Class 9th Hindi Trimasik paper 2022 Download| त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 9वी हिंदी पेपर डाउनलोड 2022
Class 9th Hindi Trimasik paper 2022 Download:
त्रैमासिक परीक्षा 2022-23
कक्षा-9वी
विषय -हिंदी
समय 03:00 घंटे पूर्णांक - 75
_______________________________
निर्देश:-
1.सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है ।
2.वस्तुनिष्ठ प्रश्न सर्वप्रथम हल करें ।
3.प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है जिनके लिए 1x30 अंक निर्धारित हैं ।
4.प्रश्न क्रमांक 6 से 17 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है शब्द सीमा 30 शब्द है ।
5.प्रश्न क्रमांक 18 से 20 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है शब्द सीमा 75 शब्द है ।
6.प्रश्न क्रमांक 21 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है शब्द सीमा 120 शब्द है ।
_______________________________
प्रश्न01. सही विकल्प चुनकर लिखिए ।
1.कबीर दास की एक रचना है -
(अ) साकेत
(ब) बीजक
(स) कुरुक्षेत्र
(द) यामा
प्रश्न2.रसखान किस भक्ति शाखा के कवि हैं ?
(अ) रामभक्ति शाखा
(ब) शिवभक्ति शाखा
(स) कृष्णभक्ति शाखा
(द) प्रेममार्गी शाखा
प्रश्न3.छंद के मुख्यतः कितने भेद होते हैं ?
(अ) दो
(ब) चार
(स) तीन
(द) सात
प्रश्न4.'रीढ़ की हड्डी' एकांकी का प्रमुख पात्र है -
(अ) उमा
(ब) शंकर
(स) रामस्वरूप
(द) गोपाल प्रसाद
प्रश्न5.रंगीला शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(अ) रंग
(ब) सा
(स) ला
(द) ईला
प्रश्न6.कृतिका में आए पाठ में एकांकी का नाम है -
(अ) कर्मभूमि
(ब) माटी वाली
(स) रीढ़ की हड्डी
(द) जय गंगा
प्रश्न02.रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए ।
1. ..….. काम पर जा रहे हैं । (बच्चे/बडे)
2. रस के प्रकार ……. है । ( दस/सात)
3. वीर रस का स्थाई भाव ……. है। (शोक/उत्साह)
4. लेखक के सामने ….… का फोटो है । (प्रेमचंद/परसाई )
5. कलाई खुलना का अर्थ ……. है । (पोल खुलना/आंखें खुलना)
6 समास के ……. भेद होते हैं । (6/5)
Download Class 9th Englsih Trimashik Paper 2022
पश्न03.सही जोड़ी मिलाइए -
अ ब
i. कबीर. - सवैये
ii. वाख - सबद
iii. रसखान - ललद्यद
iv. रचना के आधार पर वाक्य - मिट्टी का चेहरा
v. राजेश जोशी - मित्र
vi. शत्रु का विलोम - तीन
प्रश्न04.सत्य/असत्य लिखिए ।
1.यथाशक्ति अव्ययीभाव समास का उदाहरण है ।
2.सच्चा ज्ञानी भाई है जो स्वयं को जानता है ।
3.निराला की रचना कुकुरमुत्ता है ।
4.रामचरितमानस एक महाकाव्य है ।
5.झूरी बैलों को देखकर गदगद हो गया ।
6.' मूँह की खाना' का अर्थ मूँह से खाना है ।
प्रश्न05.एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए ।
1.कवयित्री का घर जाने की चाहत से क्या तात्पर्य है ?
2.दोहे के प्रथम चरण में कितनी मात्राएं होती हैं ?
3.हिंदी साहित्य के उपन्यास सम्राट कौन हैं ?
4.अंधकार का तद्भव रूप लिखिए ।
5.आंखों का तारा होने का क्या अर्थ है ?
6.लेखिका के नाना पढ़ाई करने कहां गए थे ?
प्र.6.पति -पत्नी ने मेहमानों के लिए भोजन में कौन-कौन सी चीजें बनाई हैं ?
अथवा
जल के भीतर से वृद्ध मछली ने सभी जीव जंतुओं से क्या कहा है ?
प्र.7.अंतरिक्ष यात्री कौन होते हैं ?
अथवा
'डायरी थका हुआ हूं ? अब बातें नहीं कर सकता । शुभ रात्रि ।' यह बात लेखक ने कब कहा और क्यों कहा ?
प्र.8.बरसात के मौसम में क्या-क्या होता है ?
अथवा
पर्यायवाची शब्द की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ?
प्र.9.पटवारी भी अपनी नौकरी छोड़कर नमक का दरोगा क्यों बनना चाहते थे ?
अथवा
विलोम शब्द की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ?
प्र.10.कांजीहौस में पशुओं की हाजिरी क्यों ली जाती थी ?
अथवा
मासिक - वेतन को पूर्णमासी का चांद क्यों कहा गया है।
प्र.11.ओहदा, निगाह, पीर का मजार,आमदनी शब्दों के अर्थ लिखिए ।
अथवा
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को अपने पिताजी से विरासत में कौन-कौन से गुण मिले ?
प्र12. पं. जसराज की शिक्षा के बारे में लिखिए ?
अथवा
सतपुड़ा के घने जंगल कैसे हैं ?
प्र13.अपनी यात्रा के दौरान लेखक को किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ?
अथवा
लेखक के अनुसार जीवन में सुख से क्या अभिप्राय है ?
प्र.14.हेलेन केलर का जन्म कब और कहां हुआ था ?
अथवा
कंठ से उपचारित होने वाले वण लिखिए ।
प्र.15.' भ्रम' व 'ड्रम' शब्दों को विच्छेद करके लिखिए ।
अथवा
बचपन की किस घटना ने हेलेन केलर को दृष्टिहीन व बधिर बना दिया ।
प्र16. पं. जसराज की संगीत शिक्षा की शुरुआत किस आयु में हुई थी ?
अथवा
नई शिक्षक ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को बचपन में पीछे की बेंच पर क्यों मिटा दिया था ।
प्र.17.छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम क्यों उमड़ आया ?
अथवा
किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी ?
नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर 50 से 75 शब्दों में लिखिए -
प्र18.उस समय के तिब्बत में हथियार का कानून ना रहने के कारण यात्रियों को किस प्रकार का भय बना रहता था ?
अथवा
'मेहमान,थाली ,पत्नी इन संज्ञा शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए ?
प्र19.निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को छांटकर लिखिए -
'जहरीला सांप, गर्म - गर्म रोटी,खास मेहमान '
अथवा
'सूरज का ब्याह' कविता की प्रथम 2 पंक्तियां लिखिए ।
प्र.20.'भूख मीठी या भोजन ' मीठा से क्या अभिप्राय है ?
अथवा
लेखक ने उपभोक्ता संस्कृति को हमारे समाज के लिए चुनौती क्यों कहां है ?
प्र.21.निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखिए वाक्यों में प्रयोग कीजिए ?
i.आंखों में धूल झोंकना
ii.अपना उल्लू सीधा करना ।
अथवा
दिए गए विराम चिन्ह का प्रयोग करके वाक्य लिखिए -
विराम चिन्ह - ? !
प्र.22.अपने प्राचार्य महोदय को तीन दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए ।
अथवा
अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए ।
प्र.23.निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर रूपरेखा सहित निबंध लिखिए -
I.पानी का महत्व
ii.पर्यावरण प्रदूषण
iii.विद्यार्थी और अनुशासन
iv.जीवन में खेलों का महत्व
v.हमारी राष्ट्रीय पर्व