धातु एवं अधातु ( विज्ञान ) Objective Dhatu Aur Adhatu Objective Question Class 10th Science Exam 2022
दसवीं बोर्ड परीक्षा 2022 महत्वपूर्ण प्रश्न
🎯अव विज्ञान विषय से डरना नहीं । 🎯
अंक -6
4-objective question
02- 1 question
कक्षा -10 वी
विषय - विज्ञान
पाठ -3
अध्याय -धातु और अधातु
प्रश्न सही विकल्प चुनकर उत्तर लिखिए
1. निम्नलिखित में से कौन सा गुण प्रायः धातुओं द्वारा प्रदर्शित नहीं किया जाता है -
(अ) विद्युत संचालन
(ब) ध्वनिक प्रकृति
(स) चमक हीनता
(द) तन्यता
(स) चमक हीनता
2. वायु में अधिक समय तक खुला छोड़े जाने पर चांदी की वस्तुएं काली पड़ जाती हैं यह निम्नलिखित के बनने के कारण होता है
(अ) सिल्वर नाइट्रेट
(स) सिल्वर सल्फाइड
द) सिल्वर सल्फाइट
(ब) सिल्वर ऑक्साइड
द) सिल्वर सल्फाइट
3. निम्नलिखित में से कौन सी अधातू में चमक होती है
(अ) सल्फर
(ब) ऑक्सीजन
(स) नाइट्रोजन
(द) आयोडीन
(द) आयोडीन
4. निम्नलिखित में से कौन सी धातु उभयधर्मी ऑक्साइड बनाती है
-(अ) सोडियम
(ब) कैल्शियम
(स ) एल्यूमिनियम
(द) कॉपर
(स ) एल्यूमिनियम
5. निम्नलिखित में से कौन सी मिश्र धातु में पारद अवयव होता है
अ) पीतल
(ब) कॉपर
(स) अमलगम
(द) स्टील
(स) अमलगम
6. निम्नलिखित में से कौन सी अधातु द्रव होती है
(अ) फ्लोरीन
(ब) फास्फोरस
(स) ब्रोमीन
(द) आयोडीन
(स) ब्रोमीन
7. जब अम्ल धातु के साथ क्रिया करता है तो कौन सी गैस उत्सर्जित होती है
(अ) ऑक्सीजन
(ब) हाइड्रोजन
(स) नाइट्रोजन
(द) सल्फर डाइऑक्साइड
(ब) हाइड्रोजन
2. निम्न में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?
( A ) ताँबा
( B ) गोल्ड
( C ) जिंक
( D ) पोटाशियम
( B ) गोल्ड
3. कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?
( A ) Cu
( B ) Ag
( C ) AI
( D ) Fe
( B ) Ag
4. बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का मुख्य अयस्क है ?
( A ) लोहा
( B ) कैल्सियम
( C ) सोडियम
( D ) ऐल्युमिनियम
( D ) ऐल्युमिनियम
5. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?
( A ) Fe
( B ) Cu
( C ) Ni
( D ) Sb
( D ) Sb
6. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है ?
( A ) 22 कैरेट
( B ) 24 कैरेट
( C ) 20 कैरेट
( D ) 12 कैरेट
( B ) 24 कैरेट
7. पीतल है-
( A ) धातु
( B ) अधातु
( C ) मिश्रधातु
( D ) उपधातु
( C ) मिश्रधातु
8. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?
( A ) लिथियम
( B ) कैल्शियम
( C ) कॉपर
( D ) आयरन
( A ) लिथियम
9. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?
( A ) CH₄
( B ) CO₂
( C ) CaCl₂
( D ) NH₃
( C ) CaCl₂
10. निम्न में से कौन अधातु है ?
( A ) Fe
B ) C
( C ) Al
( D ) Au
( C ) Al
12. उच्च विद्युत धनात्मकता के कारण धातु के परमाणु बनाते हैं :
( A ) धनायन
( B ) ऋणायन
( C ) उदासीन आयन
( D ) सहसंयोजक बंधन
( A ) धनायन
13. धातु के ऑक्साइड सामान्यतः होते हैं
( A ) अम्लीय
( B ) क्षारकीय
( C ) उभयधर्मी
( D ) उदासीन
( B ) क्षारकीय
15. सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण किया जाता है :
( A ) हाथ से चुनकर
( B ) निक्षालन द्वारा
( C ) फेन-प्लवन द्वारा
( D ) निस्तापन द्वारा
( C ) फेन-प्लवन द्वारा
16. निम्नलिखित में से कौन ऐल्युमिनियम का मिश्रधातु है ?
( A ) मैग्नेलियम
B ) जर्मन सिल्वर
( C ) पीतल
( D ) काँसा
( A ) मैग्नेलियम
20. फॉस्फोरस का आण्विक सूत्र होता है :
( A ) P
B ) P₂
( C ) P₈
( D ) P₄
( D ) P₄
सोना निम्नलिखित में से किस द्रव में घुल जाता है ?
( A ) अम्लराज में
B ) सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल में
( C ) सांद्र नाइट्रिक अम्ल में
D ) इनमें से सभी में
( A ) अम्लराज में
कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
( A ) ब्रोमीन
( B ) पारा
( C ) ताँबा
( D ) एलुमिनियम
( A ) ब्रोमीन
सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
( A ) सोल्डर
( B ) स्टील
C ) गन मेटल
( D ) उपधातु
( A ) सोल्डर
विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है ?
( A ) एनोड
( B ) कैथोड
C ) अपघट्य
( D ) इनमें सभी
A ) एनोड
निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है ?
( A ) Mg
( B ) Ca
( C ) Na
( D ) K
( D ) K
1 ग्राम सोना से कितना लंबा तार बनाया जा सकता है ?
( A ) 1 km
( B ) 2 km
( C ) 3 km
( D ) 4 km
( B ) 2 km
कमरे के ताप पर मर्करी धातु किस अवस्था में पाई जाती है ?
( A ) ठोस
( B ) द्रव
( C ) गैस
( D ) कोई नहीं
( B ) द्रव
अपने शुद्ध रूप में धातु की सतह होती है :
( A ) चमकदार
( B ) खुरदुरा
( C ) काला
( D ) इनमें से कोई नहीं
( B ) खुरदुरा
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द या एक वाक्य में दीजिये
1. किस धातु को छोड़कर अन्य सभी धातुएं कमरे के तापमान पर ठोस अवस्था में पाई जाती है?
Ans-मरकरी
2. दो धातुओं के नाम लिखिए जो ठंडे जल के साथ तेजी से अभिक्रिया करती हैं।
Ans-सोडियम पोटैशियम
3. एक्वा रेजिया में सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का मिश्रण किस अनुपात में होता है?
Ans-3:1
4. आयनिक यौगिकों का गलनांक एवं क्वथनांक उच्च क्यों होता है?
Ans-अधिक अंतर आयनिक आकर्षण बल के कारण
5. अमलगम किसे कहते हैं?
Ans-मरकरी की मिश्र धातु
6. यशदलेपन किसे कहते हैं?
Ans-लोहे को जंग से बचाने जस्ते की परत चढ़ाना
प्रश्न : रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये |
1. मिश्र ….धातु का उपयोग विद्युत तारों की परस्पर वेल्डिंग के लिए होता है।
Ans-सोल्डर
2. लंबे समय तक आद्र वायु में रहने पर लोहे पर भूरेरंग के पत्रकी पदार्थ की परत चढ़ जाती है जिसे......... कहते हैं।
Ans-आयरन ऑक्साइड
3. कॉपर वायु में उपस्थित आद्र कार्बन डाइऑक्साइड के साथ अभिक्रिया करता है जिससे उसकी सतह से भूरे रंग की चमक धीरे-धीरे खत्म हो जाती है एवं हरे रंग की परत चढ़ जाती है | यह हरा पदार्थ…... होता है।
Ans-CuO
4. दो या दो से अधिक धातुओं के समांगी मिश्रण को....कहते हैं।
Ans-मिश्र धातु
5. वह सूची जिसमें धातुओं को उनकी क्रियाशीलता के अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, को …….कहते है
Ans-सक्रियता श्रेणी