आदर्श और अनादर्श विलयन क्या है, [what is ideal and non ideal solution]| आदर्श और अनादर्श विलयन में अंतर , [difference between ideal and non ideal solution] class 12th chemistry
Class 12 chemistry के महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रृंखला में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आदर्श और अनादर्श विलयन क्या है आदर्श और अनादर्श विलयन की परिभाषा उदाहरण और अंतर सब कुछ इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा इसलिए आर्टिकल को पूरा करें
प्रश्न 01:- आदर्श और अनादर्श विलयन क्या है, what is ideal and non ideal solution
उत्तर - जब दो वाष्पशील द्रवों को आपस में मिलाया जाता है तो दो प्रकार के विलयन प्राप्त होते हैं
आदर्श विलयन - ऐसे विलयन जो सभी सांद्रता और ताप पर राउल्ट के नियम का दृढ़ता से पालन करते हैं आदर्श विलयन कहलाते हैं इनकी निम्न विशेषताएं हैं
आदर्श विलयन का वाष्प दाब उसमें उपस्थित घटकों के आंशिक वाष्पदाबो के योग के बराबर होता है अर्थात P = PA + PA
आदर्श विलयन में उपस्थित प्रत्येक घटक का वाष्प दाब उस घटक के शुद्ध अवस्था में वाष्प दाब और उसके मोल प्रभाज के गुणनफल के बराबर होता है अर्थात PA = P°A + XA
PB = P°B + XB
आदर्श विलयन बनाते समय विलेय और विलायक को आपस में मिलाने पर ना तो आयतन में परिवर्तन होता है और ना एन्थैल्पी में परिवर्तन होता है अर्थात ∆Vmixing = 0
∆Hmixing = 0
उदाहरण - (क.) बेंजीन और टॉलुईन का मिश्रण
(ख.) n हेक्सेन और n हेप्टेन का मिश्रण
(ग.) एथिल ब्रोमाइड और एथिल आयोडाइड का मिश्रण
2. अनादर्श विलयन - ऐसे विलयन जो राउल्ट के नियम का पालन नहीं करते अनादर विलयन कहलाते हैं
इनकी निम्न विशेषताएं हैं
अनादर्श विलयन का वाष्प दाब उसमें उपस्थित घटकों के आंशिक वाष्पदावों के योग के बराबर नहीं होता है। अर्थात। P ≠ PA + PA
अनादर्श विलयन में उपस्थित प्रत्येक घटक का वाष्प दाब उस घटक के शुद्ध अवस्था में वाष्प दाब और उसके मोल प्रभाज के गुणनफल के बराबर नहीं होता है अर्थात PA ≠ P°A + XA
PB ≠ P°B + 3.XBआदर्श विलयन बनाते समय विलेय और विलायक को आपस में मिलाने पर ना तो आयतन में परिवर्तन होता है और ना एन्थैल्पी में परिवर्तन होता है अर्थात ∆Vmixing ≠ 0
∆Hmixing ≠ 0
उदाहरण - जल और एथिल अल्कोहल (धनात्मक विचलन)
जल और नाइट्रिक अम्ल (ऋणात्मक विचलन)
प्रश्न 02:-आदर्श और अनादर्श विलयन में अंतर लिखिए PDF | difference between ideal and ideal solution pdf
उत्तर :- आदर्श और अनादर्श विलियन में अंतर निम्नलिखित हैं