dispaly

MP Board class 12th Physics Quarterly Exam Paper 2021

MP Board class 12th Physics Quarterly Exam Paper 2021 solve|भौतिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर 2021


12 physics trimasik Pariksha
12वी भौतिक शास्त्र त्रैमासिक पेपर

12 physics trimasik Pariksha Solution,class 12 physics trimasik paper 2021,कक्षा 12वीं भौतिक शास्त्र त्रेमासिक पेपर 2021



12th physics Trimasik paper Syllabus Download




12वीं भौतिक शास्त्र मासिक परीक्षा में इस तरीके से  आएंगे प्रश्न



12th Biology Finial Exam paper Solution Download 


Download 12th Quarterly Exam All Paper Solution




Trimasik Pariksha के अंक वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे या नहीं

दोस्तों सभी छात्रों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या त्रैमासिक परीक्षा 2021 के अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाएंगे या नहीं ।आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं क्या यह त्रैमासिक परीक्षा  आपके लिए महत्वपूर्ण है या नहीं ।जैसा कि सभी छात्रों को पता ही होगा कि कक्षा नवी और कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण होती है ।क्योंकि कक्षा नवी और कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट त्रैमासिक, परीक्षा ,हाफ इयरली परीक्षा,  प्री बोर्ड परीक्षा के अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाते हैं,लेकिन कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के लिए की परीक्षा इतनी महत्वपूर्ण नहीं होती थी.

क्या इस बार कक्षा 10वीं 12वीं के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण है

दोस्तों विमर्श पोर्टल के द्वारा एक नोटिस जारी किया गया था उसमें स्पष्ट बताया गया है अगर कोरोनावायरस की वजह से कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं नहीं होती है तो बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट   त्रैमासिक परीक्षा ,हाफ इयरली परीक्षा,  प्री बोर्ड परीक्षा की परीक्षाओं के आधार पर बनाया जाएगा ।इसलिए यह परीक्षाएं कक्षा 9वी से लेकर कक्षा 12वीं तक सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है ।









त्रैमासिक परीक्षा 2021-22

                    कक्षा 12वीं 

विषय:- भौतिक शास्त्र



समय - 2.3 घंटा             पूर्णांक 80


निर्देश


1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। 2. 1 अंक के कुल प्रश्न –5( प्रत्येक पर 1 अंक ) कुल अंक 32


3. 2 अंक के कुल प्रश्न- 10 ( प्रत्येक पर 02 अंक ) कुल अंक 20


4. 3 अंक के कुल प्रश्न– 04 ( प्रत्येक पर 03 अंक) कुल अंक 12 5. 4 अंक के कुल प्रश्न - 04 (प्रत्येक पर 04 अंक ) कुल अंक 16 6. आवश्यकता के अनुसार स्वच्छ व नामांकित चित्र बनाए।


प्र. क्र. 5. वैद्युत-फ्लक्स से क्या तात्पर्य है? इसे आवश्यक सूत्र देते हुए समझाइए ।


प्र. क्र. 6. संधारित्रों में परावैद्युत के उपयोग से धारिता क्यों बढ़ जाती है?


 प्र. क्र. 7. सेल का आन्तरिक प्रतिरोध किन-किन बातों पर निर्भर करता


प्र. क्र. 8. चुम्बकीय बल रेखाओं एवं पंद्युत बल रेखाओं में अन्तर लिखिए।


प्र. क्र. 9. विद्युत चुम्बक किसी स्थायी चुम्बक से किस प्रकार भिन्न होता है?


प्र. क्र. 10. प्रतिचुम्बकीय तथा अनुचुम्बकीय पदार्थ किसे कहते हैं।


प्र. क्र. 11. प्रश्न गौस की प्रमेय से कूलॉम के नियम का निगमन कीजिए।


प्र. क्र. 12. किसी वैद्युत द्विध्रुव के अक्ष पर स्थित किसी बिन्दु पर वद्युत विभव का सूत्र स्थापित कीजिए।


प्र. क्र. 13. वैद्युत परिपथ सम्बन्धी किरचॉफ के नियम लिखिए।



प्र. क्र. 14. साइक्लोट्रॉन के सिद्धान्त एवं इसकी सीमाओं का उल्लेख कीजिए।


प्र. क्र. 15. अनुचुम्बकीय तथा प्रतिचुम्बकीय पदार्थों के परमाणुओं में क्या अन्तर होता है?







त्रैमासिक परीक्षा 2021-22

कक्षा 12वीं 

विषय:- भौतिक शास्त्र




समय - 2.3 घंटा             पूर्णांक 80


निर्देश –


1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। 2. 1 अंक के कुल प्रश्न –5 ( प्रत्येक पर 1 अंक ) कुल अंक 32


3. 2 अंक के कुल प्रश्न- 10 ( प्रत्येक पर 02 अंक ) कुल अंक 20


4. 3 अंक के कुल प्रश्न– 04 ( प्रत्येक पर 03 अंक) कुल अंक 12 5. 4 अंक के कुल प्रश्न - 04 (प्रत्येक पर 04 अंक ) कुल अंक 16 6. आवश्यकता के अनुसार स्वच्छ व नामांकित चित्र बनाए।


1-. एकसमान विद्युत् क्षेत्र E में किसी द्विध्रुव (द्विध्रुव आघूर्ण=p) को क्षेत्र की दिशा से 180° कोण घुमाने में किया गया कार्य होगा



(a) 2pE


(b) PE


(d) शून्य ।


Ans-(a) 2pE


 2. विद्युत् क्षेत्र E में क्षेत्रफल S का पृष्ठ विद्युत् क्षेत्र के समान्तर रखा है। पृष्ठ से संबद्ध विद्युत् फ्लक्स होगा—


(a) ES


(b)E/S


(c) शून्य


(d) अनन्त ।


Ans-(b)E/S


3. न्यूनतम आवेश है।


(अ) एक कूलॉम 

(ब) 1 स्थेत कूलॉम

(स) 1 माइक्रो कूलॉम

 (द) इलेक्ट्रानिक आवेश


4. विद्युत क्षेत्र का मात्रक है


(31) CIN 

(F) N/C

 (7) C/S 

(3) JIC


5. वैधुत आवेश का मात्रक बताओ


(अ) कूलम

 (ब) फैरड

(स) जूल

 (द) न्यूटन



6. विद्युत धारिता का S.I. मात्रक है


 

(अ) फैरड 

(ब) स्थत फैरड

(स) कूलॉम


Ans-अ) फैरड 


7. प्रतिरोध तथा विभव में संबंध है। -


(अ) V = IR 

(ब) V = I/R


(स) R = VIT

 (द) V = R/I


8. धातु का परावैद्युत्ताक होता है


(अ) अनंत 

(ब) शून्य 

(स) एक

 (द) इनमें से कोई नहीं


Ans-अ) अनंत


9. दो प्रतिरोधों के श्रेणीक्रम संयोजन में प्रत्येक प्रतिरोध में समान होता है


(अ) विभवान्तर

(स) विभवान्तर और विद्युतधारा दोनो

(ब) विद्युतधारा

(द) न विद्युतधारा न विभवान्तर



10. एक तार को खींचकर उसकी लंबाई दोगुनी करने पर उसका प्रतिरोध हो जाएगा


(अ) आधा

स) एक चौथाई

ब) दोगुना

(द) चार गुना



11. समान्तर प्लेट संधारित्र की दो प्लेटों के बीच विभान्तर नियत है। जब प्लेटों के बीच वायु के स्था पर परावैद्युत पदार्थ रख दिया जाता है तो विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता


(a) घट जाती है

(b) अपरिवर्तित रहती है 

(c) शून्य हो

(d) बढ़ जाती है।


12. संधारित्र की प्लेटों के बीच वायु के स्थान पर कुचालक माध्यम भरने से उसकी धारिता -


a )अपरिवर्तित रहती है

(b) बढ़ती है

(d) कुछ नहीं कहा जा सकता है।


Ans-(b) बढ़ती है



13. समान्तर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच की दूरी बढ़ाने से उसकी धारिता


(a) अपरिवर्तित रहती है

b बढ़ती है।

(d) कुछ नहीं कहा जा सकता है।

(c) घटती है


Ans-b बढ़ती है।









14. धातुओं में धारा प्रवाह होता है


 (a) प्रोटॉनों द्वारा

(b) धनायनों द्वारा ऋणायनों द्वारा।

(c) मुक्त इलेक्ट्रॉनों द्वारा .

(d) धनायनों तथा



15. एक तार का विशिष्ट प्रतिरोध निर्भर करता है


(a) लम्बाई पर

(b) व्यास पर

(c) द्रव्यमान पर

(d) पदार्थ पर।




16. एक तार को खींचकर उसकी लम्बाई दोगुनी करने पर उसका प्रतिरोध हो जाएगा


(a) आधा

(b) दोगुना मात्रक

c) एक-चौथाई

(d) चार गुना।




17. ओह्यीय प्रतिरोध है


(a) संधि डायोड

(b) प्रकाश उत्सर्जक डायोड

(c) ट्रांजिस्टर

(d) ताँबे का तार।






18. ताप बढ़ाने पर प्रतिरोध घटता है—


(a) अर्द्धचालक का

(b) धातु का

c )विद्युत अपघट्य का

D )मिश्र धातु का


19. अति चालक पदार्थ की चालकता होती है

(a) अनन्त

(b) बहुत अधिक

(c) बहुत कम

(d) शून्य ।




20. विद्युत् धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज की थी 


(a) फ्लेमिंग ने

(b) फैराडे ने

(c) ऐम्पियर ने

 (d) ऑस्टैंड ने


22. एक गतिमान आवेश उत्पन्न करता है (a) केवल विद्युत् क्षेत्र

(b) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

(d) न विद्युत् क्षेत्र और न ही चुम्बकीय क्षेत्र।

(c) विद्युत् क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों 


23. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का SI मात्रक है


(a) न्यूटन/मीटर

(b) गॉस या ऑस्टैंड

(c) ब्यूटन (ऐम्पियर मीटर)

(d) वेबर मीटर








प्र. क्र. 5. वैद्युत-फ्लक्स से क्या तात्पर्य है? इसे आवश्यक सूत्र देते हुए समझाइए ।


प्र. क्र. 6. संधारित्रों में परावैद्युत के उपयोग से धारिता क्यों बढ़ जाती है?


 प्र. क्र. 7. सेल का आन्तरिक प्रतिरोध किन-किन बातों पर निर्भर करता


प्र. क्र. 8. चुम्बकीय बल रेखाओं एवं पंद्युत बल रेखाओं में अन्तर लिखिए।


प्र. क्र. 9. विद्युत चुम्बक किसी स्थायी चुम्बक से किस प्रकार भिन्न होता है?


प्र. क्र. 10. प्रतिचुम्बकीय तथा अनुचुम्बकीय पदार्थ किसे कहते हैं।


प्र. क्र. 11. प्रश्न गौस की प्रमेय से कूलॉम के नियम का निगमन कीजिए।


प्र. क्र. 12. किसी वैद्युत द्विध्रुव के अक्ष पर स्थित किसी बिन्दु पर वद्युत विभव का सूत्र स्थापित कीजिए।


प्र. क्र. 13. वैद्युत परिपथ सम्बन्धी किरचॉफ के नियम लिखिए।



प्र. क्र. 14. साइक्लोट्रॉन के सिद्धान्त एवं इसकी सीमाओं का उल्लेख कीजिए।


प्र. क्र. 15. अनुचुम्बकीय तथा प्रतिचुम्बकीय पदार्थों के परमाणुओं में क्या अन्तर होता है?





प्र01 प्रत्येक प्रश्न में दिये विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए


1. न्यूनतम आवेश है।


(अ) एक कूलॉम 

(ब) 1 स्थेत कूलॉम

(स) 1 माइक्रो कूलॉम

 (द) इलेक्ट्रानिक आवेश


2. विद्युत क्षेत्र का मात्रक है


(31) CIN 

(F) N/C

 (7) C/S 

(3) JIC


3. वैधुत आवेश का मात्रक बताओ


(अ) कूलम

 (ब) फैरड

(स) जूल

 (द) न्यूटन



4. विद्युत धारिता का S.I. मात्रक है


 (अ) स्थेत फैरड

(अ) फैरड 

(ब) स्थत फैरड

(स) कूलॉम

द) स्थत कूलॉम


5. प्रतिरोध तथा विभव में संबंध है। -


(अ) V = IR 

(ब) V = I/R


(स) R = VIT

 (द) V = R/I


6. धातु का परावैद्युत्ताक होता है


(अ) अनंत 

(ब) शून्य 

(स) एक

 (द) इनमें से कोई नहीं




7. दो प्रतिरोधों के श्रेणीक्रम संयोजन में प्रत्येक प्रतिरोध में समान होता है


(अ) विभवान्तर

(स) विभवान्तर और विद्युतधारा दोनो

(ब) विद्युतधारा

(द) न विद्युतधारा न विभवान्तर



18 एक तार को खींचकर उसकी लंबाई दोगुनी करने पर उसका प्रतिरोध हो जाएगा


(अ) आधा

 (स) एक चौथाई

ब) दोगुना

 (द) चार गुना



प02 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए


1. प्रतिरोध का मात्रक ...


2. मीटर सेतु - के सिद्धांत पर आधारित है।


3. विभवमापी की संतुलन स्थिति में इसका प्रतिरोध होता है।


4. गाउस की प्रमेय का सूत्र है।


5. 3uE धारिता के तीन संधारित श्रेणी क्रम में जुड़े हैं तुल्य धारिता होगी।


6. विभव मापी सिध्दांत पर कार्य करता है.


7. किसी परिपथ में प्रतिरोध बढ़ाने पर धारा का मान........ होता है।


8. चल कुंडली सिध्दांत पर कार्य करता है।


9. चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान आवेश पर लगने वाले बल को कहते है।


10. विभव प्रवणता एक राशि है।


11. विभव प्रवणता का SI मात्रक--- होता है।



प्र04 एक वाक्य / शब्द में उत्तर दीजिए -


1. ऊर्जा घनत्व से क्या तात्पर्य है ?


2. एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध कितना होता है?


3. क्या कोई ऐसा चालक है जिसे असीमित आवेश दिया जा सके ?


4. ओम का नियम बताइये।


5. वैधुत फ्लक्स कैसी राशि है ?



6. आवेश के क्वाण्टीकरण से क्या तात्पर्य है ?


7. एक इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है ?


8. किरचाफ का प्रथम नियम किसके संरक्षण नियम पर आधारित है ?


9. वैधुत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक लिखो।


10. एम्पियर का परिपथीय नियम लिखिये।





5. वैधुत क्षेत्र की तीव्रता की परिभाषा लिखो।



6. विद्युत विभव को परिभाषित कीजिये इसका S.I. मात्रक व विमीय सूत्र लिखिए



9. वैधुत द्विध्रुव क्या होता है ?


8. वैधुत धारित क्या है ?



11. परावैद्युत पदार्थ क्या होते है ?


12. अनुगमन वेग से क्या तात्पर्य है?


13. ओम के नियम को सदिश रूप में लिखिये। 


14. समविभव प्रष्ट से क्या तात्पर्य है ?



15 1 किलो वाट घंटा से क्या तात्पर्य है ?


16 अनगमन वेग से क्या तात्पर्य है?


17. अनुगमन वेग एवं धारा में संबंध स्थापित कीजिए |


19. संधारित्र का श्रेणिकरम संयोजन समझाइए।


19. संधारित्र का श्रेणिकरम संयोजन समझाइए।


20. किसी वैधुत द्विध्रुव की अक्ष पर स्थित किसी बिन्दु पर वैधुत विभव का सूत्र का निगमन करो ।


21. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के कोई तीन गुण लिखिये। वान डी ग्राफ जनित्र की रचना एवं कार्यविधि समझाइए।


22. विद्युत द्विध्रुव के अक्ष पर स्थित किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक स्थापित कीजिए।


23. आवेश के रेखीय घनत्व से क्या तात्पर्य है ?


2 4. कूलम के नियम की व्याख्या करो


कक्षा 12वीं  - त्रैमासिक पेपर  भौतिक शास्त्र इंपोर्टेंट प्रश्न हल

Class 12th physics objective question paper download 




और नया पुराने

in feeds add

Hot post