dispaly

कक्षा 12 हिंदी त्रैमासिक पेपर सॉल्यूशन 2021|12th Hindi trimasik paper solution pdf MP Board

 

कक्षा 12 हिंदी त्रैमासिक पेपर सॉल्यूशन 2021|12th Hindi trimasik paper solution pdf MP Board

                  

नमस्कार दोस्तों आज की इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कक्षा 11 वीं हिंदी विषय का त्रैमासिक पेपर का सलूशन दोस्तों अगर आप पूरा सॉल्यूशन देखना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक और पूरा पढ़ें।






Mp Board 12th History Quarterly Exam Paper 2021:मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा बारहवीं के त्रैमासिक  (Quarterly Exam )  24 सितंबर से शुरू हो रही है ।ऐसे में सभी छात्र अपने एग्जाम की तैयारी में व्यस्त होंगे ।और कक्षा बारहवीं क्वार्टरली एग्जाम पेपर की तैयारी कैसे करें अगर समझ नहीं आ रहा है तो आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें |


12 वीं इतिहास त्रैमासिक पेपर 2021

अगर आप भी 12 वी के स्टूडेंट है और त्रैमासिक पेपर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,तो आप सभी छात्रों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है,हम आपके लिए लाए हैं इस पोस्ट में कक्षा 12 वीं रसायन शास्त्र के बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि आपके त्रैमासिक पेपर परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है.

12th Chemistry Quarterly Exam Paper Solution Download

दोस्तों अगर कक्षा 12वीं की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन रहेगा कि आप पिछले साल आए पेपर को देखें और उन्हें सॉल्व करें,दोस्तों आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आपको कक्षा बारहवीं के सभी विषयों के ओल्ड पेपर इस वेबसाइट पर मिल जाएंगे, आपको इन्हें हल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी यह सभी पेपर सॉल्व के साथ पीडीएफ के रूप में आपको प्रोवाइड कराए जाएंगे.





Trimasik Pariksha के अंक वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे या नहीं

दोस्तों सभी छात्रों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या त्रैमासिक परीक्षा 2021 के अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाएंगे या नहीं ।आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं क्या यह त्रैमासिक परीक्षा  आपके लिए महत्वपूर्ण है या नहीं ।जैसा कि सभी छात्रों को पता ही होगा कि कक्षा नवी और कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण होती है ।क्योंकि कक्षा नवी और कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट त्रैमासिक, परीक्षा ,हाफ इयरली परीक्षा,  प्री बोर्ड परीक्षा के अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाते हैं,लेकिन कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के लिए की परीक्षा इतनी महत्वपूर्ण नहीं होती थी.

क्या इस बार कक्षा 10वीं 12वीं के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण है

दोस्तों विमर्श पोर्टल के द्वारा एक नोटिस जारी किया गया था उसमें स्पष्ट बताया गया है अगर कोरोनावायरस की वजह से कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं नहीं होती है तो बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट   त्रैमासिक परीक्षा ,हाफ इयरली परीक्षा,  प्री बोर्ड परीक्षा की परीक्षाओं के आधार पर बनाया जाएगा ।इसलिए यह परीक्षाएं कक्षा 9वी से लेकर कक्षा 12वीं तक सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है ।



                       त्रमासिक परीक्षा 2021-22

                कक्षा 12वीं -

             विषय :- इतिहास


समय - 2.30 घंटा.       पूर्णांक 80

 


निर्देश.


1. सभी प्रश्न अनिवार्य है।


2. 1 अंक के कुल प्रश्न -5 ( प्रत्येक पर 1 अंक) कुल अंक 32


3. 2 अंक के कुल प्रश्न - - 10 (प्रत्येक पर 02 अंक ) कुल अंक 20


4. 3 अंक के कुल प्रश्न- - 04 ( प्रत्येक पर 03 अंक) कुल अंक 12


5. 4 अंक के कुल प्रश्न - 04 ( प्रत्येक पर 04 अंक ) कुल अंक 16


6. आवश्यकता के अनुसार स्वच्छ व नामांकित चित्र बनाए।




प्रश्न- 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए।


1. अलीगढ़ आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे?


(i) सर सैयद अहमद बरेलवी

 (ii) मुहम्मद बिन कासिम ननौतवी

(iii) सर सैयद अहमद खाँ 

(iv) मौलाना मुहम्मद अली


2. छठी शताब्दी ई. पू. में मगध महाजनपद की राजधानी थी


(i) पाटिलीपुत्र (पटना)

(ii) नालंदा

(iii) राजगाह (राजगीर)

(iv) काशी



3. फारवर्ड ब्लाक की स्थापना किसने की?


(i) भगत सिंह

(ii) रामबिहारी बोस

(iii) चन्द्रशेखर आजाद

(iv) सुभाषचन्द्र बोस


4. 1919 ई. में महाभारत का समालोचनात्मक संस्करण तैयार करने की महत्वाकांक्षी , 1/6 का नेतृत्व किसने किया?


(i) मैक्स मूलर

(ii) वी. एस. सुकथाकर

(iii) बी. बी. लाल

(iv) तुलसीदास


5. संस्कृत भाषा के महत्वपूर्ण ग्रन्थों का अनुवाद करने वाले विद्वान थे -


(i) रामकृष्ण गोपाल

(ii) मैक्स मूलर

(iii) मैकाले

(iv) भारतेन्दु हरिश्चन्द्



6. जैन धर्म के 24वे तीर्थकर कौन थे ?


(i) महावीर स्वामी

(ii) पार्श्वनाथ

(iii) नेमिनाथ

(iv) ऋषभदेव


7. सम्राट अशोक के अधिकतर अभिलेख किस लिपि में उत्कीर्ण किए गए थे ?


(i) यूनानी लिपि

(ii) खरोष्टी लिपि

(3) ब्राहमी लिपि

(iv) आरमेइक लिपि


8. कांग्रेस का विभाजन कब हुआ ?


(i) नागपुर अधिवेशन

(ii) सूरत अधिवेशन

(iii) लाहोर अधिवेशन

(iv) बम्बई अधिवेशन




प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए


(i) दीपवंश और महावंश नामक ग्रंथ का संबंध... .. धर्म से है ।


(ii) शुंग वंश का संस्थापक . था।


(iii) देवानांप्रिय एवं प्रियदस्सी नामक उपाधि धारण की गई थी।


(iv) पृथ्वी पर सर्वप्रथम .......... जीवों का विकास हुआ ।


(v) सिन्धु सभ्यता के समय......... शहर बंदरगाह था।


(vi) महाभारत की रचना.. ने की थी।


(vii) कैलाशनाथ मंदिर महाराष्ट्र के में स्थित है।


(viii) पल्लवों की राजधानी............. थी ।


(vi) महाभारत की रचना............. ने की थी।


(vii) कैलाशनाथ मंदिर महाराष्ट्र के ......में स्थित है।


(viii) पल्लवों की राजधानी.............थी ।


प्रश्न 3. एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर दीजिए ।.


(i) थेरीगाथा का संबंध किस धर्म से है ? 


(ii) साइमन कमीशन क्यों भारत आया था ? 


(iii) जैन और बौद्ध धर्म का अविर्भाव कब हुआ ?


 (vi) संस्कृत ग्रंथों में किस शब्द का प्रयोग परिवार के लिए होता है ?


 (vii) चन्द्रगुप्त मौर्य के पुत्र का नाम क्या था ?


(iv) 'हडप नीति' लागू करने वाला गवर्नर कौन था ?


(v) प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था ?


(viii) लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?



प्रश्न - 4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सत्य / असत्य में दीजिए। 



(i) पल्लवों की राजधानी कांची थी ।


(ii) मौर्य साम्राज्य के पतन के बाद भारत में गुप्त वंश स्थापित हुआ।


(ii) गुप्तकाल के अधिकांश शासक वैष्णवधर्म के अनुयायी थे। 


(iv) बिन्दुसार के पिता का नाम अशोक था।


(v) हर्ष ने पुलकेशिन द्वितीय को परास्त किया था।


(vi) 'धम्म' की शुरूआत समुद्रगुप्त ने की थी ।


(vii) महाभारत का प्रारंभिक नाम जय संहिता था




प्रश्न. 5. महावीर स्वामी के त्रिरत्न क्या थे नाम लिखो


प्र. 6. क्या उपनिषदों के दर्शकों के विचार नियति वादियों और भौतिक वादियों से भिन्न थे स्पष्ट करें।



प्र. क्र. 7. चाणक्य कौन थे ? संक्षेप में लिखिए ।


प्र. क्र. 8. महाकाव्यों की रचना मुख्यतः किस भाषा में की गई है ? इनकी रचना का श्रेय किन्हें दिया जाता है ?


प्र. क्र. 9. महाजनपदों की तीन प्रमुख विशेषताओं की व्याख्या कीजिए


प्र. क्र. 10. हड़प्पा सभ्यता की किन्हीं दो महत्वपूर्ण नगरों का संक्षिप्त परिचय दीजिए ।




प्र. क्र. 11. मौर्य प्रशासन के प्रमुख अभिलक्षणो की व्याख्या कीजिए



प्र. क्र. 12. अशोक के 'धम्म' की प्रमुख विशेषताएँ लिखिए ।


प्र. क्र. 13. 'महाभारत' के एक गतिशील ग्रंथ के रूप में हुए विकास का वर्णन कीजिए ।


प्र. क्र. 14. क्या आरंभिक राज्यों में शासक निश्चित रूप से छत्रिय होते थे बताइए /



प्र. क्र. 15. साँची के स्तूप के संरक्षण में भोपाल की बेगमों की भूमिका की चर्चा कीजिए ।




प्र क 16 सामान्य लोगों के जीवन का पनर्निर्माण इतिहास कैसे करते हैं ।



प्र. क्र. 17. सती प्रथा के कौन से तत्वों ने बर्नियर का ध्यान अपनी ओर खींचा ?



प्र. क्र. 18. भक्ति आंदोलन की प्रमुख विशेषतओं का वर्णन कीजिए ।


प्र. क्र. 19. जैन धर्म और बौद्ध धर्म की तीन समानताएं लिखिए



प्र. क्र. 20. सूफी मत क्या था ? इसके चिश्ती सम्प्रदाय का वर्णन कीजिए।


प्र. क्र. 21. हड़प्पा सभ्यता को सिंधु घाटी सभ्यता क्यों कहा जाता है ?



 प्र. क्र. 22. वैदिक कालीन आश्रम व्यवस्था को समझाइये।



Class 12th History Trimasik paper Solution Pdf Download 24/9/2021


और नया पुराने

in feeds add

Hot post