Class 9th Hindi Trimasik paper 2022 Download| त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 9वी हिंदी पेपर डाउनलोड 2022
Class 9th Hindi Trimasik paper 2022 Download:
त्रैमासिक परीक्षा 2022-23
कक्षा-9वी
विषय -हिंदी
समय 03:00 घंटे पूर्णांक - 75
_______________________________
निर्देश:-
1.सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है ।
2.वस्तुनिष्ठ प्रश्न सर्वप्रथम हल करें ।
3.प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है जिनके लिए 1x30 अंक निर्धारित हैं ।
4.प्रश्न क्रमांक 6 से 17 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है शब्द सीमा 30 शब्द है ।
5.प्रश्न क्रमांक 18 से 20 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है शब्द सीमा 75 शब्द है ।
6.प्रश्न क्रमांक 21 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है शब्द सीमा 120 शब्द है ।
_______________________________
प्रश्न01. सही विकल्प चुनकर लिखिए ।
1.कबीर दास की एक रचना है -
(अ) साकेत
(ब) बीजक
(स) कुरुक्षेत्र
(द) यामा
प्रश्न2.रसखान किस भक्ति शाखा के कवि हैं ?
(अ) रामभक्ति शाखा
(ब) शिवभक्ति शाखा
(स) कृष्णभक्ति शाखा
(द) प्रेममार्गी शाखा
प्रश्न3.छंद के मुख्यतः कितने भेद होते हैं ?
(अ) दो
(ब) चार
(स) तीन
(द) सात
प्रश्न4.'रीढ़ की हड्डी' एकांकी का प्रमुख पात्र है -
(अ) उमा
(ब) शंकर
(स) रामस्वरूप
(द) गोपाल प्रसाद
प्रश्न5.रंगीला शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(अ) रंग
(ब) सा
(स) ला
(द) ईला
प्रश्न6.कृतिका में आए पाठ में एकांकी का नाम है -
(अ) कर्मभूमि
(ब) माटी वाली
(स) रीढ़ की हड्डी
(द) जय गंगा
प्रश्न02.रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए ।
1. ..….. काम पर जा रहे हैं । (बच्चे/बडे)
2. रस के प्रकार ……. है । ( दस/सात)
3. वीर रस का स्थाई भाव ……. है। (शोक/उत्साह)
4. लेखक के सामने ….… का फोटो है । (प्रेमचंद/परसाई )
5. कलाई खुलना का अर्थ ……. है । (पोल खुलना/आंखें खुलना)
6 समास के ……. भेद होते हैं । (6/5)
Download Class 9th Englsih Trimashik Paper 2022
पश्न03.सही जोड़ी मिलाइए -
अ ब
i. कबीर. - सवैये
ii. वाख - सबद
iii. रसखान - ललद्यद
iv. रचना के आधार पर वाक्य - मिट्टी का चेहरा
v. राजेश जोशी - मित्र
vi. शत्रु का विलोम - तीन
प्रश्न04.सत्य/असत्य लिखिए ।
1.यथाशक्ति अव्ययीभाव समास का उदाहरण है ।
2.सच्चा ज्ञानी भाई है जो स्वयं को जानता है ।
3.निराला की रचना कुकुरमुत्ता है ।
4.रामचरितमानस एक महाकाव्य है ।
5.झूरी बैलों को देखकर गदगद हो गया ।
6.' मूँह की खाना' का अर्थ मूँह से खाना है ।
प्रश्न05.एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए ।
1.कवयित्री का घर जाने की चाहत से क्या तात्पर्य है ?
2.दोहे के प्रथम चरण में कितनी मात्राएं होती हैं ?
3.हिंदी साहित्य के उपन्यास सम्राट कौन हैं ?
4.अंधकार का तद्भव रूप लिखिए ।
5.आंखों का तारा होने का क्या अर्थ है ?
6.लेखिका के नाना पढ़ाई करने कहां गए थे ?
प्र.6.पति -पत्नी ने मेहमानों के लिए भोजन में कौन-कौन सी चीजें बनाई हैं ?
अथवा
जल के भीतर से वृद्ध मछली ने सभी जीव जंतुओं से क्या कहा है ?
प्र.7.अंतरिक्ष यात्री कौन होते हैं ?
अथवा
'डायरी थका हुआ हूं ? अब बातें नहीं कर सकता । शुभ रात्रि ।' यह बात लेखक ने कब कहा और क्यों कहा ?
प्र.8.बरसात के मौसम में क्या-क्या होता है ?
अथवा
पर्यायवाची शब्द की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ?
प्र.9.पटवारी भी अपनी नौकरी छोड़कर नमक का दरोगा क्यों बनना चाहते थे ?
अथवा
विलोम शब्द की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ?
प्र.10.कांजीहौस में पशुओं की हाजिरी क्यों ली जाती थी ?
अथवा
मासिक - वेतन को पूर्णमासी का चांद क्यों कहा गया है।
प्र.11.ओहदा, निगाह, पीर का मजार,आमदनी शब्दों के अर्थ लिखिए ।
अथवा
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को अपने पिताजी से विरासत में कौन-कौन से गुण मिले ?
प्र12. पं. जसराज की शिक्षा के बारे में लिखिए ?
अथवा
सतपुड़ा के घने जंगल कैसे हैं ?
प्र13.अपनी यात्रा के दौरान लेखक को किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ?
अथवा
लेखक के अनुसार जीवन में सुख से क्या अभिप्राय है ?
प्र.14.हेलेन केलर का जन्म कब और कहां हुआ था ?
अथवा
कंठ से उपचारित होने वाले वण लिखिए ।
प्र.15.' भ्रम' व 'ड्रम' शब्दों को विच्छेद करके लिखिए ।
अथवा
बचपन की किस घटना ने हेलेन केलर को दृष्टिहीन व बधिर बना दिया ।
प्र16. पं. जसराज की संगीत शिक्षा की शुरुआत किस आयु में हुई थी ?
अथवा
नई शिक्षक ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को बचपन में पीछे की बेंच पर क्यों मिटा दिया था ।
प्र.17.छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम क्यों उमड़ आया ?
अथवा
किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी ?
नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर 50 से 75 शब्दों में लिखिए -
प्र18.उस समय के तिब्बत में हथियार का कानून ना रहने के कारण यात्रियों को किस प्रकार का भय बना रहता था ?
अथवा
'मेहमान,थाली ,पत्नी इन संज्ञा शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए ?
प्र19.निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को छांटकर लिखिए -
'जहरीला सांप, गर्म - गर्म रोटी,खास मेहमान '
अथवा
'सूरज का ब्याह' कविता की प्रथम 2 पंक्तियां लिखिए ।
प्र.20.'भूख मीठी या भोजन ' मीठा से क्या अभिप्राय है ?
अथवा
लेखक ने उपभोक्ता संस्कृति को हमारे समाज के लिए चुनौती क्यों कहां है ?
प्र.21.निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखिए वाक्यों में प्रयोग कीजिए ?
i.आंखों में धूल झोंकना
ii.अपना उल्लू सीधा करना ।
अथवा
दिए गए विराम चिन्ह का प्रयोग करके वाक्य लिखिए -
विराम चिन्ह - ? !
प्र.22.अपने प्राचार्य महोदय को तीन दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए ।
अथवा
अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए ।
प्र.23.निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर रूपरेखा सहित निबंध लिखिए -
I.पानी का महत्व
ii.पर्यावरण प्रदूषण
iii.विद्यार्थी और अनुशासन
iv.जीवन में खेलों का महत्व
v.हमारी राष्ट्रीय पर्व
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
त्रिमासिक पेपर क्लास 9th
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
आपकी राय जरूर बताएं