dispaly

MP Board 12th Class Economics Question paper 2022 Answer

 MP Board 12th Class Economics Question paper 2022 Answer Key, Solution



हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2022 Higher Secondary Examination (Main) - 2022


अर्थशास्त्र (वाणिज्य एवं कला )


ECONOMICS (Hindi )


Maximum Marks : 80


Total Questions: 23

Total Printed Pages : 12

Time : 3 Hours


निर्देश :


(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं । 

(ii) प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक में आंतरिक विकल्प दिये गये हैं ।

(iii) प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 अंक का है। [321=32] 

(iv) प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक आवंटित हैं। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 30 शब्दों में लिखिये ।

(v) प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक आवंटित हैं। प्रत्येक का उत्तर लगभग 75 शब्दों में लिखिये । 

(vi) प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न पर 4 अंक आवंटित हैं। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120 शब्दों में लिखिये । 

(vii) आवश्यकतानुसार स्वच्छ रेखाचित्र बनाइये ।




1 सही विकल्प चुनकर लिखिए -


(i) कुल उपयोगिता जब स्थिर होती है तब सीमान्त उपयोगिता होती है


(a) शून्य

(b) धनात्मक

© ऋणात्मक

(d) गुणात्मक

उत्तर -

(a) शून्य



(ii) एक फर्म का उत्पादन फलन है

(a) उत्पादन

(b) आगतों एवं निर्गतों में सम्बन्ध

(c) लागत

(d) साधन

उत्तर -(b) आगतों एवं निर्गतों में सम्बन्ध



(iii) भारत में वित्तीय वर्ष की अवधि है -


(a) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर

(b) 1 फरवरी से 31 दिसम्बर

(c)1 अप्रैल से 31 मार्च

(d) 1 जुलाई से 30 अप्रैल

उत्तर -(c)1 अप्रैल से 31 मार्च



(iv) सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति है -

  1. ΔC /ΔΥ

  2. C / Y

  3. Y / C

  4. S / Y


उत्तर -ΔC /ΔΥ





(V) “कीमत स्वीकारक व्यवहार किस प्रतियोगिता की विशेषता है ?


(a) अपूर्ण प्रतियोगिता

(b) पूर्ण प्रतियोगिता

(c) अल्पाधिकारी

(d) गैर-प्रतिस्पर्धी बाजार

उत्तर -(b) पूर्ण प्रतियोगिता



(vi) आधुनिक अर्थशास्त्र के जनक के रूप में जाना जाता है -


(a) जान मेनार्ड कीन्स

(b) प्रो. जे. के. मेहता

(c) मार्शल

(d) एडम स्मिथ

उत्तर -(d) एडम स्मिथ




2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :


(i) औसत संप्राप्ति = - -

(ii) किसी वस्तु अथवा सेवा की सरकार द्वारा निर्धारित कीमत की ऊपरी सीमा को _____कीमत कहते हैं ।

(iii) पूर्ण प्रतियोगिता में प्रत्येक फर्म ______वस्तु का उत्पादन एवं विक्रय करती है।

(iv) भारत का केन्द्रीय बैंक______है ।

(v) अल्पाधिकार में विक्रेताओं की संख्या _______ है।

(vi) विदेशी विनिमय दर को ------दर भी कहते है

(vii) सन्तुलित बजट में आय-व्यय की राशि_____ होती है ।

उत्तर -

1. पूर्ति / माना

2.ऊपरी

3. समान

4. RBI

5.कम

6.विनिमय

7.बराबर



3 . सत्य / असत्य लिखिए :'1x6=6



(i) अवसर लागत को आर्थिक लागत भी कहते हैं ।

उत्तर -असत्य


(ii) वस्तु एवं सेवा कर एक राष्ट्र, एक कर एवं एक बाज़ार की अवधारणा पर आधारित है ।

उत्तर - सत्य

(iii) भारतीय रिजर्व बैंक बैंकों का अंतिम ऋणदाता है । 

उत्तर - सत्य

(iv) यदि किसी कीमत पर बाजार पूर्ति बाज़ार माँग से अधिक है, तो उस कीमत पर बाज़ार अधिमाँग कहलाती है ।

उत्तर - असत्य


(v) दो अनधिमान वक्र एक दूसरे को काटते हैं । 

उत्तर - असत्य

(vi) बाज़ार मॉग वक्र औसत संप्राप्ति वक्र है ।

उत्तर - सत्य


4 सही जोड़ी बनाइये :

        अ '   .                                 'ब'


(i) स्थानापन्न वस्तुएँ     (a) अंतिम उपभोक्ता


(ii) पूरक वस्तुएँ           (b) चाय व कॉफी


(iii) मूल्य ह्रास            (c) कार एवं पेट्रोल


(iv) अंतिम वस्तुएँ        (d) भौतिक पूँजी स्टॉक


(v) कीन्स का आय विश्लेषण   (e) प्रतिस्थापन व्यय 


(vi) निवेश                      (f) दीर्घकालीन


                                    (g)अल्पकालीन

उत्तर -


(i) स्थानापन्न वस्तुएँ -     (b) चाय व कॉफी


(ii) पूरक वस्तुएँ      -     (c) कार एवं पेट्रोल


(iii) मूल्य ह्रास    -        (e) प्रतिस्थापन व्यय 


(iv) अंतिम वस्तुएँ     -   (d) भौतिक पूँजी स्टॉक


(v) कीन्स का आय विश्लेषण -  (g)अल्पकालीन


(vi) निवेश           -         (a) अंतिम उपभोक्ता


                                    


5 .एक वाक्य में उत्तर दीजिए :


(i) विश्व बैंक की स्थापना कब हुई ?

उतर - 1946

(ii) किसी वस्तु की माँग एवं कीमत में किस प्रकार का सम्बन्ध होता है ?

उत्तर - साम्य संवैध

(iii) अवसर लागत क्या है ?

उत्तर - 

(iv) श्रम बाज़ार में मजदूरी दर का निर्धारण कैसे होता है ? 

उत्तर - मौग

(v) समाह अर्थशास्त्र के कितने प्रमुख क्षेत्र हैं ?

उत्तर - चाट

(vi) प्रत्यक्ष कर में कौन से कर शामिल होते हैं ?

उत्तर -आयकर


 (vii) प्रभावपूर्ण माँग ( समग्र माँग) की अवधारणा किसने दी ?

उत्तर -किंन्स





6. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या क्या है ?


                            अथवा 


केन्द्रीयकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था तथा बाजार अर्थव्यवस्था में कोई 2 अन्तर लिखिए ।





8 •पूर्ति की कीमत लोच क्या है ? 


अथवा 


दीर्घकाल में एक फर्म का पूर्ति वक्र क्या होता है ?


9 .बाज़ार सन्तुलन कीमत की विवेचना कीजिए ।



अथवा 


निम्नतम निर्धारित कीमत क्या है ? उदाहरण दीजिए ।




10 .औसत आय क्या है ? सूत्र लिखिए ।


                      अथवा 


 अल्पाधिकार से क्या आशय है ?



11 . समष्टि आर्थिक विश्लेषण किसे कहते हैं ?

                        अथवा


विश्व महामंदी कब एवं क्यों हुई ?



12 .आय का सकल राष्ट्रीय उत्पाद क्या है ?


अथवा 


वैयक्तिक प्रयोज्य आय का अर्थ लिखिए।



13.वस्तु विनिमय प्रणाली क्या है ?

अथवा

मुद्रा के प्रमुख कार्य क्या-क्या है


14.क्या राजकोषीय घाटा आवश्यक रूप से स्फीतिकारी है ?

अथवा


'बजट' क्या है ?


15 खुली अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं

अथवा

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की वित्तीय संस्थाओं के नाम बताइये ।




16 व्यष्टि अर्थशास्त्र तथा समष्टि अर्थशास्त्र में अन्तर लिखिए ।

अथवा


अर्थशास्त्र की विषयवस्तु क्या है ?



17 एक पूर्ण प्रतिस्पर्धा बाज़ार की क्या विशेषताएँ हैं ?

अथवा


वस्तु की पूर्ति को प्रभावित करने वाले तत्वों को लिखिए।


18 .समग्र माँग क्या है ? प्रमुख अवयव लिखिए ।


 अथवा /


'मितव्ययिता के विरोधाभास की व्याख्या कीजिए।




19. सरकारी बजट के उद्देश्य क्या हैं? लिखिए।


What are the objectives of government budget ? Write.


अथवा / OR



20 .माँग वक्र एवं माँग का नियम क्या है ? लिखिए । 

अथवा 


• अनधिमान वक्रों की प्रमुख विशेषताएँ लिखिए ।




21 लागत फलन की संकल्पनाओं को संक्षिप्त में लिखिए। 


अथवा / 


लागत वक्र U आकार के क्यों होते हैं ?




22 . राष्ट्रीय आय गणना की प्रमुख विधियों लिखिए ।


अथवा 


उत्पादन के प्रमुख कारक कौन कौन से हैं और इनमें से प्रत्येक के पारिश्रमिक को क्या कहते हैं ?




23 .मुद्रा की माँग एवं पूर्ति से क्या तात्पर्य है ? लिखिए  ।

अथवा


रिजर्व बैंक के प्रमुख कार्य बताइये ।



और नया पुराने

in feeds add

Hot post