dispaly

Mp Board Class 9th Science Baseline Test Solution

Mp Board Class 9th Science Baseline Test Solution|कक्षा 9वीं विज्ञान बेसलाइन 2021 पेपर हल


___________________________________

Class 9th baseline test paper Solution Pdf

कक्षा 9वीं के बेसलाइन टेस्ट पेपर इन विषयों के होंगे ।

  • गणित
  • अंग्रेजी
  • विज्ञान
  • हिंदी

___________________________________

Class 

Subject

Download

9th

Hindi

Download

9th

Math

Download

9th

Science

Download

9th

English

Download


__________________________________


लोक शिक्षण संचनालय

बेसलाइन टेस्ट 2021

कक्षा 9वी

विषय- विज्ञान

PART-A


नोट 1.-सभी प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार के हैं।

2.प्रत्येक प्रश्न का एक अंक निर्धारित है।


प्रश्न1 -निम्नलिखित में से कौन सा भोजन का आवश्यक घटक है।

उत्तर- उपरोक्त सभी


प्रश्न -2- निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में बनता है।

उत्तर विटामिन-D


प्रश्न 3- पौधों की मुख्य जड़ कहलाती है?

उत्तर -रेशेदार जड़


प्रश्न 4- पत्ती का वह भाग जो तने से जुड़ा रहता है क्या कहलाता है?

उत्तर -पणव्रत


प्रश्न 5 निम्नलिखित में से कौन सा घटक प्रकाश संश्लेषण का आवश्यक घटक है।

उत्तर उपरोक्त सभी


प्रश्न 6 -पचे हुए भोजन का अवशोषण किस भाग द्वारा होता है?

उत्तर पित्ताशय द्वारा


प्रश्न 7 -रक्त में से हानिकारक पदार्थों का शुद्धिकरण किस अंग द्वारा होता है?

उत्तर फेफड़ों द्वारा


प्रश्न 8 -मानव शरीर का सामान्य ताप है।

उत्तर -37


प्रश्न-9 निम्नलिखित में से कौन सा पारदर्शी पदार्थ है।

उत्तर -कांच


प्रश्न 10 -जल को जल वाष्प में परिवर्तन की प्रक्रिया क्या कहलाती है-

उत्तर- वाष्पन


प्रश्न 11 -ऐसा बिलियन जिसमें और अधिक विलय नहीं बोला जा सकता है क्या कहलाता है?

उत्तर- अति संतृप्त विलियन


प्रश्न 12- निम्नलिखित में से क्या दही में उपस्थित होता है?

उत्तर-अम्ल


प्रश्न 13- निम्नलिखित में से कौन सा रसायन चींटी के डंक में उपस्थित होता है।

उत्तर फार्मिक अम्ल


प्रश्न 14 निम्नलिखित में से कौन सा ब्रेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है।

उत्तर सोडियम हाइड्रोकार्बोनेट


प्रश्न 15- विद्युत घंटी कार्य करती है।

उत्तर- विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव पर


प्रश्न 16- अंतरिक्ष में स्पेस शिप में किसी पानी से भरे गिलास को उल्टा करने में क्या होगा।

उत्तर -पाली गिलास के साथ ही चिपक जाएगा।


प्रश्न 17- सूर्य से हम तक ऊष्मा किस प्रकार पहुंचती है।

उत्तर -विक्ररण


प्रश्न 18- 50 डिग्री तक गर्म लोहे की कील को 50 डिग्री के जल में डुबोया जाता है तो इस क्रिया में ऊष्मा पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

उत्तर- दोनों और प्रभावित नहीं होगी


प्रश्न 19- निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है।

उत्तर -दो शहरों के बीच की दूरी किलोमीटर में मापी जाती है?


प्रश्न -20-निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु डूब जाएगी।

उत्तर -रेजर ब्लेड


प्रश्न -21-मलेरिया रोग किसके द्वारा फैलता है।

उत्तर मच्छर


प्रश्न 22- निम्नलिखित में से कौन सा आसचरणीय रोग का उदाहरण है-

उत्तर- कैंसर


प्रश्न 23- पौधों तथा जंतुओं को कहां पर संरक्षण प्रदान किया जाता है

उत्तर- उपरोक्त सभी


प्रश्न 24- माता-पिता से संतानों में आनुवांशिक लक्षणों का स्थानांतरण किसके द्वारा होता है।

उत्तर- जीन द्वारा


प्रश्न 25- पादप कोशिका जंतु कोशिका से किस प्रकार भिन्न है।

उत्तर -कोशिका भित्ति की उपस्थिति के 

कारण


प्रश्न 26- शुक्राणु तथा अंडाणु का संलयन क्या कहलाता है।

उत्तर निषेचन क्रिया


प्रश्न 27- जन्म की वो क्रिया जिसमें एक ही जीव भाग लेता है, क्या कहलाती है।

उत्तर -लैंगिक जनन


प्रश्न 28- थायराइड ग्रंथि मानव शरीर में कहां पर स्थित होती है।

उत्तर गर्दन में।


प्रश्न 29- ग्रीन हाउस गैसें कौन सी है।

उत्तर कार्बन डाइऑक्साइड


प्रश्न 30 -जल के शुद्धिकरण के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है।

उत्तर क्लोरीन


प्रश्न 31- धातुए मैं कौन सा गुण पाया जाता है।

उत्तर -उपरोक्त सभी


प्रश्न 32- समीकरण किस क्रिया को दर्शाता है।

उत्तर विस्थापन क्रिया को


प्रश्न 33- निम्नलिखित में से किसके घरों में ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है।

उत्तर द्रवित पेट्रोलियम गैस


प्रश्न 34- दिन की क्रिया किस प्रकार संपन्न होती है।

उत्तर ऑक्सीजन की उपस्थिति में।


प्रश्न 35- बल क्या है।

उत्तर -उपरोक्त सभी


प्रश्न 36- निम्नलिखित में से कौन सा क्रिया कलाप में बल द्वारा संभावित नहीं है।

उत्तर -किसी भारी चट्टान को खिसकाना


प्रश्न 37- घर्षण बल की दिशा होती है।

उत्तर- गति की विपरीत दिशा में।


प्रश्न 38- निम्नलिखित में से कौन-सा संपर्क बल का उदाहरण है।

उत्तर -पेशीय बल


प्रश्न 39 -निम्नलिखित में से किसे घर्षण द्वारा आसानी से आवेशित नहीं किया जा सकता है।

उत्तर- ताबे कीचड़।


प्रश्न 40 -निम्नलिखित में से कौन सा सही संबंध है।

उत्तर -दाब = बल× क्षेत्रफल


A






____________________________________

👉 *12th Baseline Test Solution Click Here*


👉 *10th Baseline Test Solution Click Here*


👉 *11th Baseline Test Solution Click Here*


👉 *9h Baseline Test Solution Click Here*

___________________________________


Baseline video solution click here *

__________________________________



प्रश्न पत्र का प्रारूप


    कक्षा 9वी (अंग्रेजी,गणित )

Part-A Topics

ब्रिज कोर्स के 3 से 5 स्तर के Competencies

Part-B  topics

ब्रिज कोर्स के 6 से 8 स्तर के Competencies




    कक्षा 9वी (Science )

Part-A Topics

कक्षा 6वीं से 7वीं के ऐसे टॉपिक जो कक्षा 9वी के पाठ्यक्रम से संबंधित हो

Part-B  topics

कक्षा 8वीं के ऐसे टॉपिक्स जो कक्षा 9वीं के पाठ्यक्रम से संबंधित हो ।



    कक्षा 10वी (सभी विषय )

Part-A Topics

कक्षा 6वीं से 8वीं के ऐसे टॉपिक जो कक्षा 10वीं के पाठ्यक्रम से संबंधित हो ।

Part-B  topics

कक्षा 9वी के 80 टॉपिक जो कक्षा 10वीं के पाठ्यक्रम से संबंधित हो ।



    कक्षा 11वी (सभी विषय )

Part-A Topics

कक्षा 9वीं की ऐसी टॉपिक जो कक्षा 11वीं के पाठ्यक्रम से संबंधित हो

Part-B  topics

कक्षा 10वीं के ऐसे टॉपिक जो कक्षा 11वीं की पाठ्यक्रम से संबंधित हो



    कक्षा 12वी (सभी विषय )

Part-A Topics

कक्षा 10वीं की ऐसे टॉपिक जो कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम से संबंधित हो

Part-B  topics

कक्षा ग्यारहवीं के ऐसे टॉपिक जो कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम से संबंधित हो ।



और नया पुराने

in feeds add

Hot post