dispaly

Class 10th Science IMP Objective Question 2022

Class 10th Science IMP Objective Question 2022

Class 10th Science IMP Objective Question 2022


In this post we are going to tell you important 32 objective questions for class 10th science subject.Class 10th annual examinations are starting from February 18.All the students will be busy preparing for the exams


Class 10 Science Question Bank PDF

Madhya Pradesh Board has released the question bank of class 10th .All the students will be able to download the question bank by visiting the official website of Vimarsh Portal.
You will also be able to download Question Bank 2022 with the help of this website

 10 science chapter wise important question 2022

Class 10th Annual Exams are starting from 18th February. If you want to prepare for class 10th Science subject and you are looking for Science subject importance question. Then you have come to the right place. Here you will find Science subject. Chapter wise important questions will be given



दसवीं बोर्ड परीक्षा 2022 महत्वपूर्ण प्रश्न


🎯अव विज्ञान विषय से डरना नहीं । 🎯


(i) द्रव अवस्था में पायी जाने वाली धातु है


(a) मर्करी,

(b) सोडियम,

(d) जिंक।

(c) ऐलुमिनियम,


(a) मर्करी,


(ii) अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है

 (a) अमीबा में,

(b) यीस्ट में,

(c) प्लाज्मोडियम में,

(d) लीशमानिया में।


(b) यीस्ट में,


(iii) निम्नलिखित में कौन-सा भौतिक परिवर्तन नहीं है ?


(a) खौलते पानी से जलवाष्प बनना,

b) बर्फ का पिघलकर जल बनना,

c) नमक का पानी में घुलना,

d) L.P.G. का दहन।


d) L.P.G. का दहन।



(iv) दो तन्त्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं


(a) दुमिका,

(b) सिनेप्स,

(c) एक्सॉन,

(d) आवेग।


(b) सिनेप्स,



(v) मानव युग्मनज में लिंग गुणसूत्रों के जोड़ों की संख्या होती है


(a) एक, 

(b) दो.

(c) तीन,

d) चार।



(a) एक,



(vi) कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH सम्भवतः क्या होगा ?


(a) 1,

(b) 4,

c) 5.

d) 10.


d) 10.



(7) किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूरी पर खड़े हों, आपका प्रतिबिम्ब सदैव सीधा प्रतीत होता है। सम्भवतः दर्पण है


(a) केवल समतल,

(b) केवल अवतल

(c) केवल उत्तल,

(d) या तो समतल अथवा उत्तल ।


d) या तो समतल अथवा उत्तल ।



(8) मानव नेत्र के जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है, वह है



(a) कॉर्निया, 

(b) परितारिका

(c) पुतली,

(d) दृष्टि-पटल।


(d) दृष्टि-पटल।




(9) स्वस्थ मनुष्य के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है 


(a) 20cm,

(b) 25cm,

(c) 10cm,

(d) 30cm

b) 25cm,


            


(c) डाइऑप्टर,


(11) अम्लों का pH मान होता है


 (a) 7 से कम,

(b) 7,

(c) 7 से अधिक,

(d) इनमें से कोई नहीं।



 (a) 7 से कम,



 (12) मनुष्य की एक कोशिका में गुणसूत्र पाये जाते हैं


(a) 23 जोड़े,

(b) 24 जोड़े,

(c) 20 जोड़े,

(d) 22 जोड़े।



(a) 23 जोड़े,



(13) दो न्यूरॉन के बीच सन्धि कहलाती है

(a) कोशिका सन्धि,

(b) तन्त्रिका पेशी सन्धि,

(c) उदासीन सन्धि,

(d) सिनेप्स।


(d) सिनेप्स।



(14) CaO (s)+H,O → Ca(OH)2(@q») उपर्युक्त अभिक्रिया है + ऊष्मा


(a) संयोजी अभिक्रिया.

(b) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया,

(c) उपर्युक्त दोनों,

d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।


(c) उपर्युक्त दोनों,



(15) नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संलयन की क्रिया कहलाती है


 a) परागण,

(b) मैथुन, 

c) निषेचन,

(d) अलैंगिक जनन


c) निषेचन,


(16) निम्नलिखित में कौन-सा गुण प्रायः धातुओं द्वारा प्रदर्शित नहीं किया जाता है ? 


(a) विद्युत् संचालन, 

(b) ध्वनिक प्रकृति

(c) चमकहीनता 

(d) तन्यता।


(c) चमकहीनता 




(17) एक पारितन्त्र में होते हैं


(a) सभी सजीव,

(b) सभी अजैव वस्तुएँ,

(c) सभी सजीव एवं अजैव वस्तुएँ,

(d) कभी सजीव कभी अजैव वस्तुएँ


(c) सभी सजीव एवं अजैव वस्तुएँ,


(18) निम्नलिखित में से कौन किसी लम्बे विद्युत्वाही तार के निकट चुम्बकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है ?


 (a) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लम्बवत् होती हैं,

(b) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समान्तर होती हैं,

 (c) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार से होता है,

(d) चुम्बकीय क्षेत्र की संकेन्द्री क्षेत्र रेखाओं का केन्द्र तार होता है।


(d) चुम्बकीय क्षेत्र की संकेन्द्री क्षेत्र रेखाओं का केन्द्र तार होता है।


(19) विद्युत् धारा का मापक यन्त्र है 


(a) अमीटर,

(b) वोल्टमीटर,

(c) लैक्टोमीटर,

(d) शुष्क सेल।



(a) अमीटर,


(20) निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तन्त्र का भाग नहीं है ? 


(a) अण्डाशय,

(b) गर्भाशय,

(c) शुक्रवाहिनी,

(d) डिम्बवाहिनी।



(c) शुक्रवाहिनी,


(21) शरीर का नियन्त्रण निम्न द्वारा होता है


(a) सेरीब्रम,

 (b) सेरीवेलम,

(c) मेड्यूला,

(d) पोन्स।


(b) सेरीवेलम,


(22) पादप में जाइलम उत्तरदायी है



(a) जल का वहन,

(b) भोजन का वहन,

(c) अमीनो अम्ल का वहन,

(d) ऑक्सीजन का वहन


(a) जल का वहन,


(23) पतले तारों में धातुओं के खींचे जा सकने की क्षमता कहलाती है


(a) तन्यता

(b) आघातवर्ध्यता

 (c) ध्वानिकता,

(d) चालकता।



(a) तन्यता


(24) क्षारों का pH मान होता है


(a) 7 से कम,

(b) 7,

(c) 7 से अधिक,

(d) इनमें से कोई नहीं।


(c) 7 से अधिक,




25-कोई विलयन अण्डे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया करके एक गैस उत्पन्न करता है, जो चूने के पानी को दूधिया कर देती है। इस विलयन में क्या होगा ? 


(a) NaCl,

(b) HCI,

(c) LiCl,

(d) KCI


(b) HCI,


(26) लोहे के फ्राइंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी विधि उपयुक्त है ?


(a) ग्रीस लगाकर,

(b) पेंट लगाकर, 

(c) जिंक की परत चढ़ाकर,

(d) ये सभी। 


(c) जिंक की परत चढ़ाकर,


(27) भोजन नली के किस भाग में भोजन का पूर्ण पाचन हो जाता है ?


(a) आमाशय

(b) मुखगुहा

(c) वृहदान्त्र

 (d) क्षुद्रान्त्र


(d) क्षुद्रान्त्र



28-मस्तिष्क उत्तरदायी है


(a) सोचने के लिए,

(b) हृदय स्पन्दन के लिए,

(c) शरीर का सन्तुलन बनाने के लिए,

(d) इन सभी के लिए।


(d) इन सभी के लिए।



(29) परागकोष में होते हैं


(a) बाह्यदल,

(b) अण्डाशय,

(c) अण्डप,

(d) पराग कण।


(d) पराग कण।



(30) विद्युत् धारा का S.I. मात्रक है


(a) जूल,

(b) वाट,

(c) वोल्ट,

(d) ऐम्पियर।


(d) ऐम्पियर।



(31) निम्न में कौन-सा मानव रचित पारितन्त्र है ?


(a) पोखर, 

(b) खेत,

(c) झील,

(d) जंगल।


(b) खेत,



32-निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तन्त्र का भाग नहीं है ?


(a) अण्डाशय

(b) गर्भाशय

(c) शुक्रवाहिनी

(d) डिम्बवाहिनी


(c) शुक्रवाहिनी





और नया पुराने

in feeds add

Hot post