारकेश्वर नाथ
सही जोड़ी बनाइए (1×6=6)
1. भवानी प्रसाद मिश्र कवि हैं -नई कविता के
2. काव्य की आत्मा। -रस
3. कई अंकों वाली रचना। - नाटक
4. लेखक यशपाल की आदत- निठल्ले बैठे कल्पना करना
5-. जो ईश्वर में विश्वास करता है। - आस्तिक
6. धर्मचक्र घुमाने से। - पाप धुलते है
4एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए (1×6=6)
1. रीतिकालीन काव्य का मुख्य विषय कौन-सा है ? Ans- श्रृगांर वर्णन
2. स्थायी भाव को जगाने वाले तथा उदीप्त करने वाले कारण क्या कहलाते हैं ?
Ans- विभाव
3. मानव संस्कृति किस प्रकार की है ?
Ans- अविभाज्य
4. हाथ मलना का क्या अर्थ है ?
Ans- पछतावा
'5- यथाशक्ति' में कौन-सा समास है ?
Ans- अव्ययीभाव
6. मधु कांकरिया की कौन-सी रचना आपके पाठ्यक्रम में है ?
Ans- साना-साना हाथ जोडि
प्र.5 सत्य / असत्य लिखिए-(1×6=6)
1. प्रगतिवादी काव्य का मुख्य विषय शोषण के प्रति विद्रोह है।
Ans- सत्य
2. वीर रस का स्थायी भाव क्रोध है।
Ans- असत्य
3. नेताजी की मूर्ति कस्बे के चौराहे पर लगी थी ।
Ans- सत्य
4. भाववाच्य में क्रिया कर्म के अनुसार होती है।
Ans- असत्य
5. मईया ने हल्दी पीसकर भोलानाथ के घावों पर थोपी ।
Ans-सत्य
6. लेखक की प्रत्येक रचना श्रेष्ठ होती है।
Ans- असत्य
प्र. 6 गोपियों ने अपने वाक्चातुर्य के आधार पर ज्ञानी उद्धव को परास्त कर दिया। उनके वाक्चातुर्य की विशेषताएँ लिखिए (2)
अथवा
संगतकार किन-किन रूपों में मुख्य गायक-गायिकाओं की मदद करते हैं ?
प्र. 7'आत्मकथ्य' कविता के माध्यम से प्रसाद जी के व्यक्तित्व की जो झलक मिलती है,उसे अपने शब्दों में लिखिए ।(2)
अथवा
परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष टूट जाने के लिए कौन-कौन से तर्क दिए।
प्र. 8 रीतिकालीन काव्य को किन काव्यधाराओं में विभाजित किया गया है ?
अथवा
प्रयोगवादी काव्य की विशेषताएँ संक्षेप में लिखिए
प्र. 9 सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' अथवा मंगलेश डबराल की काव्यगत विशेषताएँ निम्नलिखित बिन्दुओं पर लिखिए-2)
1. दो रचनाएँ 2. काव्यगत विशेषता
प्र. 10 मुक्तक काव्य किसे कहते हैं ?
2)
करुण रस की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
प्र.11 रौद्र रस की परिभाषा लिखिए और एक उदाहरण दीजिए।(2)
अथवा
अन्योक्ति अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ।
प्र. 12 यात्रावृत्त हैं ? एक यात्रावृत्त लेखक का नाम लिखिए ।(2)
अथवा
संस्मरण की परिभाषा लिखिए तथा एक प्रसिद्ध संस्मरण लेखक का नाम लिखिए ।
प्र. 13 खेतबारी से जुड़े गृहस्थ बालगोबिन भगत अपनी किन चारित्रिक विशेषताओं के कारण साधू कहलाते थे ?
अथवा आग की खोज एक बहुत बड़ी चीज क्यों मानी जाती है ? इस खोज के पीछे रही प्रेरणा के मुख्य स्रोत क्या रहें होंगे ?
प्र. 14 लेखक यशपाल को नवाब साहब के किन हाव-भावों से महसूस हुआ की वे उनसे बातचीत करने के लिए तनिक भी उत्सुक नहीं हैं ?
अथवा
‘एक कहानी यह भी´ आत्मकथ्य के आधार पर स्वाधीनता आन्दोलन के परिदृश्य का चित्रण करते हुए इसमें मन्नू जी की भूमिका को रेखांकित कीजिए।
प्र.15 मन्नू भंडारी अथवा स्वयंप्रकाश का साहित्यिक परिचय निम्नांकित बिन्दुओं पर लिखिए-
1. दो रचनाएँ,
2. भाषा-शैली
प्र. 16 निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए -(2)
1. सब कुछ जानने वाला
2. जिसका कोई आकार न हो। अथवा
निम्नलिखित वाक्यों को पढ़कर अर्थ के आधार पर उनके प्रकार बताइए-
1. श्याम विद्यालय जाओं ।
2. राकेश घर जाता है।
3. ईमानदारी से बड़ा गुण कोई नहीं है ।
4. बच्चो अपने-अपने घर जाओं ।
प्र. 17. लेखक अज्ञेय ने अपने आपको हिरोशिमा के विस्फोट का भोक्ता कब और किस तरह महसूस किया ? अथवा
देश की सीमा पर बैठे फौजी किस तरह की कठिनाइयों से जूझते हैं
प्र. 18 निम्नलिखित का संदर्भ, प्रसंग सहित भावार्थ लिखिए- हमारैं हरि हारिल की लकरी । मन क्रम वचन नंद-नंदन उर, यह दृढ़ करि पकरी जागत सोवत स्वप्न दिवस - निसि कान्ह - कान्ह जक री । सुनत जोग लागत है ऐसौ, ज्यौं करुई ककरी सुतौ व्याधि हमको लै आए, देखी सुनी न करी यह तौ 'सूर' तिनहिं लै सौंपौ, जिनके मन चकरी ।।
अथवा
उज्ज्वल गाथा कैसे गाऊँ, मधुर चाँदनी रातों की अरे खिल-खिला कर हँसते होने वाली उन बातों की । मिला कहाँ वह सुख जिसका मैं स्वप्न देखकर जाग गया। आलिंगन में आते-आते मुसक्या कर जो भाग गया।
प्र. 19 निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या लिखिए-
बार-बार सोचते, क्या होगा उस कौम का जो अपने देश की खातिर घर-गृहस्थी - जवानी - जिंदगी सब कुछ होम देने वालों पर भी हँसती है और अपने
लिए बिकने के मौके ढूँढ़ती है। दुःखी हो गए।
अथवा
जिस योग्यता, प्रवृत्ति अथवा प्रेरणा के बल पर आग या सुई-धागे का आविष्कार हुआ, वह है व्यक्ति विशेष की संस्कृति और उस संस्कृति द्वारा जो आविष्कार हुआ, उसने अपने तथा दूसरों के लिए आविष्कृत की, उसका नाम है सभ्यता ।
प्र. 20 निम्नलिखित में से किसी एक का विज्ञापन तैयार कीजिए-3)
क) विद्यालय के खेल के मैदान में से एक बैग मिला है, जिसमें पुस्तकें, पर्स आदि है । इसके लिए विज्ञापन लिखिए ।
(ख) खिलौनों की बिक्री का विज्ञापन पत्र तैयार कीजिए ।
(ग) विद्यालय में प्रवेश हेतु विज्ञापन
प्र. 22 अपने जन्मदिन पर आयोजन में सम्मिलित होने हेतु मित्र को आमंत्रण-पत्र लिखिए अथवा अपने प्राचार्य को शाला छोड़ने पर स्थानांतरण प्रमाण-पत्र देने हेतु आवेदन-पत्र लिखिए(4)
प्र. 23 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 120 शब्दों में निबंध लिखिए - (4)
1. विज्ञान वरदान है या अभिशाप,
2. साहित्य और समाज,
3. समाचार-पत्र,
4. नारी शिक्षा का महत्व,
5. किसी खेल का आँखों देखा वर्णन - क्रिकेट मैच ।