12th Hindi varshik paper 2022 MP Board/MP Board 12th Hindi model paper 2022
हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2022
Higher Secondary Examination (Main) - 2022
HINDI
Total Questions: 23.
Total Printed Pages: 8
Time : 3 Hours
Maximum Marks : 80
निर्देश:
(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(ii) प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित है ।
(iii) प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 2-2 अंक निर्धारित हैं । प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 30 शब्दों में लिखिए ।
(iv) प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 3-3 अंक निर्धारित हैं। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75 शब्दों में लिखिए ।
(v) प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 4-4 अंक निर्धारित हैं । प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120 शब्दों में लिखिए ।
1.निम्नलिखित वाक्यों के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए :
(i) कवि किसका भार लिए फिरता है ?
(अ) सुख-दुख का
(ब) जग जीवन का
(स) निज उर का
(द) यौवन का
उत्तर -(ब) जग जीवन का
(ii) धुत कहौ अवधूत कहौ... किसकी पंक्तियाँ हैं ?
(अ) फ़िराक गोरखपुरी
(ब) रघुवीर सहाय की
(स) तुलसीदास की
(द) उमाशंकर जोशी
उत्तर - (स) तुलसीदास की
(iii) बाज़ार कब जाना चाहिए ?
(अ) जब मन खाली हो
(ब) जब मन खाली न हो
(स) जब मन अच्छा हो
(द) जब मन अच्छा न हो
उत्तर -(अ) जब मन खाली हो
(iv) लुट्टन पहलवान ने हराया था:
(अ) दारा सिंह को
(ब) राजा साहब को
(स) रुस्तम को
(द) चाँद सिंह को
उत्तर -(द) चाँद सिंह को
(v) 'जूझ' पाठ के लेखक हैं :
(अ) आनन्द यादव
(स) ओम थानवी
(ब) मनोहर श्याम जोशी
(द) विष्णु खरे..
उत्तर -(अ) आनन्द यादव
(vi) टी. वी. पर प्रसारित खबरों में सबसे महत्वपूर्ण हैं
(अ) विजुअल
(ब) नेट
(स) बाइट
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर -(द) उपरोक्त सभी
2.रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्दों का चयन कर कीजिए : 1x7=
(i) बच्चे_____ में होंगे । (प्रत्याशा / निराशा)
उत्तर - प्रत्याशा
(ii) भक्तिन का वास्तविक नाम_____ था (दुर्गा / लछमिन)
उत्तर-लछमिन
(iii) सौंदलगेकर मास्टर______ पढ़ाने आते थे । (मराठी / हिन्दी)
उत्तर - मराठी
(iv) नाटक में पात्रों की संख्या होनी चाहिए । ( अधिक / कम) है।
उत्तर -अधिक
(v) वीर रस का स्थायी भाव____(उत्साह / क्रोध)
उत्तर -उत्साह
(vi) जिन छन्दों में मात्राओं की गणना की जाती है वे _____छन्द कहलाते हैं । ( वार्णिक / मात्रिक)
उत्तर -
(vii) नभ का अर्थ है। (आकाश / नीला)
उत्तर -आकाश
3 .सही जोड़ी बनाइए---
(i) बात की चूड़ी मर जाना (अ) कथानक
(ii) अवधूत (ब) 16-16 मात्राएँ
(iii) सिल्वर वैडिंग (स) संस्कृत के मूल शब्द
(iv)कहानी का केन्द्रीय बिन्दु(द)बात का प्रभावहीन हो जाना
(v) चौपाई छन्द (इ) यशोधर बाबू
(vi) तत्सम (फ) शिरीष के फूल
उत्तर -(i) बात की चूड़ी मर जाना -(द)बात का प्रभावहीन हो
(ii) अवधूत - (फ) शिरीष के फूल
(iii) सिल्वर वैडिंग - (इ) यशोधर बाबू
(iv)कहानी का केन्द्रीय बिन्दु जाना -(अ) कथानक
(v) चौपाई छन्द - (ब) 16-16 मात्राएँ
(vi) तत्सम - (स) संस्कृत के मूल शब्द
4.एक वाक्य में उत्तर लिखिए :
(i) उषा का जादू कब टूटता है ?
उत्तर -सूर्योदय
(ii) पहलवान लुट्टन सिंह के कितने पुत्र थे ?
उत्तर - दो पुत्र थे
(iii) सिन्धु सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन सा था ?
उत्तर -मोहनजोदड़ो
(iv) आमतौर पर रेडियो नाटक की अवधि कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर - 15 -30 मीटर
(v) शब्दगुण कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर - तीन
(vi) दूसरा घर कर लेना मुहावरे का क्या अर्थ है ?
उत्तर - अलग जाना
(vii) क्रिया विशेषण की परिभाषा लिखिए ।
उत्तर - क्रिया की विषयता
5 . निम्नलिखित कथनों में से सत्य | असत्य का चयन कीजिए :
(i) 'पर्चेजिंग पावर' का अर्थ क्रय शक्ति होता है ।
उत्तर - सत्य
(ii) शिरीष का फूल संस्कृत साहित्य में बहुत कठोर माना जाता है ।
उत्तर - असत्य
(iii) राखालदास बनर्जी 1922 में मुअनजो-दड़ो गए ।
उत्तर- सत्य
(iv) कहानी का नाटक रूपान्तरण असम्भव है ।
करुण रस का स्थायी भाव रति है ।
उत्तर - असत्य
(vi) प्रिया बहुत बातूनी है में बातूनी शब्द क्रिया विशेषण है ।
उत्तर - असत्य
6. बच्चे किस आशा में नीड़ों से झाँक रहे होंगे ?
अथवा
'भाषा को सहूलियत से बरतने का क्या अभिप्राय है ?
7. 'उषा' कविता में कवि ने भोर के नभ की तुलना किससे की है ?
अथवा
'छोटा मेरा खेत' कविता के संदर्भ में 'अंधड़' और 'बीज' क्या है ?
8.भक्तिन के आ जाने से महादेवी अधिक देहाती कैसे हो गई ?
अथवा
मनुष्यों की क्षमता किन तीन बातों पर निर्भर रहती है ?
9.ढोलक की आवाज़ का पूरे गाँव पर क्या असर होता था ?
अथवा
लेखक ने शिरीष को कालजयी अवधूत की तरह क्यों माना है ?
10. कविता के प्रति लगाव से पहले और उसके बाद अकेलेपन के प्रति लेखक की धारणा में क्या बदलाव आया ?
अथवा
यशोधर बाबू की पत्नी समय के साथ ढल सकने में सफल होती है लेकिन यशोधर बाबू असफल रहते हैं। ऐसा क्यों ?
11. मुद्रित माध्यमों में लेखन के लिए ध्यान रखने योग्य प्रमुख बातें कौन सी हैं ? लिखिए ।
अथवा
समाचार लेखन में मुख्यतः किन छः सवालों का जवाब देने की कोशिश की जाती है ?
12. करुण रस की परिभाषा एवं उदाहरण लिखिए ।
अथवा
विरोधाभास अलंकार की परिभाषा एवं उदाहरण लिखिए ।
13 सोरठा छन्द की परिभाषा एवं उदाहरण लिखिए
अथवा
अभिधा शब्द शक्ति की परिभाषा लिखिए ।
14 मुहावरे और लोकोक्ति में कोई दो अन्तर बताइए |
अथवा
निपात शब्द का अर्थ बताते हुए कोई दो निपात शब्द लिखिए ।
15 निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए :
(i) ईश्वर के अनेकों नाम हैं ।
(ii) मुझे केवल मात्र बीस रुपये दीजिए ।
.. . अथवा
निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तित कीजिए :
(i) शिरीष के वृक्ष बड़े और छायादार होते हैं । (प्रश्नवाचक वाक्य)
(ii)पन्द्रह वर्ष बीत गए । (आश्चर्यसूचक विस्मयसूचक वाक्य)
16 तुलसीदास अथवा रघुवीर सहाय का काव्यगत परिचय निम्न बिन्दुओं के आधार पर दीजिए
(i) दो रचनाएँ
(ii)भाव पक्ष कला पक्ष
(iii) साहित्य में स्थान
17. महादेवी वर्मा अथवा हजारी प्रसाद द्विवेदी का साहित्यिक परिचय निम्न बिन्दुओं के आधार पर दीजिए स्थान
(i) दो रचनाएँ
(ii) भाषा-शैली
(iii) साहित्य में
18. तत्सम तथा तद्भव शब्दों में अन्तर स्पष्ट करते हुए दो तत्सम शब्द तथा उनके तद्भव शब्द लिखिए ।
अथवा
उपसर्ग एवं प्रत्यय में अन्तर लिखिए
19. निम्नलिखित अपठित पद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए : आ रही हिमालय से पुकार, है उदधि गरजता बार-बार, प्राची, पश्चिम, भू-नभ अपार , सब पूछ रहे हैं दिग्-दिगंत, वीरों का कैसा हो वसंत ?
प्रश्न : (i) उपर्युक्त पद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए
(ii) उदधि का अर्थ लिखिए ।
(iii) उपर्युक्त पद्यांश में कौन सारस है ?
अथवा
निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए राष्ट्रीय भावना में शौर्यभाव का अपना विशिष्ट स्थान है। राष्ट्र गौरव का बखान और उसकी रक्षा का प्रबल भाव जिस कविता में व्यक्त होता है उस वीर भाव को शौर्य के अन्तर्गत गिना जाता है । शौर्य का भाव आत्मगौरव से परिपूर्ण होता है । हिन्दी कविता के सुदीर्घ इतिहास में इस भाव की प्रतिष्ठा प्रायः सभी युगों में होती रही है। आदिकाल से लेकर आधुनिक युग तक किसी न किसी रूप में शौर्य और देशप्रेम का भाव जाग्रत रहा है। प्रश्न :
(i) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए ।
(ii) राष्ट्रीय भावना में किसका विशिष्ट स्थान है ?
(iii) सुदीर्घ शब्द का अर्थ लिखिए ।
20 निम्नलिखित पद्यांश की संदर्भ-प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए आँगन में दुनक रहा है ज़िदयाया है बालक तो हई चाँद पे ललचाया है दर्पण उसे दे के कह रही है माँ देख आइने में चांद उतर आया है ।
अथवा
कविता एक उड़ान है चिड़िया के बहाने
कविता की उड़ान भला चिड़िया क्या जाने
बाहर भीतर इस घर,
उस घर कविता के पंख लगा उड़ने के
माने चिडिया क्या जाने ?
21 निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ-प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए पैसा पावर है । पर उसके सबूत में आस-पास माल टाल जमा न हो तो क्या वह खाक पैसा है ! पैसे को देखने के लिए बैंक हिसाब देखिए, पर माल असबाब मकान कोठी तो अनदेखे भी दीखते हैं । पैसे की उस 'पर्चेजिंग पावर के प्रयोग में ही पावर का रस है ।
अथवा
रात्रि की विभीषिका को सिर्फ पहलवान की ढोलक ही ललकार कर चुनौती देती रहती थी । पहलवान संध्या से सुबह तक चाहे जिस खयाल से ढोलक बजाता हो, किन्तु गाँव के अर्द्धमृत औषधि उपचार पथ्य-विहीन प्राणियों में वह संजीवनी शक्ति ही भरती थी।
22 जबलपुर नगर निगम के निगमायुक्त को नियमित जल आपूर्ति करवाने हेतु आवेदन पत्र लिखिए
अथवा
अपने मित्र कमलेश को अपने बड़े भाई की शादी में आमंत्रित करने हेतु एक पत्र लिखिए |
23. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर सारगर्भित अनुच्छेद लिखिए :
(i) पर्यावरण प्रदूषण उसकी रोकथाम में आपका योगदान
(ii) छात्रजीवन और खेल
(iii) छात्रजीवन में अनुशासन
Last 5 year question papers download
बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें 2022
प्रश्न क्र.-1 सही विकल्प चुनकर लिखिए :
(i) भक्तिन सेवक धर्म में स्पर्द्धा करती थी :
(अ) राम
(ब) कृष्ण
(द) लक्ष्मी
(स) हनुमान
(ii) चौके के गीले होने का भावार्थ है :
(अ)नए जीवन का उदय
(ब) वातावरण में नमीं
(स) भोजन के लिये तैयार होना
(द) वातावरण में शुष्कता
(iii) सिल्वर बैंडिंग से अभिप्राय है
(अ) स्वर्ण जयंती
(ब) हीरक जयंती
(स) रजत जंयती
(द) कास्य जयंती
(iv)विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रही भारत की संस्थाएँ हैं :
(अ) चार
(ब) तीन
(स) पाँच
(द) सात
(v) "विभावानुभावव्याभिचारी संयोगात् रस निष्पत्ति।" यह परिभाषा है :
(अ) आचार्य विश्वनाथ
(ब) आचार्य भरतमुनि
(स) आचार्य भामह
(द)आचार्य मम्मट
(vi)"टेढ़ी खीर" मुहावरे का अर्थ है -
(अ) खीर खाना
(ब) मीठी खीर
(स) सरल कार्य
(द) कठिन कार्य
12th Download Question Bank 2022
Download अर्धवार्षिक पेपर 2022
प्रश्न क्र. - 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्दों को लिखकर कीजिए : अंक- 07
(i) शिरीष का पेड़ अपना रस -से खीचता है।
(वायुमंडल / ओजोन मंडल) है।
(ii) "बगुलों के पंख के रचनाकार ( रघुवीर सहाय / उमाशंकर जोशी)
(iii) कूटीकरण को - ----भी कहते हैं।
( एनकोडिंग / ऑउट कोडिंग)
(iv) आनन्दा की पाठशाला - - - - -से लगती थी। ( दस बजे / ग्यारह बजे)
(v) 'अच्छे विद्यार्थी परिश्रमी होते हैं यह - - - - -वाक्य है। (संयुक्त / साधारण)
(vi) गद्य-पद्य मिश्रित काव्य ------ है।
(चम्पू काव्य / मुक्तक काव्य)
(vii) आधुनिक काल के जनक --- -- --माने जाते हैं।
( भारतेन्दु हरिशचन्द्र / महावीर प्रसार द्विवेदी)
प्रश्न क्र. 3 सही जोड़ियों का मिलान कर लिखिए :
क ख
(i) 'पहलवान की ढोलक (क) छः ककार
(ii) हरिवंश राय बच्चन (ख) देव नागरी
(iii)अतीत के पाँव (ग) माधुर्य, ओज व प्रसाद
(iv) हिन्दी भाषा की लिपि (घ)फणीश्वर नाथ रेणु
(v) शब्द गुण (ड) स्तम्भ लेखन
(vi) समाचार लेखन के (च) 'आत्म परिचय'
(छ) यात्रा वृतान्त
(ज) अमिधा, व्यंजना व लक्षणा
12th Hindi half yearly paper 2021
Class 12th history half yearly paper 2021
12th chemistry half yearly paper 2021
12th physics half yearly paper 2021
प्रश्न क्र. -4 निम्न प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए :
(i) राजभाषा से आप क्या समझते हैं ?
(ii) कविता का पहला उपकरण क्या है ?
(iii) यशोधर बाबू ने मैट्रिक की परीक्षा किस स्कूल से पास की थी ?
(iv) "मैं पढ़-लिखकर वकी बनूँगा" अछूतों के लिए कानून बनाऊँगा और छुआछूत को खत्म करुँगा"-कथन किसका है ?
(v) कविता पंख लगाकर कहाँ-कहाँ उड़ सकती हैं ?
(vi) राजा ने लुट्टन से क्या कहा ?
(vii) महाकाव्य में किन-किन रसों की प्रधानता रहती है?
प्रश्न क्र.- 5 सत्य / असत्य वाक्यों का चयन कर लिखिए:अंक - 06
(i) क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्द क्रिया विशेषण होते हैं।
(ii ) शब्द शक्ति चार प्रकार की होती है।
(iii) सिन्धु घाटी सभ्यता में पत्थर और तॉबे का प्रयोग होता था।
(iv) लेखन का आशय यान्त्रिक हस्तकौशल होता है।
(v) पाठ रुबाइयाँ व गजल में कवि ने स्वयं को देश पर न्यौछावर कर दिया।
(vi) मेरी कल्पना का आदर्श समाज पाठ के लेखक बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर हैं।
प्रश्न क्र. 6 भक्तिन अपना वास्तविक नाम लोगों से क्यों छुपाती थी ?
अथवा
पर्चेजिंग पाव से क्या अभिप्राय है ?
प्रश्न क्र.- 7 बच्चे किस बात की आशा में नीड़ों से झोंक रहे होंगे ?
अथवा
रचना के संदर्भ में अंधड़' और 'बीज' क्या हैं ?
प्रश्न क्र. -8 सवैया छंद की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ?
अथवा
भ्रांतिमान अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ?
प्रश्न क्र. 9 निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ सहित वाक्य में प्रयोग कर लिखिए ? अंक-2
(1) अपना उल्लू सीधा करना
(ii) खाक छानना
अथवा
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कर लिखिए :
(i) शोक है कि तुम घायल हो गए।
(ii) घर में चाय केवल नाम मात्र को बची है।
प्रश्न क्र. 10 कहानी व उपन्यास में कोई दो अंतर लिखिए ?अंक-2
अथवा
नाटक एवं एकांकी में कोई दो अंतर लिखिए ?
प्रश्न क्र. 11 संचारी भाव किसे कहते हैं? किन्हीं चार संचारी भावों के नाम लिखिए ? अंक - 2
अथवा
व्यंजना शब्द शक्ति की परिभाषा उदाहरण सहित
लिखिए ?
प्रश्न क्र. - 12 'जूझ' कहानी के आधार पर बताइए कि लेखक की मॉ नें पाठशाला जानें में क्या सहायता की?अंक-2
अथवा
मुअनजोदड़ों के घरों कोई दो लिखिए ?
प्रश्न क्र. - 13 फीचर - लेखन से क्या आशय है ? अंक - 2
अथवा
बिंब क्या है ? कविता में बिंब का क्या कार्य है ?
प्रश्न क्र. - 14 भाव पल्लवन कर लिखिए ?अंक- 2
उपसर्ग एवं प्रत्यय में अंतर लिखिते हुए एक-एक उदाहरण दीजिए ?
अथवा
"मुल्क बदल जाए वतन तो वतन होता है'
प्रश्न क्र. 15 छायावाद की दो प्रवृत्तियों लिखते हुए दो छायावादी कवि के नाम लिखिए ? अंक-2
अथवा
प्रगतिवाद की दो प्रवृत्तियाँ लिखते हुए दो प्रगतिवादी कवि के नाम लिखिए
प्रश्न क्र. 16 फणीश्वरनाथ रेणु अथवा हजारी प्रसाद द्विवेदी की निम्न बिन्दुओं के आधार पर साहित्यगत विशेषताएँ लिखिए ? अंक - 3
(i) रचनाएँ – कोई दो
(ii) भाषा - शैली
प्रश्न क्र. - 17 कुँवर नारायण अथवा रघुवीर सहाय की काव्यगत विशेषताएँ लिखिए ? अंक- 3
(i) रचनाएँ कोई दो -
(ii) भाव पक्ष कला पक्ष
प्रश्न क्र.18 -'आधुनिक भारत' इस शीर्षक पर एक अनुच्छेद लिखिए ?अंक-3
अथवा
'जनसंख्या समस्या' इस शीर्षक पर डॉक्टर तथा नागरिक का संवाद लिखिए।
प्रश्न क्र. - 19 निम्न लिखित अपठित गद्यांश / अपठित काव्यांश के प्रश्नों के उत्तर लिखिए। अंक- 3
"जो अनगढ़ है जिसमें कोई आकृति नहीं, ऐसे पत्थरों को आकृति प्रदान करना, उसमें कलात्मक संवेदना जगाना और प्राण-प्रतिष्ठा करना ही संस्कृति है। वस्तुतः संस्कृति उन गुणों का समुदाय है, जहाँ अनेक प्रकार की शिक्षा अपने प्रयत्न से मनुष्य प्राप्त करता है। संस्कृति का संबंध मुख्यतः मनुष्य की बुद्धि एवं स्वाभाव आदि मनोवृत्ति से है। संक्षेप में सांस्कृतिक विशेषताएँ मनुष्य की मनोवृत्तियों से संबंधित है और इन विशेषताओं का अनिवार्य संबंध जीवन के मूल्यों से होता है। ये विशेषताएँ या तो स्वयं में मूल्यवान होती हैं अथवा मूल्यों के उत्पादन का साधन । प्रायः व्यक्तित्व में विशेषताएँ साध्य एवं साधन दोनों ही रुपो में अर्थपूर्ण समझी जाती है। वस्तुत संस्कृति सामूहिक उल्लास की कलात्मक अभिव्यक्ति है। संस्कृति व्यक्ति की नहीं, समष्टि की अभिव्यक्ति है।
प्रश्न : - (i) इस गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।
(ii) निष्प्राण पत्थर को कैसे जीवंत बनाया जा सकता है?
(iii) व्यक्तित्व में विशेषताएँ कब अर्थपूर्ण समझी जाती हैं ?
अथवा
दे रहे आह्वान तुझको मस्त होकर मेघ काले उठ रही झंझा प्रबलतम जोर इनका आजमा ले। शपथ तुझको जो हटाया एक पग भी आज पीछे प्राण में भर अटल साहस खेल लें इनको खिलालें ।। नाश की पटभूमिका पर सृष्टि का कर चित्र अंकित विजय है तेरी सुनिश्चित प्रश्न :
(i) उपयुक्त पद्यांश का शीर्षक लिखिए।
(ii) कवि सृष्टि का चित्र कहाँ अंकित करना चाहता है ? (iii) कवि किसको आजमाने की बात कहता है ?
प्रश्न क्र. 20 निम्न पंद्यांश की संदर्भ-प्रसंग सहित व्याख्या लिखिए। - अंक-4
जथा पंख बिनु खग अतिदीना। मनि बिनु फनि करिबर कर हीना।। अस मम जिवन बंधु बिनु तो ही। जौ जड़ दैव जिआवै मोही ।।
अथवा
मैं निज रोदन में राग लिए फिरता हूँ, शीतल वाणी में आग लिए फिरता हूँ, हो जिस पर भूपों के प्रासाद निछावर, मैं वह खण्डहर का भाग लिए फिरता हूँ ।।
प्रश्न क्र. 21 निम्न गद्यांश की संदर्भ-प्रसंग सहित व्याख्या लिखिए। मैं प्रायः सोचती हूँ कि जब ऐसा बुलावा आ पहुॅचेगा, जिसमें न धोती साफ करने का अवकाश रहेगा, न सामान बाँधने का न भक्तिन को रुकने का अधिकार होगा, न मुझे रोकने का तब चिर-बिदा के अंतिम क्षणों में यह देहातिन वृद्धा क्या करेगी और मैं क्या करुँगी ?
अथवा
इससे यह तो हो सकता है कि वह चूरन वाला भगत हम लोगों के सामने एकदम नाचीज आदमी हो। लेकिन आप पाठकों की विद्वान श्रेणी का सदस्य होकर भी मैं यह स्वीकार नहीं करना चाहता हूँ कि उस अपदार्थ प्राणी को वह प्राप्त है जो हममें से बहुत कम को शायद प्राप्त हैं।
प्रश्न क्र. - 22 उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन हेतु, सचिव, माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल को आवेदन पत्र लिखिए : अंक - 4
अथवा
अपने मित्र को हायर सेकेण्डरी (कक्षा 12वीं) की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर बधाई पत्र लिखिए -
प्रश्न क्र. - 23 किसी एक विषय पर लगभग 120 शब्दों में निबंध लिखिए - अंक - 4
(अ) कोरोना - लक्षण एवं उपचार
(ब) स्वच्छ भारत अभियान
(स) जीवन में कम्प्यूटर की आवश्यकता
(द) उत्तम विद्यार्थी उन्नत राष्ट्र
(इ) बालिका शिक्षा का महत्व
Mujhe suchit Karen jab bi pi
जवाब देंहटाएंSir mujhe business studies ka paper chahiye tha
हटाएंYou are great sir
जवाब देंहटाएंMujhe political science ka paper chaiye 12th ka
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
आपकी राय जरूर बताएं