Class 12th Physics half yearly paper 2022 |12वी भौतिक शास्त्र अर्धवार्षिक पेपर 2022-Mp Board
Class 12th Physics half yearly paper 2022: कक्षा 12 वी के अर्धवार्षिक परीक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू हो रही। सभी छात्र अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 की तैयारी में लगे हुए होंगे। एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक शास्त्र अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 के लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है। इस पोस्ट में कक्षा 11 वीं इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न और आपके क्वेश्चन पेपर के प्रश्न इस पोस्ट में बताने वाले हैं।
एमपी बोर्ड 12वी भौतिक शास्त्र अर्धवार्षिक रियल पेपर 2022
अगर आप भी कक्षा 12वी भौतिक शास्त्र विषय के लिए रिजल्ट पेपर के प्रश्न देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें। Mp Boards class 12th Physics half yearly paper 2022 real paper. मध्य प्रदेश बोर्ड 12वी अर्धवार्षिक 12वी भौतिक शास्त्र रियल पेपर के क्वेश्चन से नीचे दिए गए हैं इन्हें आप अच्छी तरीके से याद कर ले।
इसमें जो भी प्रश्न शामिल किए गए हैं वह अनुभवी टीचर के द्वारा बनाए गए हैं। इसलिए अगर आप भी गूगल पर कक्षा ग्यारहवीं अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 के लिए क्वेश्चन पेपर ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आ चुके हैं। इस पोस्ट में अनुभवी टीचर्स के द्वारा कक्षा ग्यारहवीं अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 का प्रश्न पत्र बनाया गया है जो नीचे दिया गया है। इसमें जो भी प्रश्न बताए गए हैं वह आप अच्छी तरीके से याद कर ले।
कक्षा 12वी भौतिक शास्त्र हाफ इयरली पेपर 2022 में अच्छे अंक कैसे लाएं
अगर आप भी कक्षा 12वी में है भौतिक शास्त्र विषय से आपको डर लगता है तो आप आप को डरने की जरूरत नहीं कुल भी नहीं है। मध्य प्रदेश बोर्ड में अभी 12वीं विषय की अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं तो सभी छात्र अदवार्षिक परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे हुए होंगे।
और सभी छात्रों को यह भी डर लग रहा होगा कि हमें 12वी भौतिक शास्त्र अर्धवार्षिक पेपर 2022 में अच्छे अंक लाना है तो अब आप को डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको 12वी भौतिक शास्त्र अर्धवार्षिक पेपर 2022 के प्रश्न पत्र लेकर आ चुके हैं इसमें जो भी प्रश्न बताए गए हैं वह आपके एग्जाम की दृष्टि से ही बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आप लोग इन क्वेश्चंस को याद जरूर कर लें क्योंकि यह प्रश्न आपके एमपी बोर्ड कक्षा 12वी भौतिक शास्त्र अर्धवार्षिक पेपर 2022 में पूछे जाने की संभावना बहुत अधिक है
रोल नंबर ……
अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23
कक्षा - 12वी
भौतिक विज्ञान (हिंदी माध्यम)
(कुल प्रश्नों की संख्या :23) कुल मुद्रित पृष्ठो की संख्या : 08
समय - 3 घंटा पूर्णांक - 70 अंक
निर्देश -
(1) सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
(2) प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न में 7 अंक निर्धारित हैं।
(3) प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 30 शब्द है।
(4) प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है।
(5) प्रश्न क्रमांक 17 के लिए 4 अंक हैं, जिसकी शब्द सीमा 100 शब्द है।
(6) प्रश्न क्रमांक 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 120 शब्द है।
प्रश्न 1. सही विकल्प का चयन कीजिए -
(i) 1 कूलाम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है-
(A)5.46×1029
(B)6.25×1018
(C)1.6×1019
(D)90×1011
(ii) धनावेशित कांच की छड़ को अनावेशित चालक से स्पर्श कराया जाता है, छड़ का आवेश-
(A) घटेगा
(B) बढ़ेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) ऋणात्मक हो जाएगा
(iii) आवेश 2.0uc से 5 मीटर दूर स्थित बिंदु पर विभव का मान होगा-
(A)1.0×103v
(B) 3.6×103v
(C)1.5×103v
(D)3.6×10-3v
(iv) किसी तार की प्रतिरोधकता निर्भर करती है-
(A) द्रव्यमान पर
(B) व्यास पर
(C) लंबाई पर
(D) पदार्थ पर
(v) अतिचालक पदार्थ की चालकता होती है-
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) एक
(D) एक से कम
(vi) एक गतिमान आवेश उत्पन्न करता है-
(A) केवल विद्युत क्षेत्र
(B) केवल चुंबकीय क्षेत्र
(C) विद्युत एवं चुंबकीय क्षेत्र दोनों
(D) कोई नहीं
(vii) यदि समतल कुंडली में N फेरें हों तो उसका स्वप्रेरकत्व अनुक्रमानुपाती होता है-
(A)N2
(B)N
(C)√N
(D)N3
प्रश्न 2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए -
(i) मूल आवेश का मान ……कूलाम होता है।
(ii) किसी विलगित निकाय का आवेश सदैव…. रहता है।
(iii) किरचॉफ का द्वितीय नियम ….. के सिद्धांत पर आधारित है।
(iv) 1 फैरड = स्थैत फैरड
(v) एक आदर्श अमीटर का प्रतिरोध … होता है।
(vi) विद्युत चुंबकीय तरंगे….. तरंगे होती हैं।
(vii) लेंस की क्षमता का मात्रक ….. है।
प्रश्न 3. एक वाक्य में उत्तर दीजिए -
(i) किस प्रकार के आवेश समूह के लिए विद्युत क्षेत्र एक समान रहता है।
(ii) इलेक्ट्रॉन वोल्ट किसका मात्रक है?
(iii) विभव प्रवणता का SI मात्रक लिखिए।
(iv) अनुगमन वेग पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है?
(v) विद्युत का जड़त्व किसे कहते हैं?
(vi) किसी बंद परिपथ में प्रेरित धारा कब उत्पन्न होती है?
(vii) लेंस के लिए u,v तथा f में संबंध लिखिए।
प्रश्न 4. सही जोड़ी मिलाकर लिखिए -
(अ) (ब)
(i)चल कुंडली धारामापी (a)अमीटर
(ii) शण्ट युक्त धारामापी (b) वोल्टमीटर
(iii)क्रम में उच्च प्रतिरोधक (c) अदिश
जुड़ा धारामापी.
(iv)लॉरेंज बल (d) धारा का चुंबकीय प्रभाव
(v)चुंबकीय फ्लक्स. (e) वेबर/मी2
(vi)चुंबकीय आघूर्ण. (f) AM
प्रश्न 5. विद्युत क्षेत्र रेखाओं के गुण लिखिए।
अथवा
समविभव पृष्ठ की विशेषताएं लिखिए।
प्रश्न 6. दो विद्युत क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे को क्यों नहीं काटती हैं?
अथवा
विद्युत संबंधी कूलाम का नियम लिखिए।
प्रश्न 7. बायो सेवर्ट का नियम लिखिए।
अथवा
विद्युत फ्लक्स संबंधी गौस का नियम लिखिए।
प्रश्न 8. प्रतिरोध ताप गुणांक किसे कहते हैं? इसका मात्रक लिखिए।
अथवा
मोटर गाड़ी को स्टार्ट करने पर उसकी हेडलाइट कुछ मंद हो जाती है क्यों?
प्रश्न 9. किलोवाट घंटा और जूल में संबंध लिखिए।
अथवा
गतिशीलता से क्या तात्पर्य है? इसका मात्रक लिखिए।
प्रश्न 10. चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं के कोई दो गुण लिखिए।
अथवा
अमीटर और वोल्टमीटर में कोई दो अंतर लिखिए।
प्रश्न 11. प्रतिकर्षण चुंबकत्व का निश्चित परीक्षण क्यों है?
अथवा
अनुचुंबकीय, प्रतिचुंबकीय और लौह चुंबकीय पदार्थ के दो-दो उदाहरण लिखिए।
प्रश्न 12. गतिक विद्युत वाहक बल किसे कहते हैं?
अथवा
एक हेनरी मात्रक को परिभाषित कीजिए।
प्रश्न 13. किसी बिंदु आवेश Q के कारण उससे r की दूरी पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक ज्ञात कीजिए।
अथवा
संधारित्र की दोनों प्लेटों के बीच परावैद्युत माध्यम रखने पर उसकी धारिता क्यों बढ़ जाती है?
प्रश्न 14. गौस की प्रमेय का उपयोग करते हुए सिद्ध कीजिए कि आवेशित खोखले चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र का कोई अस्तित्व नहीं होता।
अथवा
सिद्ध कीजिए कि विद्युत द्विधुव की अनुप्रस्थ स्थिति में किसी बिंदु पर विभव शून्य होता है।
प्रश्न 15. 8V विद्युत वाहक बल की एक संचायक बैटरी जिसका आंतरिक प्रतिरोध 0.5 ओम है, को श्रेणीक्रम में 15.5 ओम के प्रतिरोधक का उपयोग करके 120V के DC स्त्रांत द्वारा चार्ज किया जाता है। चार्ज होते समय बैटरी की टर्मिनल वोल्टता ज्ञात कीजिए।
अथवा
कमरे के ताप (27०C) पर किसी तापन अवयव का प्रतिरोध 100 ओम है। यदि तापन अवयव का प्रतिरोध 117 ओम हो तो अवयव का ताप क्या होगा? प्रतिरोध के पदार्थ का ताप गुणांक 1.70×10-4°C है।
प्रश्न 16. धारा और इलेक्ट्रॉनों के अपवाह वेग में संबंध ज्ञात कीजिए।
अथवा
किसी सेल के आंतरिक प्रतिरोध टर्मिनल वोल्टता एवं विद्युत धारा में संबंध स्थापित कीजिए।
प्रश्न 17 (i) अमीटर और वोल्टमीटर में कोई दो अंतर लिखिए।
(ii) लॉरेंज बल के आधार पर चुंबकीय क्षेत्र (B) के मात्रक को परिभाषित कीजिए।
अथवा
धारामापी की सुग्राहिता से आप क्या समझते हैं? इसके लिए व्यंजक लिखिए तथा इसकी सुग्राहिता कैसे बढ़ाई जा सकती है।
प्रश्न 18. एक्समतर वृत्ताकार कुंडली के स्व प्रेरकत्व के लिए व्यंजक स्थापित कीजिए। इसका मान किन-किन कारकों पर निर्भर करता है तथा किस प्रकार?
अथवा
दो समतल वृत्तीय कुंडलियों के मध्य अन्य में प्रेरकत्व हेतु व्यंजक व्युत्पन्न कीजिए।
प्रश्न 19.ट्रांसफार्मर की व्याख्या निम्न बिंदुओं पर कीजिए -
(i) नामांकित चित्र
(ii) सिद्धांत
(iii) परिणमन अनुपात का सूत्र
(iv) ऊर्जा क्षय के कारण तथा इन्हें कम करने के उपाय
रोल नंबर ……
अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 Solution pdf
कक्षा - 12वी
भौतिक विज्ञान(हिंदी माध्यम)
(कुल प्रश्नों की संख्या :23) कुल मुद्रित पृष्ठो की संख्या : 08
समय - 3 घंटा पूर्णांक - 70 अंक
सभी प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न 1. सही विकल्प का चयन कीजिए -
(i) 1 कूलाम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है-
(A)5.46×1029
(B)6.25×1018
(C)1.6×1019
(D)90×1011
उत्तर- (B) 6.25×1018
(ii) धनावेशित कांच की छड़ को अनावेशित चालक से स्पर्श कराया जाता है, छड़ का आवेश-
(A) घटेगा
(B) बढ़ेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) ऋणात्मक हो जाएगा
उत्तर- (A) घटेगा
(iii) आवेश 2.0uc से 5 मीटर दूर स्थित बिंदु पर विभव का मान होगा-
(A)1.0×103v
(B) 3.6×103v
(C)1.5×103v
(D)3.6×10-3v
उत्तर- (B) 3.6×103v
(iv) किसी तार की प्रतिरोधकता निर्भर करती है-
(A) द्रव्यमान पर
(B) व्यास पर
(C) लंबाई पर
(D) पदार्थ पर
उत्तर- (D) पदार्थ पर
(v) अतिचालक पदार्थ की चालकता होती है-
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) एक
(D) एक से कम
उत्तर- (A) अनंत
(vi) एक गतिमान आवेश उत्पन्न करता है-
(A) केवल विद्युत क्षेत्र
(B) केवल चुंबकीय क्षेत्र
(C) विद्युत एवं चुंबकीय क्षेत्र दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर- (C) विद्युत एवं चुंबकीय क्षेत्र दोनों
(vii) यदि समतल कुंडली में N फेरें हों तो उसका स्वप्रेरकत्व अनुक्रमानुपाती होता है-
(A)N2
(B)N
(C)√N
(D)N3
उत्तर- (C)√N
प्रश्न 2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए -
(i) मूल आवेश का मान ……कूलाम होता है।
उत्तर- 1.6×10-19 C
(ii) किसी विलगित निकाय का आवेश सदैव…. रहता है।
उत्तर- शून्य
(iii) किरचॉफ का द्वितीय नियम ….. के सिद्धांत पर आधारित है।
उत्तर- ऊर्जा संरक्षण
(iv) 1 फैरड = स्थैत फैरड
उत्तर- 9×1011
(v) एक आदर्श अमीटर का प्रतिरोध … होता है।
उत्तर- शून्य
(vi) विद्युत चुंबकीय तरंगे….. तरंगे होती हैं।
उत्तर- अनुप्रस्थ
(vii) लेंस की क्षमता का मात्रक ….. है।
उत्तर- डायोप्टर
प्रश्न 3. एक वाक्य में उत्तर दीजिए -
(i) किस प्रकार के आवेश समूह के लिए विद्युत क्षेत्र एक समान रहता है।
उत्तर- एक धनावेशित कण के लिए
(ii) इलेक्ट्रॉन वोल्ट किसका मात्रक है?
उत्तर- ऊर्जा
(iii) विभव प्रवणता का SI मात्रक लिखिए।
उत्तर- विभव प्रवणता का SI मात्रक बोल्ट/सेंटीमीटर है।
(iv) अनुगमन वेग पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर- अनुगमन वेग ताप बढ़ने पर घटता है।
(v) विद्युत का जड़त्व किसे कहते हैं?
उत्तर- किसी वस्तु का वह गुण जो उसकी गति की अवस्था में किसी भी प्रकार के परिवर्तन का विरोध करता है, जड़त्व कहलाता है।
(vi) किसी बंद परिपथ में प्रेरित धारा कब उत्पन्न होती है?
उत्तर- जब परिपथ से बद्ध चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन हो।
(vii) लेंस के लिए u, v तथा f में संबंध लिखिए।
उत्तर- 1/f = 1/v - 1/u
प्रश्न 4. सही जोड़ी मिलाकर लिखिए -
(अ) (ब)
(i)चल कुंडली धारामापी अमीटर
(ii) शण्ट युक्त धारामापी धारा का चुंबकीय प्रभाव
(iii)क्रम में उच्च प्रतिरोधक धारामापी
जुड़ा धारामापी
(iv)लॉरेंज बल qvB sinA
(v)चुंबकीय फ्लक्स अदिश
(vi)चुंबकीय आघूर्ण. सदिश