राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं|राजभाषा राष्ट्रभाषा में अंतर लिखिए
Rashtrabhasha kise kahate Hai |
राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं|राजभाषा राष्ट्रभाषा में अंतर लिखिए:
प्रश्न राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं? राष्ट्रभाषा की दो विशेषताएं लिखिए? भारत की राष्ट्रभाषा कौन- सी है बताइए ।
उत्तर -
राष्ट्रभाषा - राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार एवं विभिन्न राज्यों के द्वारा अपनाई जाने वाली समृद्ध भाषा राष्ट्र भाषा कहलाती है ।
भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है ।
इसमें राष्ट्र की संस्कृति साहित्य एवं ऐतिहासिक तत्वों का समावेश होता है यह राष्ट्र की संपर्क भाषा के रूप में स्वीकार होती है ।
विशेषताएं -
1- राष्ट्रभाषा संपूर्ण राष्ट्र की संपर्क भाषा होती है तथा इसका प्रभाव संपूर्ण राष्ट्र में व्यापक होता है ।
2- इसका साहित्य समृद्धि एवं व्यापक होता है ।
3- यह बहुसंख्यक लोगों द्वारा बोली जाती है ।
Note. राष्ट्र भाषा को अंग्रेजी में नेशनल लैंग्वेज कहते हैं।
Pepper Also Reed this
प्रश्न - मातृभाषा किसे कहते हैं? एवं मातृ भाषा का ज्ञान होना क्यों आवश्यक है ।
उत्तर -
मातृभाषा - बच्चों को जो भाषा अपने माता पिता और परिजनों से स्वाभाविक रूप में सीखने को मिलती है वह उसकी मातृभाषा होती है । यह एक प्रकार से पारिवारिक कामकाज की भाषा होती है, तथा परिवार के लोगों के बीच संप्रेषण का माध्यम होती है । अतः मात्र भाषा का ज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है ।
प्रश्न भाषा और बोली में तीन अंतर बताइए ।
उत्तर -
भाषा
1- भाषा का क्षेत्र विस्तृत होता है ।
2-भाषा बोली का विकसित रूप है ।
3-भाषा में साहित्य होता है ।
बोली
1- बोली का क्षेत्र सीमित होता है ।
2-बोली भाषा की लघुतम इकाई है ।
3-बोली में साहित्य नहीं होता है ।
प्रश्न भाषा और विभाषा में क्या अंतर है ? लिखिए ।
उत्तर -
भाषा
1- भाषा बोली का पूर्ण विकसित रूप है ।
2-भाषा में प्रचार साहित्य पाया जाता है ।
3- भाषा व्यापक क्षेत्र में प्रचलित होती हैं ।
विभाषा
1- विवाह सा बोली का अर्ध विकसित रूप है ।
2- विभाषा में कम साहित्य पाया जाता है ।
3-विवाह सा प्रांत विशेष तक ही सीमित रह जाती है ।