dispaly

Class 12th Physics final exam paper 2022 answer key

Class 12th Physics Final exam paper 2022 answer key/21 February 2022




Download pdf


 



1.प्रत्येक प्रश्न में दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिये : 1x7= 7


(a) किस उपकरण का उपयोग वोल्टेज नियंत्रक के रूप में किया जाता है ?

(i) ट्रासंफार्मर

(ii) ट्रांजिस्टर

(iii) जेनर डायोड

(iv) प्रकाश डायोड

उत्तर -(iii) जेनर डायोड


(b) ओमीय प्रतिरोध है


(i) ट्रांजिस्टर

(ii) तांबे का तार

(iii) प्रकाश उत्सर्जक डायोड

(iv) संधि डायोड

उत्तर -(ii) तांबे का तार


(c) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में नेत्रिका की फोकस दूरी, अभिदृश्यक की फोकस दूरी :


(i) से कम होती है

(iii) के बराबर होती है.

(ii) से अधिक होती है

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर -(ii) से अधिक होती है



(d) एक प्रोटॉन में न्यूनतम आवेश होता है :


(i) 1.6 x 10-⁶ C

(ii) 1.6 x 10-¹⁰ C

(iii) 1.6 x 10-¹⁹ C

(iv) 6.02 x 10²³ C

उत्तर -(iii) 1.6 x 10-¹⁹ C



(e) किसी कुण्डली का स्वप्रेरकत्व निर्भर नहीं करता है :


(i) कुण्डली की लम्बाई पर

(ii) कुण्डली में प्रवाहित धारा पर

(iii) कुण्डली की त्रिज्या पर 

(iv) कुण्डली में फेरों की संख्या पर

उत्तर -



(F) ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर आधारित होता है ?


(i) स्वप्रेरण

(ii) अन्योन्य प्रेरण

(iii) विद्युत चुम्बकीय तरंगों

(iv) इनमें से कोई नहीं


उत्तर -(ii) अन्योन्य प्रेरण


(g) विद्युत चुम्बकीय तरंगे उत्पन्न होती हैं :


(i) त्वरित आवेश से

(ii) स्थिर आवेश से

(iii) एकसमान वेग से गतिमान आवेश से

(iv) धारावाही चालक से

उत्तर -(i) त्वरित आवेश से



2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कर लिखिए :


(i) सबसे अधिक आवृत्ति की विद्युत चुम्बकीय तरंगे ____हैं ।


(ii) धारावाही परिनालिका____ की भांति व्यवहार करती है ।


(iii) मीटर सेतु _____ पर आधारित है ।


(iv) जल के अंदर वायु का बुलबुला______ लेंस की भांति व्यवहार करता है ।


(v) NAND गेट का बूलियन व्यंजक _______ ।


(vi) आकाश का नीला दिखाई देने का _________ है ।


(vii) विद्युत परिपथ में वोल्टमीटर को सदैव______ में जोड़ते हैं


उत्तर - 

1.गामा किर

2. दो चुम्वर

3.व्हीएरन सेतु

4. अवतल

5. Y = AB

6.प्रकाश का प्रकीर्णन

7.समानान्ता तुम





4  प्रत्येक कथन का एक वाक्य में उत्तर दीजिए :


(i) लेंस की फोकस दूरी, लेंस की क्षमता पर किस प्रकार निर्भर करती है ?

 उत्तर - अपवर्तनक

(ii) किस गेट को व्युत्क्रम गेट कहा जाता है ?

उत्तर - Not

(iii) लेंज का नियम किस सिद्धान्त पर आधारित है ?

उत्तर - ऊजा संरक्षण

(iv) देहली आवृत्ति क्या है ?

उत्तर - -

(v) खगोलीय दूरदर्शी की आवर्धन क्षमता कैसे बढ़ाई जाती है ? 

उत्तर -

(vi) कुचालक माध्यम की उपस्थिति का विभव पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

उत्तर - घर जाएगा ।

(vii) विस्थापन धारा किस कारण उत्पन्न होती है ?

उत्तर -



5 . ओम के नियम की कोई दो सीमाएँ लिखिए ।


                  अथवा


किरचॉफ का वोल्टता का नियम लिखिए .


6.लारेंज बल किसे कहते हैं ?

                     अथवा 

एक ऐम्पियर को परिभाषित कीजिए ।


7 .एक पारदर्शक माध्यम का ध्रुवण कोण 300 है, तो अपवर्तक कोण का मान ज्ञात कीजिये ।

अथवा


एक दूरदर्शी के अभिदृश्यक लेंस का व्यास 1 मीटर है। प्रकाश की तरंगदैर्ध्य 4538 A के लिए विभेदन क्षमता की गणना कीजिए ।



8 . विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के लिए फैराडे का दूसरा नियम लिखिए ।

                        अथवा


स्वप्रेरण एवं अन्योन्य प्रेरण में अंतर लिखिए । (कोई दो)



9 .सिद्ध कीजिए कि विद्युत क्षेत्र के किसी समान्तर पृष्ठ से गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स का मान शून्य होता है ।


                        अथवा

किसी आवेशित चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र एवं विद्युत विभव को स्पष्ट कीजिए ।


10 खतरे का सिग्नल लाल रंग का होता है, क्यों ?

अथवा

किसी माध्यम का अपवर्तनांक कौन से कारकों पर निर्भर करता है ? (कोई दो)


11. निरोधी विभव किसे कहते हैं ?

अथवा

द्रव्य तरंगों के कोई दो गुण लिखिए ।



12 NAND गेट की सत्यता सारणी बनाइये एवं समझाइये ।

अथवा .


N-प्रकार एवं P- प्रकार के अर्द्धचालक में अंतर लिखिए (कोई दो)






14 मीटर सेतु का नामांकित चित्र बनाइये । यह किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ? कोई दो सावधानियाँ लिखिए ।

                      अथवा


विद्युत परिपथ की सहायता से विभवमापी का सिद्धान्त समझाइये ।




15 . सरल सूक्ष्मदर्शी एवं खगोलीय दूरदर्शी में अंतर लिखिए। (कोई तीन )


अथवा




16 अपचायी ट्रांसफार्मर में वोल्टेज 11000 वोल्ट से 440 वोल्ट में परिवर्तित होता है । यदि प्राथमिक कुण्डली में फेरों की संख्या 8000 है, तो द्वितीयक कुण्डली में फेरों की संख्या ज्ञात कीजिए ।


                         अथवा

किसी कुण्डली में 4 ऐम्पियर धारा प्रवाहित करने पर कुण्डली का प्रेरकत्व 100 हेनरी हो तो संचित ऊर्जा की गणना कीजिए ।



17.लॉजिक गेट्स क्या है ? OR, AND व NOR गेट के लिए संकेत, सत्यमान सारणी एवं बूलियन पद लिखिए ।

अथवा

P-N संधि डायोड क्या है ? डायोड का अग्रअभिनति के रूप में किस प्रकार उपयोग किया जाता है ? समझाइए।



18 संधारित्र किसे कहते हैं ? समांतर प्लेट संधारित्र की धारिता के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए ।


                          अथवा

वैद्युत द्विध्रुव किसे कहते हैं ? वैद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय स्थिति में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए ।




19 .A.C. जनित्र किसे कहते हैं ? प्रत्यावर्ती धारा जनित्र का रेखाचित्र बनाकर कार्यविधि का वर्णन कीजिए ।


अथवा


L-C-R परिपथ का वर्णन निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर कीजिए :


(1) विद्युत परिपथ

(2) फेजर आरेख

(3) परिणामी वोल्टेज

(4) प्रतिबाधा

(5) कलान्तर











और नया पुराने

in feeds add

Hot post