MP Board class 12th Chemistry Half yearly paper 2021 |अर्धवार्षिक परीक्षा रसायन शास्त्र पेपर 2021
Class 12th chemistry half yearly paper 2021: दोस्तों यह पोस्ट कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है .इस पोस्ट में कक्षा 12 वीं के अर्धवार्षिक पेपर जो 29 नवंबर से शुरू हो रहे हैं ।कक्षा बारहवीं के सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न और ओल्ड क्वेश्चन पेपर आपको इस वेबसाइट पर देखने को मिलेगा ।कक्षा 12 वीं रसायन शास्त्र अदवार्षिक पेपर 2021 के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न 'और पिछले साल के हाफ इयरली पेपर को यहां से डाउनलोड कर पाए ।
MP Board class 12th Chemistry paper Pdf download
Half yearly exam paper 2021 : मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 (Half yearly) दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली है। तो इस समय सभी छात्र अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। और कुछ छात्रों को इस समय में एक ऐसा डाउट आ रहा होगा कि हाफ इयरली एग्जाम पेपर है की तैयारी कैसे करें। तो इस समस्या की चिंता लेने की बिल्कुल आ सकता नहीं है क्योंकि इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। पोस्ट को पूरा पढ़ें और आपके सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में मिल जाएगा।
अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें
यदि आप भी कक्षा 10वीं के छात्र हैं और यदि आपको भी पता नहीं है कि आप अपने अदवाषिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें तो कोई बात नहीं चलिए मैं बताता हूं कि आपको अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 की तैयारी कैसे करनी है। तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा एक कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा जो आपकी अर्धवार्षिक परीक्षा का होगा। जिससे आपको पता चल जाएगा कि कहां तक के चैप्टर से आपके प्रश्न पूछे जाएंगे कौन कौन से टॉपिक आपको याद करने हैं कौन-कौन से याद नहीं करनी है और आप का सिलेबस क्या होगा। इसके साथ ही साथ आप को पिछले वर्ष के जितने भी अर्धवार्षिक परीक्षा के पेपर से उन सभी पेपर को अच्छी तरह से हल करके देख लेना क्योंकि जैसा कि आप जानते ही होंगे कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उसके पिछले वर्षों के परीक्षा प्रश्नपत्र बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं तो आपको इन प्रश्न पत्रों को हल जरूर कर कर देख लेना है। और आपको मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा एक मॉडल पेपर जारी कर दिया जाएगा। जिसमें आपको पेपर का प्रारूप देखने को मिल जाएगा। यह प्रारूप उसी तरह के का होगा जिस तरीके से आपका पेपर आने वाला होगा। और आपको मॉडल पेपर को अच्छी तरीके से हल करना है और उसके जितने भी प्रश्न आए हुए हैं वह प्रश्न आपको जरूर याद कर लेने हैं। क्योंकि मॉडल पेपर में कुछ प्रश्न आपके पेपर में भी आ सकते हैं।
अर्धवार्षिक परीक्षा के नंबर रिजल्ट में जुड़ेंगे या नहीं
बहुत से विद्यार्थी का मन में एक ऐसा प्रश्न बार-बार आ रहा होगा कि अर्धवार्षिक परीक्षा के नंबर रिजल्ट में जुड़ेंगे या नहीं तो आपको इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना है आपके सभी सवालों का उत्तर इस पोस्ट में मिलने वाला है। यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि जो आप के अर्धवार्षिक परीक्षा होने वाले हैं इस परीक्षा में प्राप्त हुए अंक आप की वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे या नहीं या फिर आप के वार्षिक रिजल्ट में इन नंबरों को जोड़ा जाएगा या फिर नहीं तो चलिए आपके मन में जो भी प्रश्न है उन सभी का हल में आपको बताता हूं।
छात्र यदि ऐसा होता है कि पिछले साल की तरह ही कोरोनावायरस के कारण आप के वार्षिक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाए तो आपका जो रिजल्ट है वह पिछले साल की तरह ही त्रैमासिक परीक्षा ,अर्धवार्षिक परीक्षा और आपकी प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर तैयार किया जा सकता है। अतः आप त्रैमासिक परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें । ताकि यदि पिछली बार के जैसी ही स्थितियां उत्पन्न होती हैं तो आपको इन परीक्षा में नंबर अच्छे होने पर आप का वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट या वार्षिक रिजल्ट अच्छा रहेगा और यदि आप इन परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से नहीं करते हैं और आपको अच्छे नंबर नहीं आते हैं और पिछली बार की जैसे ही स्थिति उत्पन्न हुई तो आप का वार्षिक रिजल्ट भी बिगड़ जाएगा तो इसके लिए आप ध्यान रखें कि इन परीक्षाओं की तैयारी बहुत ही अच्छे तरीके से करनी है तो अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने हैं।
12वी शास्त्र अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2021
अगर आप भी कक्षा 12वी के छात्र हैं और अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी छात्रों के लिए इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं कि आप अपनी तैयारी किस प्रकार से कर सकते हैं तो आपको अपनी अदवाषिक परीक्षा की तैयारी के है जो आप के सिलेबस में दिए गए हैं और जो आप के सिलेबस में आने वाले हैं। और उसके बाद आपको महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लेने हैं जो आपको यूट्यूब चैनल पर प्रोवाइड कराए जा रहे हैं लगातार आपको सभी इंपोर्टेंट क्वेश्चन मिल जाएंगे। क्योंकि हम आपके सिलेबस के आधार पर हमारे यूट्यूब चैनल पर वही प्रश्न बताते हैं जो आप की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होते हैं तथा जो प्रश्न आप को परीक्षा में अच्छे से अच्छे नंबर दिला सकते हैं तो आप इन प्रश्नों को जरूर याद करें। और आपको इन चैनलों पर रोजाना हर सब्जेक्ट के बहुत ही इंपॉर्टेंट क्वेश्चन प्रोवाइड कराया जा रहे हैं। तो आपको इन चैनल को सब्सक्राइब कर देना है। और बैल आइकन के साथ।
अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर कैसा आएगा।
दोस्तों और आपके मन में भी एक ऐसे प्रश्न आ रहा है कि आपका अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर कैसा आएगा तो मैं इसके लिए आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि आप इस समस्या के समाधान के लिए पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को देख ने से आपको पता लग जाएगा कि आप का अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर कैसे आने वाला है और कौन सा पैटर्न आपका परीक्षा का प्रश्न पत्र बनाते समय फॉलो किया गया तथा कैसे प्रकार के क्वेश्चन आपके पांच नंबर में पूछे जाते हैं और कौन से प्रश्न आपके दो या एक नंबर के लिए पूछे जाते हैं यह जानकारी भी आपको अपना पुराना परीक्षा का पेपर देखने से पता चल जाएगा। तो मैं सोचता हूं कि आपको अपने जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे आवश्यक चीज हो जाती है कि आप अपना पुराना पेपर जरूर याद करें या एक बार देख लें क्योंकि परीक्षाओं का पैटर्न वही रहता है बस आपको प्रश्न पत्र में प्रश्न बदल दी जाते हैं अगर आप अर्धवार्षिक परीक्षा 2020 का पेपर देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। और आप हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़ें। देखिए विद्यार्थियों सबसे कॉमन वाली बात यह है कि जो आप के बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं वह आपको एक नंबर में पूछे जाते हैं। फिर इसके बाद एग्जामिनर आपको रिक्त स्थान और सही गलत दे सकता है जो आपके एक एक नंबर में पांच प्रश्न पूछे जाएंगे। फिर इसके बाद आपके अति लघु उत्तरीय प्रश्न आते हैं जो आपको दो नंबर में पूछे जाएंगे उसमें कुछ आप की परिभाषाएं और कुछ सन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे यह आपको पेपर में पांच प्रश्न दिए जाते हैं जिनमें से आपको तीन या चार करने होते हैं और आपको यह दो नंबर में पूछे जाते हैं। इसके बाद फिर आपको लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं जो आपको 30 से 40 शब्दों के अंतर्गत लिखना रहता है यह आपके पेपर में चार नंबर के पूछे जाते हैं। और यह आपके पांच प्रश्न आते हैं जिनमें से आपको तीन या चार करने रहते हैं। फिर इसके उपरांत आप को दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं जो आपके 6 और 7 नंबर के पूछे जाते हैं कोई कोई प्रश्न आपके 10 नंबर का भी पूछ लिया जाता है। दीर्घ उत्तरीय प्रश्न आपके पेपर में तीन आते हैं जिनमें से आपको दो करने रहते हैं इस प्रश्न को लिखने में आपकी शब्द शब्द सीमा निर्धारित रहती है जिसमें से आपको 100 से 150 शब्दों के बीच में इसके उत्तर लिखने रहते हैं।
अर्धवार्षिक की परीक्षा के सिलेबस को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको विमर्श पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
अर्धवार्षिक पोर्टल की वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको सामने कुछ ऑप्शन दिए जाएंगे और अर्धवार्षिक परीक्षा वाले सिलेबस के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना होगा।
छात्र ऊपर दिए गए सभी स्टेप फॉलो करके अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो हमारी इस वेबसाइट की मदद से कक्षा 12वी के सभी विषयों का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2021- 22
विषय: रसायन विज्ञान
कक्षा: 12वीं
समय: 3 घंटा पूर्णांक: 80
निर्देश:
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक उप प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
3. प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। उत्तर लगभग 30 शब्द ।
4. प्रश्न 13 से 16 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक के लिए 3 अंक निर्धारित हैं। उत्तर लगभग 75 शब्द ।
5. प्रश्न 17 विश्लेषणात्मक प्रश्न है। प्रत्येक के लिए 4 अंक निर्धारित हैं उत्तर लगभग 120 शब्द I
6. प्रश्न 18-19 तक विश्लेषणात्मक प्रश्न है। प्रत्येक के लिए 4 अंक निर्धारित हैं उत्तर लगभग 150 शब्द I
प्रश्न 1. सही विकल्प का चयन कीजिए-
1.फ्रेंकल दोष के कारण आयनिक दोषों का घनत्व - www.skteach.com
(अ) घटता है
(ब) बढ़ता है
(स) परिवर्तित नहीं होता है
(द) परिवर्तित होता है
उत्तर परिवर्तित नहीं होता है।
2. क्रिस्टल में विद्युत चालकता उत्पन्न करने हेतु अशुद्धि मिलाने की क्रिया कहलाती है -www.skteach.com
(अ) शॉट्की त्रुटि
(ब) फ्रैंकल त्रुटि
(स) डोपिंग
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर डोपिंग
3. शुद्ध जल की मोलरता है -www.skteach.com
(अ) 55.6
(ब) 50
(स) 100
(द) 18
उत्तर 55.6
4. सेल स्थिरांक है -www.skteach.com
(अ) A/l
(ब) l/A
(स) l.A
(द) e.A.l
उत्तर l/A
5. मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड सेल का वैभव होता हैwww.skteach.com
(अ) 1 वोल्ट
(ब) 2 वोल्ट
(स) शून्य वोल्ट
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर शून्य वोल्ट
6. रासायनिक अभिक्रिया की दर निर्भर करती है -www.skteach.com
(अ) सक्रिय द्रव्यमान पर
(ब) परमाणु द्रव्यमान पर
(स) तुल्यांकी भार पर
(द) आणविक द्रव्यमान पर
उत्तर सक्रिय द्रव्यमान पर
7. अधिशोषण किया है -www.skteach.com
(अ) ऊष्माक्षेपी
(ब) ऊष्माशोषी
(स) ऊष्मा परिवर्तन नहीं होता
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर उष्मा क्षेपी
प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
1.विशिष्ट प्रतिरोध की इकाई ….. है ।
2. अभिक्रिया की दर अभिकारक के सांद्रण के ... होती है।
3. स्कंदन …. के ठीक विपरीत होता है।
4. समूह 17 के तत्वों को …. कहते हैं।
5. विज्ञापनों के लिए अक्रिय गैस …. का सर्वाधिक उपयोग किया जाता है Iwww.skteach.com
6. F ब्लॉक के तत्व …. कहलाते हैं. ।
7. K[Co(CO)4]मैं कोबाल्ट की ऑक्सीकरण संख्या … है।www.skteach.com
उत्तर
1.
2. समानुपाती
3. पेप्टिकरण
4. हैलोजन
5. नियॉन
6. अंत: संक्रमण
7. -1
प्रश्न 3 सही जोड़ी मिलाइए
'अ' 'ब'
1.सेंडमेंयर अभिक्रिया हेलोएरिन
2.स्वर्ण संख्या द्रव स्नेही कोलाइड
3.विस्फोटक TNT
4. गोल्ड साल ब्रेडिग आर्क विधि
5.अमलगम पारा
6.प्राकृतिक रबर आइसोप्रीन
7.अक्रिस्टलीय ठोस प्रोटीन
www.skteach.com
प्रश्न 4 एक शब्द एक वाक्य में उत्तर दीजिए -
1.आहीनियस समीकरण लिखिए।www.skteach.com
2. इलेक्ट्रॉन बंधुता सर्वाधिक होती है।
3. कैंसर के उपचार में उपयोग आने वाली उत्कृष्ट गैस का नाम लिखिए।
4. संक्रमण धातु में के लवण सामान्यत: रंगीन होते हैं।www.skteach.com
5. क्या कार्वधात्विक योगिक प्रकृति में पाए जाते हैं?
6. प्रस्फुटन रोधी कार्ब धात्विक योगिक का सूत्र लिखिए।www.skteach.com
7. गेमैक्सीन का सूत्र लिखिए
उत्तर
1.
2. फ्लोरीन
3. रेडॉन
4. अयुग्मत इलेक्ट्रॉनों के कारण
5. नहीं
6. टेट्रा एथिल लेड
7.C6H6Cl6
अन्य महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न-
1.रासायनिक रूप से अर्ध पारगम्य झिल्ली है-www.skteach.com
(अ) कॉपर फेरो साइनाइड
(ब) कॉपर फेरी सायनाइड
(स) कॉपर सल्फेट
(द) पोटेशियम आयोडाइड
उत्तर कॉपर फेरो साइनाइड
2. निम्न में से कौन सा अणुसंख्यक गुण धर्म नहीं है?www.skteach.com
(अ) परासरण दाब
(ब) वाष्प दाब का अवनमन
(स) हिमांक अवनमन
(द) उपर्युक्त सभी
उत्तर उपर्युक्त सभी
3. क्रिस्टल जालक से एक धनायन तथा एक ऋणायन का स्थान रिक्त होना कहलाता है -www.skteach.com
(अ) आयनिक दोष
(ब) फ्रेंकल दोष
(स) शॉटकी दोस्त
(द) जालक दोष
उत्तर शाटकी दोष
4. सोडियम क्लोराइड क्रिस्टल में किस प्रकार का बिंदु दोष पाया जाता है?www.skteach.com
(अ) फ्रेंकल दोष
(ब) शॉटकी दोष
(स) जालक दोष
(द) अशुद्धि दोष
उत्तर शाटकी दोष
5. सीसियम क्लोराइड में यदि सीजीएम + आयन की समन्वय संख्या 8 हो तो क्लोरीन - आयन की समन्वय संख्या होगी-www.skteach.com
(अ) 8
(ब) 6
(स) 4
(द) 12
उत्तर 8
6.हीरा है एक-www.skteach.com
(अ) ठोस जिसमें हाइड्रोजन बंद है
(ब) आयनिक ठोस
(स) सह संयोजक ठोस
(द) धात्विक ठोस
उत्तर सह संयोजक ठोस
7. षटकोणीय क्रिस्टल का उदाहरण है -www.skteach.com
(अ) ग्रेफाइट
(ब) हीरा
(स) नमक
(द) जल
उत्तर ग्रेफाइट
8. ब्रेक समीकरण लिखिए।
9. विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक है -
(अ) हीरा
(ब) ग्रेफाइट
(स) सिलीकान
(द) कार्बन
उत्तर ग्रेफाइट
10. विलियन का प्रतिरोध ताप बढ़ाने पर …. है।www.skteach.com
उत्तर घटता
11. वे पदार्थ जो जलीय विलियन में आधिक आयनित होते हैं , ……. कहलाते हैं।www.skteach.com
उत्तर प्रबल विद्युत अपघट्य
12. प्रतिरोध का व्युत्क्रम ….. कहलाता है ।www.skteach.com
उत्तर चालकता
13. अभिक्रिया की आवश्यकता का मान नहीं होता है -www.skteach.com
(अ) एक
(ब) दो
(स) 3
(द) 0
उत्तर 0
14. द्रव्य अनुपाती क्रिया के नियम का प्रतिपादन किसने किया?www.skteach.com
(अ) डाल्टन ने
(ब) गुल्डबर्ग तथा वागे ने
(स) हु०ड तथा मुलीकन ने
(द) आर्हीनियस ने
उत्तर गुल्ड वर्ग तथा बागे
15. धनात्मक उत्प्रेरक से अभिक्रिया की दर पर क्या प्रभाव पड़ता है?www.skteach.com
(अ) अभिक्रिया की दर कम हो जाती है
(ब)अभिक्रिया की दर बढ़ जाती है
(स) अभिक्रिया की दर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(द) डर पहले बढ़ती है फिर घटती है
उत्तर अभिक्रिया की दर बढ़ जाती है
16. कोलाइडी विलियन में कितनी अवस्थाएं पाई जाती हैं?www.skteach.com
(अ) 1
(ब) 3
(स) 2
(द) 4
उत्तर 2
17.जिस पदार्थ की सतह पर अधिशोषण होता है उसे … कहते हैं।www.skteach.com
उत्तर अधिशोषण
18. हार्डी शुलझे नियम के अनुसार आयनो की स्कंदन क्षमता आयनो की ….. पर निर्भर करती है।www.skteach.com
उत्तर आवेश संख्या
19. किस अक्रिय गैस का अष्टक पूरा नहीं है?
(अ) हीलियम
(ब) नियॉन
(स) आर्गन
(द) क्रिप्टॉन
उत्तर हीलियम
20. निम्न में से तीव्र तम अम्ल कौन सा है?www.skteach.com
(अ) हाइड्रोजन ब्रोमाइड
(ब) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(स) हाइड्रोजन फ्लुराइड
(द) हाइड्रोजन आयोडाइड
उत्तर हाइड्रोजन आयोडाइड
21. कौन सा हैलोजन उर्ध्वपातित होता है?www.skteach.com
(अ) फ्लोरीन
(ब) क्लोरीन
(स) ब्रोमीन
(द) आयोडीन
उत्तर आयोडीन
22. संक्रमण धातुओं के आयन…. होते हैं।www.skteach.com
उत्तर परिवर्ती
23. मरकरी …. धातु है।www.skteach.com
उत्तर संक्रमण
महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न फ्रेंकल दोष क्या है?www.skteach.com
प्रश्न शाट्की दोष क्या है?
प्रश्न त्रिज्या अनुपात नियम से क्या समझते हो? इसका महत्व लिखिए।www.skteach.com
प्रश्न आदर्श तथा आदर्श बिलियन में अंतर लिखिए।www.skteach.com
प्रश्न आदर्श विलयनों के धनात्मक एवं ऋणआत्मक विलयनो में अंतर लिखिए।
प्रश्न हेनरी का बिलेयता संबंधी नियम लिखिए। गैसों की द्रव में विलेयता को प्रभावित करने वाले कारक लिखिए।www.skteach.com
प्रश्न मोलरता और मोललता में अंतर लिखिए।
प्रश्न फैराडे के विद्युत अपघटन के प्रथम नियम की परिभाषा एवं सूत्र दीजिए
प्रश्न विशिष्ट चालकता तुल्यांकी चालकता तथा आण्विक चालकता को समझाइए एवं इनके मात्रक लिखिए। तनुकरण करने पर क्या प्रभाव पड़ता है?www.skteach.com
प्रश्न मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड क्या है? यह कैसे बनाया जाताwww.skteach.com
अथवा
मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड का सचित्र वर्णन कीजिए।
प्रश्न गैल्वेनिक सेल क्या है? इसकी कार्यविधि को डेनियल सेल का उदाहरण देकर समझाइए। www.skteach.com
प्रश्न कोलरौस का नियम लिखिए इसके दो अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए।www.skteach.com
प्रश्न रासायनिक अभिक्रिया के बैग पर प्रभाव डालने वाले कारकों का उल्लेख कीजिए।
प्रश्न अभिक्रिया की अणुसंख्यता और अभिक्रिया की कोटि में चार अंतर लिखिए।www.skteach.com
प्रश्न सिद्ध कीजिए कि शून्य कोटि की अभिक्रिया का अर्ध आयु काल अभिकारक की प्रारंभिक सांद्रता के समानुपाती होता है।www.skteach.com
प्रश्न अभिक्रिया की कोटि से आप क्या समझते हैं? उदाहरण दीजिए
प्रश्न अभिक्रिया की दर एवं दर सिथरांक में चार अंतर लिखिए।
प्रश्न अभिक्रिया का अर्ध आयु काल क्या है? प्रथम कोटि की अभिक्रिया के अर्ध आयु काल की गणना कीजिए।
अथवा
सिद्ध कीजिए कि प्रथम कोटि की अभिक्रिया का अर्ध आयु काल अभिकारक की प्रारंभिक सांद्रता पर निर्भर नहीं करता।
प्रश्न पेप्टिकरण क्या है?
प्रश्न अधिशोषण से आप क्या समझते हैं?
प्रश्न स्वर्ण संख्या क्या है?
प्रश्न क्या होता है जबकि -
1.प्रकाश किरण पुंज कोलाइडी शॉल में से गमन करता है?
2.शॉल में से विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है?www.skteach.com
प्रश्न भौतिक अधिशोषण तथा रासायनिक अधिशोषण में अंतर स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न द्रव स्नेही तथा द्रव विरोधी कोलाइड में अंतर स्पष्ट कीजिए।www.skteach.com
प्रश्न टिप्पणी लिखिए
1.टिंडल प्रभाव
2.ब्राउनी गति
प्रश्न सल्फर के किन्हीं पांच ऑक्सी अम्लों के नाम व सूत्र लिखिए।www.skteach.com
प्रश्न अमोनिया निर्माण की हैबर विधि के संयंत्र का नामांकित रेखाचित्र बनाइए तथा अभिक्रिया के समीकरण लिखिए।
प्रश्न HF द्रव है जबकि अन्य हैलोजन के हाइड्राइड सामान्य ताप पर गैस हैं, क्यों?
प्रश्न अंतर हैलोजन यौगिक क्या है क्वेश्चन में दो अंतर हैलोजन यौगिकों की संरचना दीजिए
प्रश्न हैलोजन प्रबल ऑक्सीकारक क्यों होते हैं?
प्रश्न उत्कृष्ट गैसों के भौतिक गुण लिखिए।
प्रश्न संक्रमण धातु में सामान्यता रंगीन योगिक बनाती हैं क्यों ?
प्रश्न संक्रमण धातु में अच्छी उत्प्रेरक होती हैं क्यों?
प्रश्न लैंथेनाइड संकुचन से आप क्या समझते हो?
प्रश्न d तथा F में प्रमुख अंतर लिखिए।
प्रश्न लैंथेनाइड तथा एक्टिनाइड में अंतर लिखिए।
प्रश्न समन्वय संख्या को परिभाषित कीजिए।
प्रश्न प्रभाव कारी परमाणु संख्या से आप क्या समझते हैं? उदाहरण सहित समझाइए
प्रश्न द्विक लवण और संकुल लवण में अंतर लिखिए।
प्रश्न बर्नर के उपसहसंयोजक का सिद्धांत के मूलभूत अधिग्रहित लिखिए
प्रश्न हेलो एरिन हेलो एल्केन की तुलना में कम क्रियाशील होते हैं क्यों?
प्रश्न निम्न अभिक्रिया को समझाइए
1.फ्रिडल क्राफ्ट अभिक्रिया
2.बुर्टज फिटिंग अभिक्रिया
3.फ्रैंकलैंड अभिक्रिया
4. फिटिंग अभिक्रिया
5.सेंड मेयर अभिक्रिय
12th half yearly Question paper 2021,12th half yearly Question paper 2021 pdf,12th half yearly Question paper 2021 to 22,class 12 half yearly question papers pdf 2021-22,class 12 half yearly question papers Chemistry pdf