dispaly

Class 12 Physics Half Yearly Exam mp board 2021 {pdf}

Class 12 Physics Half Yearly Exam mp board 2021 {pdf} | एमपी बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा 2021


12th physics half yearly paper 2021:छात्रों सभी को पता ही होगा कि कक्षा 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएंगी ।आपके पेपर का पैटर्न भी बदल चुका है ।सब आपकी 40 नंबर की ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे ।इसकी तैयारी आपको कैसे करना है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको अच्छी तरीके से बताने वाले ।साथ में आपको हम 12th offaly exam 2021की तैयारी सभी छात्र कैसे करेंगे इसके बारे में भी हम आपको डिटेल में जानकारी देने वाले हैं ।

12वीं भौतिक शास्त्र अर्धवार्षिक परीक्षा 2021

दोस्तों दोस्तों अगर आपको किसी भी विषय है कि पुराने पेपर डाउनलोड करना है तो आपको गूगल पर सर्च करना है skteach.com |आपको इस वेबसाइट पर सभी ओल्ड पेपर देखने को मिल जाएंगे अर्धवार्षिक पेपर के ।अब बात करते हैं कि आपको अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी किस तरीके से करना है ।नीचे आपको एक मॉडल पेपर दिया गया है यह मॉडल पेपर हमने पिछले पेपर से बनाया है ।

  और किसी भी परीक्षा में टॉप करने का सबसे बेहतरीन और आसान तरीका होता है कि पिछले साल में आए पेपरों को हल करें और उन में दिखेंगी पेपर किस तरीके से बनाया गया है ।मॉडल पेपर भी आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित हुआ हाफ इयरली एग्जाम 2021 के लिए ।जो भी छात्र 12वीं भौतिक शास्त्र अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 देने वाले हैं उनके लिए मॉडल पेपर एक बार जरूर चेक करें ।




अर्धवार्षिक परीक्षा क्यों जरूरी है ? MP Board Half yearly Exam 2021



इस बार की परीक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर कोरोनावायरस आता है तो उसके चलते आपकी और परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी |आप सभी छात्रों का रिजल्ट मासिक परीक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर आप के आगे बोर्ड परीक्षा में जाएंगे ।इसलिए आप इन सभी परीक्षाओं को अच्छी तरीके से तैयार करें ।अगर आप 10वीं और 12वीं की छात्रा और आप 10वीं 12वीं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न देखना चाहते हैं जो बोर्ड एग्जाम 2021 के लिए अति महत्वपूर्ण हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते ।


MP Board class 11th Hindi half yearly paper 2021 download

MP Board class 10th English half yearly paper 2021 download

MP Board class 12th all half yearly paper download 2021

MP Board class 10 Math paper 2021 download






क्या बोर्ड परीक्षा 2021-22 रद्द  की जा सकती है ?


दोस्तों अभी आपको बता दें कि मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचनालय ने बोर्ड परीक्षा को रद्द करने के मामले में किसी तरह की कोई भी लेटर जारी नहीं किया है ।किंतु यह बताया गया है कि अगर भविष्य में कोरना का संकट आता है तो लॉक डाउन की स्थिति बनती है ऐसे में आपके बोर्ड एग्जाम नहीं लिए जाएंगे । 




half yearly Time table 2021

Class 10th -coming soon
            Class 12th -coming soon
            Class 11th -coming soon
             Class 9th -coming soon


 (अ) बिन्दु आवेश Q के कारण दूरी पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता E होती है।

 

(ब) स्वस्थ्य नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है।


(1) अनन्त

(2) 1 मीटर

(3)0.25 मीटर

(4) 25 मिमी



(स) इलेक्ट्रॉन का अविष्कार किया था।


(1) प्लांक ने

(2) मिलिकॉन ने

(द) परमाणु होता है।

(3) जे. जे. थॉमसन ने 

(4) रदरफोर्ड ने।



(द) परमाणु होता है।


(1) धनावेशित

(2) ऋणावेशित

 (3) अनावेशित

 (4) कुछ कहा नहीं जा सकता।


(इ) धातु का परौद्युतांक होता है।


(1) अनंत

(2) शून्य

(3) एक

(4) इनमें से कोई नहीं।


 6-प्रकाश स्त्रोत से ऊर्जा निम्न रूप से निकलती है - 

(a) परमाणु 

B)फोटॉन

(c) इलेक्ट्रॉन 

(d) न्यूट्रॉन


7-विभद प्रवणता का S.I. मात्रक है -


(a) ओम / सेमी

 (b) वोल्ट

 (c) वोल्ट-मीटर 

d) वोल्ट / मीटर।


8) अंतरिक्ष यात्री को आसमान दिखाई देता है -

 (a) नीला

 (b) श्वेत 

c) काला

(d) लात।


प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए २) 


एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है। 


2) चुम्बकीय फ्लक्स का S.I. मात्रक बेवर हा


3) सबसे अधिक आवृति की विद्युत चुम्बकीय तरंगे रेडियो तरंगे है।


4 ) अन्योन्य प्रेरण का S.I. मात्रक हेनरी है।


5) धारावाही परिनालिका के समान व्यवहार करती दण्ड चुम्बक है।


( 6) किसी आवेश को विद्युत क्षेत्र के लंबवत् ले जाने में किया गया कार्य


(7) किसी पदार्थ के विशिष्ट प्रतिरोध के व्युत्क्रम को उसकी कहते हैं।


(8) एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध होता है।


(9) 1kwh = .......…... जूल


(अ) विद्युत चुंबकीय तरंगें

(1) दोलित विद्युत परिपथ

(ब) अवरक्त विकिरण

(2) जे० सी० बोस


(स) पराबैंगनी विकिरण


(3) लेंज

(द) प्रेरित धारा की दिशा


(4) हर्शेल 

(इ) रेडियो तरंगे

(5) रिटर


प्रश्न-03. सही जोड़ी बनाइए।


सही जोड़ी बनाईये







(1) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(a) नर्म लोहा

(2) अवरक्त विकिरण

(b) न्यूटर मी' / कूलाम

(3) धारा


(c) रोगियों की सिकाई

4) विद्युत पलक्स


(d) हीरे की चमक

(5) विद्युत चुम्बक



(e) कूलाम / सेकण्ड





और नया पुराने

in feeds add

Hot post