CG Board assignment 4 Class 10th social science solution pdf november 2021-22:
Cgbse social science Assignment-4 answer pdf November 2021
CG Board assignment 4 Class 10th social science solution pdf 2021:
प्रिय छात्रों इस आर्टिकल में आप CG Board assignment 4 Class 10th social science November maha 2021 में जारी कर दिये गए हैं। उसका संपूर्ण Solution आप इस पोस्ट में देखने वाले हैं|हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से आपको नवंबर माह(November month) के CG board assignment 4 Class 10 के सभी विषयों(all subject) का Solution इस पोस्ट में आप देखने वाले हैं। CG board assignment 4 class 10th के सभी विषयों का हल आपको हिंदी मीडियम(Hindi medium) और अंग्रेजी मीडियम(English medium) दोनों में प्रोवाइड उपलब्ध कराया जाएगा।
CG Board assignment 4 Class 10th social science subjects download PDF November 2021:
प्रिय छात्रों जैसा की आपको विदित होगा कि CG board assignment 4 Class 10th November month के सभी पेपर जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में आप Class 10th assignment 4 के पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप CG Board की official वेबसाइट Cgbse.nic.in पर आप पेपर डाउनलोड कर पाएंगे।
और यदि आप October month 2021 के assignment 4 के पेपर डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो आप इस वेबसाइट मैं (skteach.com) आप पेपर डाउनलोड कर सकते हैं और उसका सॉल्यूशन(solution) भी।
10th social science assignment 4 solution november 2021
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर
शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 माह नवम्बर
असाइनमेंट - 04
कक्षा - दसवीं
विषय - सामाजिक विज्ञान
पूर्णांक -20
निर्देश :- दिए गए सभी प्रश्नों को निर्देशानुसार हल कीजिये -:
प्रश्न 1- आयकर और उत्पादक शुल्क में क्या अंतर है ?
उत्तर - आयकर (Income Tax) - व्यक्ति की निजी आय पर लगाया जाता है. आय के कई स्रोत हो सकते हैं, जैसे - वेतन, भत्ते और पेंशन. इसके अलावा कोई व्यक्ति बैंक में रखी जमा राशि पर भी ब्याज अर्जित कर सकता हैं. अपनी किसी संपत्ति को किराये पर देकर भी वह आय प्राप्त कर सकता हैं . इन सभी आय पर व्यक्ति को आयकर देना होता हैं ।
आयकर एक निश्चित आय से अधिक आय की राशि पर देना होता हैं. आयकर कुल आय का एक निश्चित प्रतिशत होता हैं. जिनकी आय जितनी अधिक होती हैं, उतना ही अधिक आयकर का भुगतान करना होता हैं.
उत्पादन शुल्क (Excise Duty ) - कोई भी वस्तु उत्पादन या निर्माण के बाद बिक्री की एक पूरी श्रंखला से गुजरती हैं. उत्पादन शुल्क किसी वस्तु के उत्पादन पर लगता हैं. उत्पादन शुल्क का भार उपभोक्ता के ऊपर डाल दिया जाता हैं जिससे उपभोक्ता को उत्पादित की गयी वस्तु के लिए अधिक शुल्क (कर ) चुकाना पड़ता है. www.skteach.com
प्रश्न 2 - उत्खनन से पुरे देशवासियों को लाभ हो , केवल कुछ निजी कंपनियों को नहीं, इसके लिए क्या किया जा सकता हैं ?
www.skteach.com
उत्तर - (1) उत्खनन (परियोजना ) के सन्दर्भ में स्थानीय समाज को प्रारम्भ से ही जागरूक किया जाना चाहिए, ध्यान रहे की जानकारी का वितरण अंतिम व्यक्ति तक हो.
(2) सम्पूर्ण कार्य की वैधता अत्यंत आवश्यक हो.
www.skteach.com
(3) नियम / कानून का पालन नहीं किये जाने की स्थिति में कठोर कार्यवाही हो.
(4) स्थानीय लोगों को सोसाइटी बनाकर और शिक्षित करके उत्पादन कार्य किया जाना चाहिए.
(5) लाभ का वितरण स्पष्ट होना चाहिए.. www.skteach.com
(6) स्थानीय सोसाइटी को आधुनिक तकनीकी उपलब्ध कराई जानी चाहिए.
(7) अनुचित साधनों / आदतों से बचाव हेतु शिक्षा व्यवस्था हो .
(8) परियोजना की मांग के अनुरूप तकनीकी शिक्षा की योजना और कार्यान्वयन किया जाये. www.skteach.com
(9) परियोजना में स्थानीय समुदाय को, विशेषकर महिलाओं को सहभागी बनाया जाये. www.skteach.com
प्रश्न 3 - हिटलर की विदेश नीति को समझाइये.
उत्तर - 1933 की शुरुआत में हिटलर ने शांतिपूर्ण नीति अपनाने का आश्वासन दिया और उसका मुख्य लक्ष्य वर्साई संधि की अपमानजनक शर्तों को ख़त्म करना और जर्मनी के लिए समानता की स्थिति प्राप्त करना था. वह चाहता था कि किसी भी तरीके से जर्मनी 1919 में खोये क्षेत्रों को वापस मिला ले. 1933 में हिटलर की जर्मनी ने पुनः सशस्त्रीकरण की नीति अपनायी और धीरे - धीरे हवाई जहाजों, टैंकों व पनडुब्बियों से लैस सशक्त सेना का निर्माण किया. 1935 में हिटलर ने वायुसेना एवं सेनाओं में अनिवार्य भर्ती जैसी घोषणा की जो सीधे तौर पर वर्साई संधि की अवहेलना थी . 1935 में सार घाटी को जनमत संग्रह द्वारा जर्मनी में मिला लिया गया. मार्च 1936 में जर्मन सैनिकों ने रीनलैण्ड पर पुनः अधिकार कर लिया. 1936 में ही हिटलर ने इटली के फासीवादी शासक मुसोलिनी और जापान के साथ सोवियत रूस विरोधी समझौता किया .
प्रश्न 4 - सरकार के ऐसे कौन - कौन से कार्य हैं जो गरीबी को कम करने से सीधे जुड़े हुए हैं ? www.skteach.com
उत्तर - लोगों की आजीविका को सुनिश्चित करने का दायित्व भी सरकार का ही है. सरकार द्वारा काम करने का अधिकार और महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा ) बनाया गया. इस कानून के तहत सरकार की यह जिम्मेदारी तय की गयी कि वह ग्रामीण इलाकों के प्रत्येक परिवार को साल में 100 दिन तक का कार्य उनकी मांग पर उपलब्ध करवाएगी. यह कार्य लोगों को उनके इलाकों में ही उपलब्ध करना होगा और इसके लिए होने वाला पूँजीगत खर्च तथा मजदूरी का भुगतान सरकार करेगी. स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर मनरेगा के तहत सामाजिक उपयोग के कई कार्यों , जैसे - चेकडैम ,सड़कें , तालाब, वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं आदि का निर्माण किया जा सकता है. इस प्रकार सरकार ने इन प्रमुख योजनाओं के द्वारा गरीबी को कम करने का अथक प्रयास किया है.
प्रश्न 5 - औद्योगिक प्रदेश अस्थिर क्यों होते हैं ? एक बार एक जगह में उद्द्योग विकसित होने के बाद वहां से उद्द्योग क्यों हट जाते हैं ? www.skteach.com
उत्तर - औद्योगिक प्रदेशों के अस्थिर होने का मुख्य कारण निम्न है -
(1) कच्चे माल की कमी होना www.skteach.com
(2) उत्पादन लागत का बढ़ना .
(3) श्रमिक संगठनों की उचित / अनुचित मांगों के कारण.
(4) बाजार / विक्रय व्यवस्था के प्रभाव के कारण
(5) लाभ में कमी आना. www.skteach.com
(6) औद्योगिक तकनीकी का पुराना होना
(7) एक सीमा के बाद जब भूमि , परिवहन , बिजली , पानी आदि महंगे होने लगते हैं, मजदूरों की हड़ताल आदि की भी समस्याएं होने लगती हैं तो उद्द्योगों का हस्तांतरण होने लगता है.कई बार सरकार भी किसी खास नगर में उद्द्योग लगाने से मना कर देती है जिससे वहां उद्द्योग नहीं लग पाते हैं .
CG board assignment 4 class 10th
Note- यदि आपने असाइनमेंट 3 के आंसर नहीं देखे हैं तो नीचे जाकर
CG Board assignment 3 Class 10 solution all subjects solution PDF October 2021:
प्रिय छात्रों cg board assignment 3 के सभी सब्जेक्ट(all subjects) का सॉल्यूशन(Solution) की लिंक(link) आपको नीचे दी गई है वहां पर क्लिक(click) कर आप सभी विषयों के Answer देख पाएंगे।
CG board assignment 3 Class 12 solution All subject Solution October 2021-22
CG board assignment 3 मैं अच्छा उत्तर कैसे लिखें?
अगर आप जानना चाहते हैं कि असाइनमेंट 3 मैं अच्छा उत्तर कैसे लिखा जाता है तो आप पोस्ट को पूरा पढ़ें।यदि आप असाइनमेंट लिखने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि असाइनमेंट लिखने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है।
Cg board assignment 3 October 2021 मैं जारी कर दिए गए हैं, इनको लिखने के लिए सबसे पहले आप बाजार से बड़े आकार के पेपर य प्रोजेक्ट पेपर खरीदले साथ ही आप एक ब्लू पेन भी खरीदे। इस बात का ध्यान रखें कि आप लाल पेन का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें। असाइनमेंट लिखते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना है जो आपको नीचे बताई गई हैं।
CG board assignment 3 October 2021 मैं लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें:
1.असाइनमेंट में दिए गए शब्द सीमा में ही सभी प्रश्नों के उत्तर लिखें।
2.लाल पेन का उपयोग ना करें।
3.अनावश्यक शब्दों का प्रयोग ना करें।
4.प्रश्न की आवश्यकता के अनुसार ही अपना उत्तर दें।
5.सबसे महत्वपूर्ण सुंदर हैंड राइटिंग में लिखें।
CG board assignment 3 October 2021 का first कैसे बनाएं?
असाइनमेंट के फर्स्ट पेज को फिल कर दे में ज्यादातर स्टूडेंट्स गलती कर देते हैं। असाइनमेंट के फर्स्ट पेज में जो आपको सूचना दी जाती है उसी के अनुसार आपको उसे फिल करना होता है। जैसे कि पाठ्यक्रम का कोड असाइनमेंट को टॉपिक का नाम आपका नाम और आपके पिताजी का नाम भी पूछा जा सकता है। यह जानकारी भरना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है इसके बिना आप का असाइनमेंट स्वीकार नहीं किया जाएगा। फर्स्ट पेज पर सारी जानकारी भरने के बाद आप असाइनमेंट लिखना शुरू कर सकते हैं। असाइनमेंट पूरा लिखने की बात आप यह भी जान लीजिए कि असाइनमेंट आपको अपनी हैंडराइटिंग में लिखना होगा आप उसे टाइप करके नहीं लिख सकते और आप अपने किसी घर के मेंबर से भी असाइनमेंट नहीं लिखवा सकते। अगर वोट को यह पता चलता है कि आपने अपना सीमेंट किसी दोस्त या घर के किसी अन्य मेंबर से लिखवाया है तो आपका असाइनमेंट एसटीडी किया जा सकता है। कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको छूट दी जा सकती है पर आपको असाइनमेंट स्वयं ही लिखना पड़ेगा आपको प्रत्येक असाइनमेंट की एक अलग से फाइल बना लेनी है। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करते हैं तो आप का असाइनमेंट बहुत ही आकर्षक और सबसे यूनिक रहेगा। ऊपर दी गई सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करें ।
Assignment 3 को लिखते समय कौन-कौन सी सावधानी हैं जिनका विशेष ध्यान रखें?
1.असाइनमेंट लिखने की पूर्व आप रफ वर्क जरूर करें। इससे क्या होगा आप जो गलती करती हैं आप वह सुधार सकती हैं और आप का असाइनमेंट बिल्कुल क्लीन और सांप दिखेगा इससे एग्जामिनर आप के अंक नहीं काटेगा।
2.असाइनमेंट के प्रत्येक सवाल को एक से दो बार पढ़ कर ही अपना उत्तर लिखिए और इस बात का ध्यान रखें कि प्रश्न में जो बात पूछी गई है उसी का उत्तर सबसे पहले थी और प्रश्न की शब्द सीमा का भी ध्यान रखें।
3.प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले क्वेश्चन से संबंधित टॉपिक के बारे में अपनी बुक में पढ़ें।
4.अगर हो सके तो डायग्राम का उपयोग असाइनमेंट में जरूर करें
5.असाइनमेंट में अपनी उत्तर को पॉइंट वायपॉइंट लेकिन इससे एग्जामिनर को सहूलियत होगी आपकी कॉपी चेक करने में और वह आपकी कॉपी को अच्छी तरीके से चेक कर अच्छे अंक दे पाएगा।
6.उत्तर लिखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भाषा में त्रुटि ना हो। मात्रा और व्याकरण संबंधी गलतियां पर विशेष ध्यान दें।।
7.असाइनमेंट में ज्यादा कलर का उपयोग ना करें ।
#cg board assignment-4 2021, #10th social science Assignment-4 2021, #November assignment-4 class10th social science