dispaly

राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं| Rashtrabhasha kise kahate Hain-Sk Teach

राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं|राजभाषा राष्ट्रभाषा में अंतर लिखिए

राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं|राजभाषा राष्ट्रभाषा में अंतर लिखिए
Rashtrabhasha kise kahate Hai

राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं,राष्ट्रभाषा का अर्थ और परिभाषा,राष्ट्रभाषा की तीन विशेषताएं,राजभाषा और राष्ट्रभाषा में अंतर,कोई भाषा राष्ट्रभाषा कब कहलाती है?

राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं|राजभाषा राष्ट्रभाषा में अंतर लिखिए:

यह आर्टिकल उन सभी छात्रों को समर्पित है जो कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययन कर रहे हैं और वह Google पर search कर रहे है कि, राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं? राष्ट्रभाषा का अर्थ क्या है? राष्ट्रभाषा और राजभाषा में अंतर? सर्च कर रहे हैं और यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि यहां पर आपको बिल्कुल सटीक जानकारी प्रोवाइड कराई जाएगी और साथ ही साथ यह क्वेश्चन आपके बोर्ड परीक्षा में बहुत ज्यादा पूछा जाता है इसलिए इस क्वेश्चन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद करें.

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram Group Join Now


प्रश्न राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं?  राष्ट्रभाषा की दो विशेषताएं लिखिए? भारत की राष्ट्रभाषा कौन- सी है बताइए ।

उत्तर -

         राष्ट्रभाषा - राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार एवं विभिन्न राज्यों के द्वारा अपनाई जाने वाली समृद्ध भाषा राष्ट्र भाषा कहलाती है ।


      भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है ।  

इसमें राष्ट्र की संस्कृति साहित्य एवं ऐतिहासिक तत्वों का समावेश होता है यह राष्ट्र की संपर्क भाषा के रूप में स्वीकार होती है ।


विशेषताएं -

1- राष्ट्रभाषा संपूर्ण राष्ट्र की संपर्क भाषा होती है तथा इसका प्रभाव संपूर्ण राष्ट्र में व्यापक होता है ।

2- इसका साहित्य समृद्धि एवं व्यापक होता है ।

3- यह बहुसंख्यक लोगों द्वारा बोली जाती है ।



Note. राष्ट्र भाषा को अंग्रेजी में नेशनल लैंग्वेज कहते हैं।

राजभाषा को अंग्रेजी में ऑफिशियल लैंग्वेज कहते हैं ।

People Also ask this questions:

प्रश्न. राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं? हमारी राष्ट्रभाषा क्या है?
उत्तर. राष्ट्रभाषा - राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार एवं विभिन्न राज्यों के द्वारा अपनाई जाने वाली समृद्ध भाषा राष्ट्र भाषा कहलाती है ।

हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी को माना गया है। परंतु संविधान में हिंदी को राट्रभाषा का दर्जा नहीं दिया गया है क्योंकि हमारे देश में विभिन्न भाषाओं के लोग रहते हैं लेकिन जब यह प्रश्न उठता है कि हमारी राष्ट्रभाषा क्या है तो सबसे पहले यही नाम आता है और यदि आपके बोर्ड परीक्षा में यह प्रश्न पूछा जाए कि हमारी राष्ट्रभाषा क्या है तो आपको कंफ्यूज बिल्कुल नहीं होना है आपको हिंदी राष्ट्रभाषा के रूप में लिख देना है।

प्रश्न. राजभाषा राष्ट्रभाषा में क्या अंतर है?

प्रश्न. कोई भाषा राष्ट्रभाषा कब कहलाती है?
उत्तर.

प्रश्न. राष्ट्रभाषा होने के लिए उसमें कौन-कौन सी आवश्यक विशेषताएं होना चाहिए लिखिए?
उत्तर.

प्रश्न. राष्ट्रभाषा की उपयोगिता लिखिए।
उत्तर.

प्रश्न. संपर्क भाषा किसे कहते हैं? लिखिए
उत्तर.


Pepper Also Reed this



प्रश्न - मातृभाषा किसे कहते हैं? एवं मातृ भाषा का ज्ञान होना क्यों आवश्यक है ।


उत्तर -

         मातृभाषा - बच्चों को जो भाषा अपने माता पिता और परिजनों से स्वाभाविक रूप में सीखने को मिलती है वह उसकी मातृभाषा होती है ।  यह एक प्रकार से पारिवारिक कामकाज की भाषा होती है, तथा परिवार के लोगों के बीच संप्रेषण का माध्यम होती है । अतः मात्र भाषा का ज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है ।

प्रश्न भाषा और बोली में तीन अंतर बताइए

उत्तर - 

  

      भाषा                                    

1- भाषा का क्षेत्र विस्तृत होता है ।

2-भाषा बोली का विकसित रूप है ।

3-भाषा में साहित्य होता है ।


  बोली

1- बोली का क्षेत्र सीमित होता है ।

2-बोली भाषा की लघुतम इकाई है ।

3-बोली में साहित्य नहीं होता है ।


प्रश्न भाषा और विभाषा में क्या अंतर है ? लिखिए

उत्तर -

           भाषा

1- भाषा बोली का पूर्ण विकसित रूप है ।

2-भाषा में प्रचार साहित्य पाया जाता है ।

3- भाषा व्यापक क्षेत्र में प्रचलित होती हैं ।


        विभाषा

1- विवाह सा बोली का अर्ध विकसित रूप है ।

2- विभाषा में कम साहित्य पाया जाता है ।

3-विवाह सा प्रांत विशेष तक ही सीमित रह जाती है ।



और नया पुराने

in feeds add

Hot post