dispaly

RBSE 10th Social Science Half Yearly paper model paper 202-23

RBSE 10th Social Science Half yearly paper model paper 202-23| राजस्थान समाजिक विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2022 23

RBSE 10th Social Science Half early paper model paper 202-23| राजस्थान समाजिक विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2022 23


Rbse 10th Social Science half yearly paper 2022 : राजस्थान बोर्ड में कक्षा 10वी हिंदी विषय का अर्धवार्षिक पेपर 16 दिसंबर को शुक्रवार के दिन होने  वाला है सभी छात्र राजस्थान बोर्ड 10वी समाजिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे हुए हैं। आप सभी छात्रों के लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण होने बाली है इस पोस्ट में हम आपको कक्षा 10वी सामाजिक विज्ञान विषय के अर्धवार्षिक पेपर के अति महत्वपूर्ण प्रश्न बताने जा रहे है।यह प्रश्न। अति महत्वपूर्ण है ,इन्हे राजस्थान बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 के लिए अनुवभी टीचर्स के द्वारा बनाया गया है।इस लिए नीचे जो भी प्रश्न दिए है उन्हे अच्छी तरीके से याद करले ।

राजस्थान बोर्ड समाजिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा 2022

राजस्थान बोर्ड में अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई है RBSE board Class 10th सामाजिक विज्ञान half yearly paper solution download करने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।


RBSE Board Class 10th Half Yearly Time Table 2022 Download

RBSE Board Class 10th Half Yearly Time Table 2022 Download





RBSE 10th सामाजिक विज्ञान helf exam model paper 2022-23 राजस्थान बोर्ड ने जारी की अर्धवार्षिक परीक्षा के मॉडल पेपर यहां से डाउनलोड करें पीडीएफ

Rajasthan board of secondary education Rajasthan Ajmer

द्वारा क्लास 10th के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा के मॉडल पेपर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अगर आप भी 10th क्लास के एग्जाम देने वाले हैं तो आज ही इस वेबसाइट में दिए गए मॉडल पेपर डाउनलोड करें और अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी को मजबूत बनाएं और बोर्ड के रिजल्ट में अच्छे अंक लेकर आएं छात्रों आपको यहां पर दिए गए सभी विषयों के मॉडल पेपर बोर्ड की से जारी किए गए न्यू पैटर्न के आधार पर हैं और इन्हीं मॉडल पेपर के आधार पर ही आपके एग्जाम में पेपर होने वाले अतः आप बोर्ड द्वारा जारी इन मॉडल पेपर के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं सभी विषयों के मॉडल पेपर आपको इस वेबसाइट में दिए गए हैं आप यहां से अपने सब्जेक्ट वाइज मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।


राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी किए जाने वाले मॉडल पेपर छात्रों की अच्छी तैयारी और एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए मॉडल पेपर जारी किए जाते हैं। और यह मॉडल पेपर हर वर्ष सिलेबस के अनुरूप ही जारी किए जाते हैं।


माध्यमिक परीक्षा SECONDARY EXAMINATION 2022-23

कक्षा 10

सामाजिक विज्ञान SOCIAL SCIENCE

विषय कोड- 08


समय- 3 घंटा 15 मिनट।                             पूर्णांक:- 80



परीक्षार्थियों के लिए सामान्य निर्देश-

GENERAL INSTRUCTIONS TO THE EXAMINEES 

1. परीक्षार्थी सर्वप्रथम अपने प्रश्न पत्र पर नामांक अनिवार्य लिखे।Candidate must write frist his/her Roll No. on the question paper 

2. सभी प्रश्न हल करने अनिवार्य है।All the questions are compulsory.

3. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दी गई उत्तरपुस्तिका में ही लिखे।Write the answer to each question in the given answer Book only.

4. जिन प्रश्नों के आंतरिक खण्ड है उन सभी के प्रश्न के उत्तर एक साथ ही लिखे।For question having more than one part, the answers to those parts are to be written together in continuity.

5. प्रश्न पत्र के हिन्दी व अंग्रेजी रूपान्तरण में किसी प्रकार के त्रुटि / अन्तर / विरोधाभास होने पर हिन्दी भाषा के प्रश्न को सही 

If there is any error/difference/contradiction in Hindi & English versions of the question

paper, the question of Hindi versions should be treated valid.


प्रश्न क उत्तर लिखने से पूर्व प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखे। Before writing the answer to the question, you

question.must write the serial number of the


प्रश्न 23 मानचित्र कार्य से संबंधित है और 4 अंक का है।

Question No. 23 is related to map work and carries 4 marks. 


8. प्रश्न से 21 से 23 तक में आंतरिक विकल्प है। Question No. 21 to 23 have internal choice.



खण्ड-अ Section-A



बहुविकल्पी प्रश्न- Multiple Choice Questions-



प्र. 1निम्न प्रश्नों के उत्तर का सही विकल्प चयन कर उत्तरपुस्तिका में लिखिए।

Write the answer to the following questions in the answer book


(i) गाँधी इरविन समझौता कब हुआ,

(अ) 5 जनवरी 1930

(ब) 15 जनवरी 1931

(स) 5 मार्च 1931

(द) 5 मार्च 1930


When was Gandhi Irwin pact finalised?

(a) 5 January, 1930

(b) 5march, 1931

(c) 15 January, 1930

(d) ) 5march, 1930


(ii) 'हिन्द स्वराज' पुस्तक के लेखक कौन है-

(अ) जवाहरलाल नेहरू

(ब) नेल्सन मंडेला

(स) महात्मा गांधी

(द) भगत सिंह


Who wrote the book 'Hind Swaraj' ?

(a) Jawaharlal Nehru

(c) Mahatma Gandhi

(b) Nelson Mandela

(d) Bhagat Singh


(iii) विश्वव्यापी आर्थिक मंदी की शुरुआत हुई -

(अ) 1919

(ब) 1929

(स) 1935

(द) 1933


The great depression began around -

(a) 1919

(c) 1935

(b) 1929

(d) 1933

(IV) भारत का पहला लौह एवं इस्पात संयंत्र कहाँ स्थापित हुआ?

(अ) मुम्बई

(ब) जमशेदपुर

(सं) अहमदाबाद

(द) बोकारो



Where was India's first iron and steel plant set up -

(a) Mumbai

(b) Jamshedpur

(c) Ahmedabad

(d) Bokaro



(v) बंगाल गजट पत्रिका का सम्पादन किसने किया?

(अ) वारेन हेस्टिग्स

(ब) जेम्स आगस्टस हिक्की

(स) राजा राम मोहन राय

(द) गंगाधर भट्टाचार्य


Who edited the Bangal Gazette newspaper?

(a) Warren Hestings

(b) James Augustus Hickey

(c) Raja Ram Mohan Roy

(d) Gangadhar Bhattacharya


(VI) भारत में कौनसी दलीय व्यवस्था है?

(अ) बहुदलीय

(ब) एक दलीय

(स) गठबंधन

(द) दो दलीय



Which party system is there in India?

(a) Multy party

(b) One party

(c) Alliance

(d) Two Party


(VI) सामाजिक विभाजन अधिकांशतः आधारित होता है-

(अ) मृत्यु पर

(ब) वंश पर

(स) परिवार पर

(द) जन्म पर

Mostly social divisions are based on-

(a) Death

(b) Dynasty

(c) Family

(d) Birth


(VII) कम्युनिस्ट पार्टी की विशेषता है-

(अ) सामाजिक असमानता

(ब) आर्थिक सुधार अपनाती है पर राजनीतिक सत्ता पर एकाधिकार बनाए रखती हैं। 

(स) आर्थिक असमानता

(द) राजतन्त्र का समर्थन


Characteristic of the communist party: is -

(a) Social inequality

(b) Accepts economic reforms but maintains a monopoly or political power

(c) Economic inequality

(d) Support to monarchy


(ix)उपभोक्ता शोषण का मूल कारण है-

(अ) बेरोजगारी

(ब) अशिक्षा

(स) गरीबी

(द) इनमें से कोई नहीं


The root cause of consumer exploitation is -

(a) Unemployment 

(c) Poverty

(b) Illiteracy

(d) None of these



(x) ग्रामीण क्षेत्रों में कर्ज की आवश्यकता मुख्यत किसलिए होती है।

(अ) आवास

(ब) फसल उद्योगों के लिए

(स) विदेश यात्रा के लिए

(द) पारिवारिक आय के लिए



What is the main reason for the need of credit in rural areas -

(a) Accommodation

(b) For crop industries

(c) For foreign tour

(d) For family income


(xi) एल्यूमिनियम प्रगलन उद्योग निम्न में से किसे कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है?

(अ) गन्ना

(ब) चूना पत्थर

(स) लौह अयस्क

(द) बॉक्साइट


Which of the following is used by the aluminum smelting industry as a raw material?

(a) Sugarcane

(b) Limestone

(c) Iron Ore

(d) Bauxite



(XII) निम्न में से कौनसी विभिन्न देशों के बीच परस्पर सम्बन्ध और तीव्र एकीकरण की प्रक्रिया

है?.

(अ) निजीकरण

(ब) राष्ट्रीयकरण

(स) वैश्वीकरण

(द) उदारीकरण



Which of the following is a process of mutual relations and rapid integration between

different countries?

(a) Privatisation

(b) Nationalisation

(c) Globalization

(d) Liberalization


प्र. 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

Fill in the blanks -

(1) भारतीय निर्माताओं द्वारा बनाये गये विज्ञापन... के राष्ट्रवादी संदेश के वाहक बन गये थे। The advertisements made by Indian manufacturers became the vehicle of the nationalist message of


(i) भारत से विदेशों को भेजे जाने वाले श्रमिक नाम से जाने जाते थे।

Religion can never be separated from politics.


 (II) धर्म को राजनीति से कभी अलग नहीं किया जा सकता।" ये शब्द ने कहे।


(IV) औसत आय को ...आय भी कहा जाता है। The average income is also called

income. 

 (V) भारत में करेंसी (नोट)....जारी करता है।issues currency notes in India. 


(VI) भारत में प्रतिवर्ष को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है।

National Consumer Day is celebrated every year in India on

प्र. 3. अतिलघुत्तरात्मक प्रश्नों के उत्तर एक शब्द या एक पंक्ति में दीजिये:- Very Short Answer Type Questions-(Write the answers of the questions in one word or in one line)


 (i) 1880 के दशक में उच्च जाति की नारियों को दयनीय दशा के बारे में लिखने वाली महाराष्ट्र की दो महिलाओं के नाम लिखिये।Name two women of Maharashtra who wrote about the miserable lives of upper- caste women in 1880s,


(ii) प्रथम विश्व युद्ध पहला आधुनिक औद्योगिक युद्ध था।" कोई एक कारण लिखिए।"The first world war was the first modern industrial war." State any one reason. 


(ii) आदि औद्योगीकरण से आप क्या समझते है?

What do you mean by proto-industialisation ?


(iv) जूट का क्या उपयोग है?

What is the use of jute ?


(v) आपके अनुसार बाद रोकने का एक उपाय बतायें। According to you, state are measure to prevent floods.


(vi) व्यापार किसे कहते है?

What is trade ?


(vii) क्षेत्रीय दल क्या है ?What are regional parties ? 


(viii) लोकतंत्र के कोई दो लाभ बताइए।State any two advantages of democracy.


(ix) लोकतंत्र की दो चुनौतियाँ लिखिए।

x) सकल घरेलू उत्पाद किसे कहते है?

What is gross demostic product?


(xi) तृतीयक क्षेत्र से आप क्या समझते हैं?What do you understand by tertiary sector?


 (xii) मानव विकास रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है? Who publishes the Human Development Report?


खण्ड-ब Section - B



लघुत्तरात्मक प्रश्न प्रश्न सं. 04 से 16 के उत्तर लिखिए (शब्द सीमा 50 शब्द)

Short Answer Type Questions-Write the answer from Q.4 to Q.16 (Word limit: 50 Words)


प्र.4. रूमानीबाद क्या है?What is romanticism ?


प्र.5 ब्रेटन वुड्स समझौता क्या है ?

What is the Bretton Woods agreement? 



प्र.6 सुमेध जातियाँ क्या होती है? कोई दो उदाहरण दीजिए।

What are vulnerable species ? Write any two examples.



प्र. 7 बहुउदेशीय परियोजनाओं के दो लाभ बताइए।

State two advantages of multipurpose project


प्र.8 रबी और खरीफ फसल किसे कहते ह What is Rabi and Kharif crops?


प्र.9 स्थानीय व अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अंतर स्पष्ट करें। Explain the difference between local and international trade


प्र.10 लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी क्यों आवश्यक है ?

Why is there a need of power sharing in democracy?


 प्र.11 किस प्रकार सामाजिक अन्तरी से लोकतंत्र सुदृढ होता है ?

How does democracy strengthened with social differences?


प्र.12. दबाव समूह और आंदोलन में अन्तर समझाइये। Explain the difference between pressure group and

movement


प्र.13 आर्थिक विकास क्या है? प्रति व्यक्ति आय और राष्ट्रीय आय की परिभाषा लिखो

What is economic development? Write the definition of per capita income and national income?


प्र.14 खुली बेरोजगारी और प्रच्छन्न बेरोजगारी में विभेद कीजिए।Distinguish between open unemployment and disguised unemployment


प्र.15 मुद्रा आवश्यकताओं के दोहरे संयोग की आवश्यकता को समाप्त कर देती है।" व्याख्या कीजिये। “Money solve the problem of double coincidence of wants. Explain..


प्रश्न16 उपभोक्ता अपनी एकता का प्रदर्शन कैसे कर सकते हैं। By what means can the consumers express their solidarity?



खण्ड-स Section - C



दीर्घ उत्तरीय प्रश्न- प्रश्न 17 से 20 के उत्तर लिखिए। (शब्द सीमा 100 शब्द) Long Answer Type Questions -Write the answer from Q.17 to Q.20 (Word limit: 100 Words)



प्र.17 उदारवादी राष्ट्रवाद की विशेषताएँ लिखिए।Write the features of liberal nationalism.



प्र.18 "संसाधन किसी भी विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है।" कोई तीन तर्क बताइए। Resources play an important role in any development. Give any three arguments.



प्र.19 भारत में राजनीति में जाति और जाति के अन्दर राजनीति है क्या आप इस कथन से सहमत है?कोई तीन तर्क दीजिए। 3 There is caste in politics' and 'politics in caste in India. Do you agree with this statement. Give any three arguments.



प्र. 20 वैश्वीकरण से आप क्या समझते है? इसे संभव बनाने वाले कारक बताइए।

What do you understand by globalization? State the factors that make this possible.



खण्ड-द Section - D



निबन्धात्मक प्रश्न प्रश्न 21 से 22 के उत्तर लिखिए (शब्द सीमा 250 शब्द)

Essay Type Questions - Write the answer from Q.21 to Q.23 (Word limit: 250 Words)





 प्र. 21 विभिन्न राजनीतिक नेता पृथक् निर्वाचिका के सवाल पर क्यों बँटे हुए थे?


अथवा

शहरों से चलकर असहयोग आंदोलन किस प्रकार देहात में भी फैल गया ?


Why did political leaders differ sharply over the question of separate electorates?

OR

How did the non-cooperation movement spread from the cities to the countryside? 



प्र.22 संघवाद क्या है ? इसकी मुख्य विशेषताओं को समझाइए ।

अथवा

स्थानीय शासन व्यवस्था के विभिन्न स्तर कौन-कौन से है? इसके गठन की प्रक्रिया बताइए 4 

What is federalism? Explain its main features.

Or

What are the different levels of local government system? Explain the process of its or formation.


प्रश्न 23 दिये गये भारत के रेखा मानचित्र में निम्नलिखित को अंकित कीजिए।

(अ) वडोदरा

(स) तूतीकोरिन

(ब) रावतभाटा

 (द) गाँधीनगर

अथवा

(अ) ब्यावर

(ब) अमरकंटक

(स) सुंदरगढ़

(द) तुमकूरु


Answer the question in the given map-


Mark the following in the given outline map of India


(a) Vadodara

(c) Tutikorin

(b) Rawatbhata

(d) Gandhinagar

OR

(b) Amarkantak

(a) Beawar

(c) Sundargarh

(d) Tumkuru






और नया पुराने

in feeds add

Hot post