RBSE Board Class 8 Board Paper,Model Paper 2022 With Solution
Rajasthan Board Exam Overview:
8th Class RBSE Board Model Paper Solution All Subjects:
बच्चों आप के बोर्ड परीक्षा को बेहतर बनाने के लिए राजस्थान बोर्ड द्वारा आपके लिए कक्षा आठवीं के मॉडल पेपर जारी कर दिए गए हैं, इस आर्टिकल में आपको सभी Subjects के मॉडल पेपर्स के सॉल्यूशन(Solution) भी मिलने वाला है । लेकिन सभी बच्चों के मन में एक ही प्रश्न है क्या यह मॉडल पेपर करने से हमारा जो वार्षिक पेपर आने वाला है उसमें कितने अंक इस मॉडल पेपर से पूछे जाएंगे ।
तो बच्चों आपको बता दें जैसा की राजस्थान बोर्ड द्वारा जो आपकी मॉडल पेपर जारी किए गए हैं प्रत्येक विषय में कम से कम पांच सेट दिए गए हैं, ऐसे में आपका जो बोर्ड पेपर बनने वाला है 100% इन पांचों सेटो में से पूँचा जाएगा ।बस आपको सभी विषयों के इन मॉडल पेपर्स को सॉल्यूशन सहित कर लेना है, यदि आप इतना कर लेते हैं तो आपको और कुछ भी करने की जरूरत नहीं है और जैसा की आप जानते हैं कि आपके Daily Smile 3.0 होमवर्क के लिए जाते थे यदि आपने होमवर्क को सही से ध्यान पूर्वक किया है तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है सब कुछ आपका इस्माइल 3.0 होमवर्क से ही आने वाला है ।
RBSE Board Class 8th Board Paper 2022:
बच्चों जैसा कि आपके टाइम टेबल में आपको बता दिया गया है कि आपके 16 अप्रैल से पेपर स्टार्ट होकर 27 अप्रैल तक चलेंगे ।
आपका जो पहला पेपर है 16 अप्रैल को होने वाला है वह गणित विषय का है तो इस आर्टिकल में हम केवल आपको गणित विषय का वार्षिक पेपर ही नहीं बताएंगे बल्कि सभी विषयों के वार्षिक पेपर आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेंगे ।
Rajasthan Board Class 8th Varshik paper 2022:
Class 8 Math board paper click here
Class 8 English Board paper click here
Class 8 Hindi board paper click here
Class 8 social science board paper click here
Class 8 science board paper click here
Class 8 Sanskrit Board Paper click here
Class 8 Panjabi Board paper click here
Class 8 Sindhi Board paper click here
Class 8 Urdu board paper click here
RBSE Class 8th Board Exam Paper Time Table 2022:
RBSE 8th Board Model Paper 2022:
राजस्थान बोर्ड आठवीं मॉडल पेपर सलूशन: सभी छात्रों के मन में एक ही प्रश्न है कि जो राजस्थान बोर्ड द्वारा आठवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल पेपर जारी किए गए हैं क्या वहां से पूरे का पूरा पेपर आएगा या नहीं, तो बच्चों हम आपके इस प्रश्न का उत्तर देते हुए बता देते हैं कि अगर आप मॉडल पेपर सभी set के और सभी Subjects के कर लेते हैं तो जो आप का बोर्ड पेपर आने वाला है वह सत्य प्रतिशत इन्हीं मॉडल प्रश्न पत्रों से पूछा जाएगा ।
आपको बता दें कि इस आर्टिकल में आप सभी सब्जेक्ट के मॉडल पेपर के सॉल्यूशन देख पाएंगे और उसकी पीडीएफ डाउनलोड कर पाएंगे जिसकी लिंक आपको नीचे देखने को मिल जाएगी ।
Class 8 Model Paper 2022:
प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण - पत्र परीक्षा
सत्र - 2021 - 22
विषय - हिंदी
कक्षा - आठ
समय - 2 घंटे 30 मिनट पूर्णांक 80 अंक
निर्देश :
प्रश्न पत्र में कुल 26 प्रश्न है
सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है
प्रश्न संख्या 1 से 8 तक बहुविकल्पीय प्रश्न के उत्तर तालिका बनाकर उत्तर पुस्तिका में लिखें ।
प्र 1.प्रत्युष शब्द का अर्थ है -
क) सांयकाल
ख)प्रात काल
ग) शीघ्र
घ) दोपहर
प्र 2.निमित्त शब्द का अर्थ है -
क)निर्मित
ख) के लिए
ग) कारण
घ) अभिप्राय
प्र 3.मानव सभ्यता के विकास में अनूठी भूमिका निभाई है ।
क) टेलीफोन ने
ख) एस एम एस ने
ग) पत्रों ने
घ) वायरलैस ने
प्र 4.बाज और सांप कहानी में सांप प्रतीक है -
क) भयंकरता का
ख) कायरता का
ग) डर का
घ) परतंत्रता का
प्र 5. गवरा अनुसार टोपी पहन आता है -
क) सेवक
ख) राजा
ग) गुलाम
घ) कैदी
प्र6.ग्रामीण महिलाओं ने साइकिल रूप में चुना है -
क)स्वाधीनता
ख) आजादी
ग) गतिशीलता
घ) उपयुक्त सभी
प्र 7. 'वि 'उपसर्ग से बनने वाला शब्द है -
क) कमजोर
ख) बेकार
ग) विशेष
घ) उपदेश
प्र8.के शब्द में 'ई' प्रत्यय जोड़ता है -
क)मोरनी
ख) देवी
ग) नदी
घ) बुराई
'प्रश्न संख्या 9 से 15 का उत्तर अधिकतम 25 शब्दों में दीजिए।
प्र. 9. बस की सीट का किससे असहयोग चल रहा था?
प्र. 10 दीवानों के जीवन का लक्ष्य क्या है ?
प्र. 11. सुदामा की दीनदशा देखकर कौन रो पड़े थे ?
प्र. 12. किन परिवारों के बच्चे काम नहीं करते है ?
प्र. 13 जिले में किस कार्य हेतु प्रशिक्षण शिविर चल रहे थे ?
प्र. 14. निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखो
(1) अनुकूल (2) आय
15. निम्नलिखित शब्दों के तीन-तीन पर्यायवाची शब्द लिखो
(1) कमल (2) बादल
' प्रश्न संख्या 16 से 22 का उत्तर अधिकतम 50 शब्दों में दीजिए।
प्र. 16. कवि को ऐसा विश्वास क्यों है कि उसका अन्त अभी नहीं होगा ?
प्र. 17. 'दीवानों की हस्ती' कविता में ऐसी कौनसी बात है, जो आपको सबसे अच्छी
प्र. 18. पत्र जैसा संतोष फोन या एसएमएस का संदेश क्यों नहीं दे सकता ?
अथवा
पानी परात को हाथ छूयो नहिं, नैनन के जल सों पग धोए। पंक्ति में वर्णित भाव का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए ।
प्र. 19. साँप उड़ने की इच्छा को मूर्खतापूर्ण मानता था। फिर उसने उड़ने की कोशिश क्यों की?
अथवा
गवरड्या के स्वभाव से यह प्रमाणित होता है कि कार्य की सफलता के लिए उत्साह आवश्यक है। सफलता के लिए उत्साह की आवश्यकता क्यों पड़ती है ? तर्क सहित लिखिए।
प्र. 20. इन शब्दों का प्रयोग कर एक-एक सार्थक वाक्य बनाइए -
(अ) खुशहाली (ब) उज्ज्वल (स) निर्माण (द) विज्ञान
निम्नलिखित शब्दों के बहुवचन लिखिए।
(अ) कविता (ब) बकरी (स) जाति (द) पुस्तक
प्र. 21. आपके पड़ौस में बाल विवाह हो रहा है। आप उसे रोकने के लिए उन्हें किस प्रकार समझायेंगे ?
प्र. 22. चौराहे को पार करते समय क्या सावधानी रखनी चाहीए।
प्र. 23. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए आजकल काम नहीं करते काका? मैंने पूछा नहीं लला, काम तो कई सालों से बंद है। मेरी बनाई हुई चूड़ियाँ कोई पूछे तब तो गाँव-गाँव में कांच का प्रचार हो गया है। वह कुछ देर चुप रहा, फिर बोला, मशीनी युग है न यह, लला! आजकल सब काम मशीन से होता है। खेत भी मशीन से जाते जाते हैं और फिर जो सुन्दरता कांच की चूड़ियों में होती है, लाख में कहाँ संभव है ?
(1) गद्यांश में संवाद किन-किनके मध्य हो रहा है ?
(2) बदलू की बनाई चूड़ियों की पूछ कम क्यों हो गई थी?
(3) मशीनी युग के बारे में बदलू ने क्या कहा ?
(4) बदलू के व्यथित होने का क्या कारण था ?
प्र. 24. निम्नलिखित में से किसी एक पद्यांश की सप्रसंग व्याख्या कीजिए
अभी कहा जाता है।
उस कथा का आखिरी हिस्सा
जो बूढ़ी नानी सुना रही सदियों से
दुनिया के तमाम बच्चों को ।
अथवा
अभी आती है एक बस
अंतरिक्ष के पार की दुनिया से
लाएगी बचे हुए लोगों की खबर
नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं।
प्र. 25. स्वच्छता के सम्बन्ध में दो विद्यार्थियों की बातचीत को अपने शब्दों में संवाद रूप में लिखिए।
अथवा
अपने विद्यालय में सफाई करवाने हेतु प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए।
प्र. 26. निम्नांकित में से किसी एक विषय पर 150 शब्दों में निबंध लिखिए।
(अ) प्रकाश पर्व दीपावली
(ब) कोरोना वायरस 21वीं सदी की महामारी
(स) स्वच्छ भारत अभियान
(द) गणतंत्र दिवस
अथवा
निम्नांकित में से किसी एक पात्र समूह को आधार मानकर 150 शब्दों में कहानी लिखिए।
( 1) खरगोश और कछुआ
( 2) लोमड़ी और अंगूर
( 3) शेर और खरगोश
( 4) मधुमक्खी और चिड़िया