dispaly

[2022] एटीएम के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें-Skteach

बैंक में एटीएम कार्ड लेने के लिए एप्लीकेशन|एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? ATM Application 2022

बैंक में एटीएम कार्ड लेने के लिए एप्लीकेशन|एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? ATM Application 2022

ATM Card ke liye application: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपसे चर्चा करने वाले हैं कि यदि आप नया एटीएम कार्ड (ATM Card) बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए एप्लीकेशन (Application) कैसे लिखें? साथी साथ हम यह जानेंगे कि यदि आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर(expire) हो गया है तो नया एटीएम कार्ड(New ATM Card) के लिए एप्लीकेशन (Application) कैसे लिखें? एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें ? और जाहिर सी बात है जब आपका एटीएम कार्ड खो जाएगा तो आप उसे ब्लॉक करवाएंगे तो उसके लिए आपको एप्लीकेशन कैसे लिखना है, ATM pin कैसे बनाएं?  इन सभी मुद्दों पर इस आर्टिकल में चर्चा की जाएगी तो आशा है कि आप इस आर्टिकल को ध्यान से पड़ेंगे और पूरा पड़ेंगे !


Topic Covered by

• सभी बैंकों का एटीएम फॉर्म कैसे भरें ?
•एटीएम के लिए आवेदन करते वक्त ध्यान देने योग्य बातें 
•एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
• एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
• नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
• एटीएम कार्ड खराब हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?
• एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?
• एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?
• एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें? 
• एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करें
___________________________________________





•एटीएम के लिए आवेदन करते वक्त ध्यान देने योग्य बातें 

1. एटीएम के लिए एप्लीकेशन में किसी भी तरह का काट कूट नहीं होनी चाहिए साफ सुथरा लिखें।

2. नए एटीएम के आवेदन देते वक्त अपना बैंक अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर एड्रेस वेरीफाई डाक्यूमेंट्स जमा कराने जरूरी होते हैं।

3.बैंक एटीएम का आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से दे सकते हैं।

4. नए एटीएम का आवेदन देते समय आपको एप्लीकेशन में लिखना होगा कि आप कौन सा वेरिएंट यूज़ करना चाहते हैं।

5. अगर आप बैंक जाकर एटीएम कार्ड बंद करवाते हैं तो आपको अपना पहचान सत्यापित करना पड़ेगा।

6. वर्तमान समय में बैंक एटीएम के लिए आवेदन के लिए ग्राहकों को अलग से फोड़ देती है जिसे आपको फील करना होता है इसके लिए आपको एक बार बैंक में जाकर पता कर लेना चाहिए।

•एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

• यदि आपके बैंक खाते पर नेट बैंकिंग चालू है तो उस के माध्यम से नए एटीएम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

• अपनी बैंक शाखा में नीचे लेकर गए नए एटीएम के लिए एप्लीकेशन को लेकर अपनी शाखा प्रबंधन के पास जमा करें।

• एटीएम के लिए आवेदन पत्र को शाखा प्रबंधन के द्वारा स्वीकार कर लिए जाने के पश्चात एटीएम डाक द्वारा आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।

• एटीएम प्राप्त कर लेने के पश्चात एटीएम पिन कोड बनाने के लिए आपको अपने बैंक के एटीएम में जाकर बनाना पड़ेगा।

• एटीएम पिन बनाने के पश्चात आप को सर्वप्रथम अपने ही बैंक के एटीएम से पैसा निकालना पड़ेगा।

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र- ATM ke liye application:

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
एसबीआई बैंक दिल्ली
दिनांक- DD/MM/YYYY

विषय :- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन ।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम लिखें ) आपके बैंक का एक खाता धारी हूं और मुझे पैसों की लेनदेन के लिए खाते का एक एटीएम कार्ड चाहिए। एटीएम का होना मेरे लिए बहुत आवश्यक है।
आता मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे जल्द से जल्द केटीएम कार्ड देने की कृपया करें प्ले स्टोर इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा ।

आपका विश्वासी
नाम : अपना नाम लिखें
खाता संख्या : खाता संख्या लिखें
हस्ताक्षर : अपने हस्ताक्षर करें
एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र- ATM ke liye application:
ATM card Application In Hindi 

नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें- nahin ATM ke liye application ine Hindi


सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
एसबीआई बैंक, दिल्ली
दिनांक- DD/MM/YYYY

विषय : नए एटीएम कार्ड हेतु आवेदन पत्र ।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं दीपक कुमार (अपना नाम लिखें ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूं, और मुझे अपने खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड चाहिए। नया एटीएम कार्ड Rupay/Master Card /Visa  होना चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा ।

आपका विश्वासी
दीपक कुमार (अपना नाम लिखें)
खाता संख्या : अपना खाता नंबर डालें
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखें
हस्ताक्षर : अपने हस्ताक्षर करें
नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें- nahin ATM ke liye application ine Hindi

एटीएम कार्ड खराब हो जाने पर एप्लीकेशन - ATM card kharab ho jaane per application


सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, दिल्ली
दिनांक- DD/MM/YYYY

विषय : एटीएम कार्ड खराब हो जाने पर आवेदन पत्र ।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं हेमेंद्र सिंह (आपका नाम लेकिन ) आपके बैंक का एक खाता धारी हूं। मैंने अपने एटीएम कार्ड से कई बार पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन निकाल नहीं पाया, लगता है मेरा एटीएम कार्ड खराब हो गया है। इसलिए मुझे यह एटीएम कार्ड बंद करवाना है और एक नया एटीएम लेना है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द एक नया एटीएम कार्ड प्रदान करें और स्टॉप इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा । 

आपका विश्वासी
हेमेंद्र सिंह
खाता संख्या :
मोबाइल नंबर :
खराब एटीएम नंबर :

एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें- ATM card kho jaane per application

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
एसबीआई बैंक दिल्ली
दिनांक- DD/MM/YYYY

विषय : एटीएम कार्ड खो जाने पर आवेदन पत्र ।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं चेतन कुमार आपके बैंक का एक खाता धारी हूं। मेरा एटीएम कार्ड ऑफिस से घर जाते वक्त कहीं खो गया है और बहुत ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है। कृपया आप उसे बंद करवा दें और मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा ।

आपका विश्वासी
नाम : चेतन कुमार
खाता संख्या :
मोबाइल नंबर :
हस्ताक्षर :

एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें- ATM card ki avadhi khatm Ho jaane per application

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
एसबीआई बैंक दिल्ली
दिनांक- DD/MM/YYYY

विषय : एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जाने पर आवेदन पत्र ।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं हेमेंद्र सिंह आपके बैंक का एक खाता धारी हूं। मेरी एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो चुकी है इसकी वैधता DD/MM/YYYY तक थी । नियम के अनुसार मुझे अब तक एक नया एटीएम कार्ड मिल जाना चाहिए था। लेकिन अभी तक मुझे कोई एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है और ना ही इस से संबंधित कोई संदेश प्राप्त हुआ है। एटीएम कार्ड ना होने की वजह से मुझे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया आप मुझे एक एटीएम प्रदान करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा ।

आपका विश्वासी
नाम : हेमेंद्र सिंह
खाता संख्या :
पुराना एटीएम नंबर :
हस्ताक्षर :


एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन - ATM card block Ho jaane per application

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
एसबीआई बैंक दिल्ली
दिनांक- DD/MM/YYYY

विषय : एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर आवेदन पत्र ।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं नेहा कुमारी आपके बैंक कि एक खाताधारी हूं। मेरा एटीएम कार्ड किसी कारणवश ब्लॉक हो गया है, में इससे पैसे नहीं निकाल पा रही हूं। कृपया करके आप मेरे एटीएम को फिर से चालू करवा दें या मुझे एक नया एटीएम प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी ।

आपका विश्वासी
नाम नेहा कुमारी
खाता संख्या :
एटीएम नंबर :
हस्ताक्षर


अंतिम शब्द 😀:
मुझे आशा है कि इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपके सारे प्रश्नों का उत्तर दे दिए होंगे यदि फिर भी आप कोई सुझाव देना चाहते हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे ।
धन्यवाद 🙏 






और नया पुराने

in feeds add

Hot post