dispaly

RSCIT paper Answer key November 2021|rscit today answer key

RSCIT Paper Answer key November 2021|rscit today answer key

RSCIT Paper Answer key 28 November 2021|rscit today answer key| 28 November RSCIT Paper solution|RSCIT kya he



1.मोबाइल ऐप के संदर्भ में ईपीडीएस ( EPDS) का पूरा रूप क्या है ?

(A) इमरजेंसी पर्सनल डिफेंस सिस्टम

(B) इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम 

(C) इलेक्ट्रॉनिक पासिंग डिफेंस सिस्टम  

(D) इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर -(B) इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम 



2. " UIDAI " का पूरा नाम क्या है?

(A) भारत का शहरी बुनियादी ढांचा विकास प्राधिकरण

(B) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण

(C) वैश्विक  पहचान प्राधिकरण

(D) इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर -(B) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण



3. जब आप एक फार्मूला कॉपी करते हैं -

(A) एक्सेल फार्मूला की मूल प्रति मिटा देता है 

(B) एक्सेल न्यूली कॉपीड फार्मूला में सेल रेफरेंस संपादन करता है । 

(c) एक्सेल सॉल्यूट (Absoulute) सैल रिफरेन्स को समायोजित करता है 

(D) एक्सेल रिलेटिव सेल रिफ्रेश समायोजित नहीं करता ।

उत्तर -(A) एक्सेल फार्मूला की मूल प्रति मिटा देता है 



4. प्रिंटर एक कंप्यूटर पर निम्न में से किन कंट्रोल पैनल सेटिंग विकल्प के उपयोग से इन्सटाल्ड किया जा सकता है ?

(A)  control = >hardware and sound =>device and printers => adaptor printer

(B) setting = > device => printers and scanners => adda printer or scanner

(C)  दोनो (A) और (B)  

(D)उपयुक्त में से कोई नहीं

उत्तर -(B) setting = > device => printers and scanners => adda printer or scanner



5. sso  के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे कर सकता है ?

(A) आधार नंबर के जरिए पंजीकरण 

(B) भामाशाह क्रमांक के जरिए पंजीकरण

(C)   A व B दोनो

(D) या  तो  A या B

उत्तर -(C)   A व B दोनो



6. विंडोज 10 फाइल एक्सप्लोरर रिवन (Explorer

Ribbon) पर , किस टैब का उपयोग कर आप फाइल और फोल्डर्स छिपे ( hidden) या दृश्यमान (visible) बना सकते है ?

(A) होम

(B) देखें

(C) शेयर     

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर -(B) देखें



7. निम्न में से किसी के द्वारा एक नागरिक राजस्थान संपर्क  पर शिकायत दर्ज कर सकता है ?

(A) टोल फ्री नंबर 

(B) राजस्थान संपर्क 

(C) पोर्टल राजस्थान संपर्क मोबाइल एप्लीकेशन 

(D) उपरोक्त  सभी

उत्तर -(D) उपरोक्त  सभी



8. जब भी आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर एक डायरेक्टली ले जाते हैं ।

(A) निर्देशिका (Directory) के अंदर की सभी फाइलों को स्थानांतरित किया जाता है ।

(B) उस निर्देशिका ( Directory)  के अंदर सभी निर्देशिका चले गए हैं।

(C) निर्देशिका को स्थानांतरित किया जाता है स्त्रोत फाइल को नहीं

(D) ए और बी दोनों

उत्तर -(A) निर्देशिका (Directory) के अंदर की सभी फाइलों को स्थानांतरित किया जाता है ।




9.यदि आपको एक मेल प्राप्त होता है जिसमें आपसे आपके यूजर पासवर्ड की मांग की जाती है ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे 

(A) उसे अपनी ईमेल प्रदाता के माध्यम से फिशिंग / स्पैस के द्वारा रूप में रिपोर्ट करेंगे

(B) संदेश को हटाएंगे

(C) संदेश को अपनी ईमेल पासवर्ड के साथ उत्तर देंगे (D)इनमें से कोई भी नहीं ।

उत्तर -(A) उसे अपनी ईमेल प्रदाता के माध्यम से फिशिंग / स्पैस के द्वारा रूप में रिपोर्ट करेंगे



10. किस टैब से आप पिक्चर (picture) , टेक्स्ट बॉक्स (Text Box) , चार्ट (chart) इत्यादि कर सकते है।

(A) फाइल   

(B) एडिट

(C) इन्सर्ट   

(D) व्यू

उत्तर -(C) इन्सर्ट   




11. किस व्यू की मदद से आप टेक्स्ट या ग्राफिक (text or Graphics) का प्रिंट से पहले पूर्वविलोकन कर सकते है?

(A)  नार्मल  

(B) प्रिंट लेआउट

(C)  आउटलाइन       

(D) वेब लेआउट

उत्तर -(B) प्रिंट लेआउट


12. असत्य कथन (False Statement) को पहचानें एवं पुर्नस्थापित करें।

(A) आप रीसायकल बिन (Recycle Bin) में हटाई गई फाइलों को पा सकते हैं।

(B) यदि आपको कभी जरूरत है तो रीसायकल बिन से किसी भी फाइल को पुनर्स्थापित (Retrieve) कर सकते हैं।

(C) आप रीसायकल बिन में फाइलें भेजकर डिस्क में रिक्त स्थान बढ़ा सकते हैं।

(D) आप राइट क्लिक कर सकते हैं और "Empty Recycle Bin" को चुनकर एक बार में रीसायकल बिन को साफ ( clean ) कर सकते हैं।

उत्तर -(C) आप रीसायकल बिन में फाइलें भेजकर डिस्क में रिक्त स्थान बढ़ा सकते हैं।



13. कुछ बेचने और खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइटस किस श्रेणी में आती है 

(A) मनोरंजन साइट 

(B) सोशल नेटवर्किंग साइट 

(C) सर्च इंजन 

(D)ई-कॉमर्स साइट

उत्तर -(D)ई-कॉमर्स साइट


14.कौन सा ऐप नागरिकों के मुद्दे को हल करने और समाधान प्रदान करने के लिए बनाया गया है ?

(A)भामाशाह

(B) ईपीडीएस 

(C)  राज संपर्क 

(D) ई -मित्र

उत्तर -(C)  राज संपर्क 



15.एक आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण है 

(A) स्कैनर

(B) प्लॉटर

(C) टेप

(D) साफ्टवेयर

उत्तर -(B) प्लॉटर


16 . एलसीडी प्रोजेक्टर के प्रकार है ।

(A) फ्लैटफ्लैट फ्लैट पैनल और लेजर

(B) नॉर्मल एंड रूफ माउंटेड

(C) मेष सॉडल और कर्वड

(D) इनमें से कोई नही

उत्तर -(A) फ्लैटफ्लैट फ्लैट पैनल और लेजर



17. भारतीय रेलवे (आईआरसीटीसी) के संदर्भ में (पीएनआर) क्या है ?

(A)यात्री यात्री का नाम रिकॉर्ड

(B)सार्वजनिक नाम आरक्षण

(C) व्यक्तिगत  व्यक्तिगत राष्ट्रीय रिकॉर्ड रिकॉर्ड

(D)  इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर -(A)यात्री यात्री का नाम रिकॉर्ड



18. आम तौर पर किस प्रकार के निजी ईमेल खाते (Personal Email Account) का उपयोग आपके कंप्यूटर पर ईमेल डाउनलोड करने के लिए

किया जाता है ?


(A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज

(B) पीओपी-3

(C) आईएमएपी

(D) एचटीटीपी

उत्तर -(B) पीओपी-3



19. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) पिक्चर मैनेजर है

(A) मूल तस्वीर प्रबंध सॉफ्टवेयर

(B) एक आवेदन जो स्कैन किए गए दस्तावेजों को R संपादित करने में सहायता करता है।

(C) एक स्कैनिंग और ओसीआर आवेदन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर -(B) एक आवेदन जो स्कैन किए गए दस्तावेजों को R संपादित करने में सहायता करता है।



23. SSO (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य क्या है ?

(A) सहायक डेस्क लागत को कम करें।

(B) ग्राहक संतुष्टि को बेहतर बनाता है।

(C) उत्पादकता बढ़ा देता है।

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर -(D) उपरोक्त सभी




24. आपके कंप्यूटर के कॉन्फ़िगरेशन (Configuration) से क्या मतलब है?

(A) प्रोसेसर विनिर्देश (CPU Specification)

(B) मेमोरी (RAM) क्षमता

(C) हार्ड डिस्क (HDD) ड्राइव

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर -(D) उपरोक्त सभी



25. प्रिंट करने से पहले एक दस्तावेज कैसे दिखेगा, यह जानने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जा

सकता है ?

(A) फाइल पूर्वावलोकन

(B) प्री- प्रिंट

(C)प्रिंट पूर्वावलोकन

(D) मानक पूर्वावलोकन

उत्तर -(C)प्रिंट पूर्वावलोकन





26. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े

हैं?

(A) एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कवर

(B) 30,000/- रूपये का जीवन बीमा कवर

(C) 5000/- तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर -(D) उपरोक्त सभी



27. एक मजबूत पासवर्ड होना चाहिए।


(A) दोनों अपरकेस और लोअर केस के अक्षरों में

(B) एक शब्द जो याद रखना आसान होता है, जैसे कि पालतू जानवर का नाम

(C) नाम जिसमें कम से कम 7 वर्ण और अक्षरों, संख्याओं और वर्णों का संयोजन हो

(D) आपका पूरा नाम

उत्तर -(C) नाम जिसमें कम से कम 7 वर्ण और अक्षरों, संख्याओं और वर्णों का संयोजन हो




28. टास्कबार (Taskbar) का एक छोटा सा हिस्सा जिसमें पृष्ठभूमि (Background) में चलने वाले एप्लिकेशन (Application) के आइकन (Icon) हैं और उस पर दिनांक और समय प्रदर्शित (Display) किया गया है:


(A) स्टार्ट बटन (Start Botton )

(B) क्विक लॉन्च (Quick Launch)

(C) टास्क बार (Task Bar)

(D) सिस्टम ट्रे (System Tray)

उत्तर -(D) सिस्टम ट्रे (System Tray)



29. निम्न में से कौन सा एक ओपन सोर्स (सभी को निःशुल्क) मोबाइल ओएस (OS) है?

(A) विंडोज

(B) आईओएस

(C) एंड्रॉइड

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर -(D) उपरोक्त सभी



30. दस्तावेज में हेडर और फुटर (Header & Footer) •डालने का मूल उद्देश्य क्या है ?


(A) दस्तावेज की दिखावट सुधारने के लिए

(B) पृष्ठ के प्रारंभ और समापन को चिन्हित करने के लिए

(C)बड़े दस्तावेज को अधिक पठनीय बनाने के लिए

(D) मुद्रित होने पर पृष्ठ हेडर और फुटर दस्तावेज पर दिखाई देने के लिए

उत्तर -(C)बड़े दस्तावेज को अधिक पठनीय बनाने के लिए




31. निम्न में से भामाशाह योजना (Bhamashah Scheme) के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है ?


(A) महिला सदस्य को परिवार के प्रमुख के रूप में माना जाता है।

(B) आधार कार्ड अनिवार्य है

(C) यह सरकार द्वारा सभी नकद / गैर नकद DBT (Direct Benefit Transfer) के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

(D) कोई राशि नहीं या शून्य बैलेंस

उत्तर -(D) कोई राशि नहीं या शून्य बैलेंस





32. ई-पीडीएस (E-PDS) प्रणाली के संदर्भ एफपीएस (FPS) का पूरा रूप क्या है ?


(A) फाइनेंसियल प्लानिंग सिस्टम

(B) फर्स्ट प्राइस स्कीम

(C)फेयर प्राइस शॉप

(D) ए और सी दोनों

उत्तर -(C)फेयर प्राइस शॉप



33. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 (Microsoft Excel 2010) का उपयोग कर कौन प्रकार के चार्ट बनाये

जा सकते हैं?


(A) लाइन चार्ट और पाई चार्ट केवल

(B) केवल लाइन ग्राफ

(C) बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट

(D) बार चार्ट और लाइन ग्राफ केवल

उत्तर -(C) बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट



34. रैम से अधिकाधिक प्रयोग में ली जाने वाली जानकारी को संग्रहीत करने के लिए कौन सी मेमोरी (Memory) का उपयोग किया जाता है ?


(A) कैश मेमोरी

(B) मेन मेमोरी

(C) रजिस्टर

(D) रोम

उत्तर -(A) कैश मेमोरी



35.निम्न में से कौन सा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) 

की एक विशेषता नही है?

(A) बैंक द्वारा छोटे प्लास्टिक कार्ड जारी करना

(B) भुगतान का एक इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म

(C) पहले खरीदें, बाद में भुगतान करें

(D) खरीदें और भुगतान एक साथ करें

उत्तर -(D) खरीदें और भुगतान एक साथ करें



rscit paper 2021,rscit paper 2021 28 november,rscit exam paper 2021 rajasthan,RSCIT Question Paper 2021 PDF Download,








और नया पुराने

in feeds add

Hot post