dispaly

दसवीं के बाद Math लेने के फायदे

दसवीं के बाद Math लेने के फायदे| 10th के बाद Math लेने के फायदे

दसवीं के बाद में मैथ लेने के फायदे,मैथ सब्जेक्ट लेने से क्या-क्या बन सकते हैं,मैथ में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं,मैं तेरे से क्या फायदा है,
दसवीं के बाद Math लेने के फायदे


दसवीं के बाद में मैथ लेने के फायदे,मैथ सब्जेक्ट लेने से क्या-क्या बन सकते हैं,मैथ में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं,मैं तेरे से क्या फायदा है,

दोस्तों छात्र जीवन में सब्जेक्ट का भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।क्योंकि सब्जेक्ट ही डिपेंड करता है कि आपका कैरियर किस क्षेत्र में जाएगा । दोस्तों आज किस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि दसवीं के बाद मैथ लेने के क्या-क्या फायदे होते हैं ।इसमें जो की अपॉर्चुनिटी कितनी होती है ।और अगर आप मैथ सब्जेक्ट दसवीं के बाद चुनते हैं तो आपकी जो किन-किन क्षेत्रों में लग सकती है ।तो इन सही टॉपिक पर हम इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप आपको बताएंगे ।

Topic cover

  • मैथ में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ।
  • दसवीं के बाद मैथ लेने के फायदे |
  • दसवीं के बाद मैथ लेने के फायदे बहुत सारे
  • मैथ लेने के बाद क्या-क्या बन सकते हैं |

मैथ में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ।


सबसे पहले हम जानते हैं कि अगर आप मैथ सब्जेक्ट पढ़ते हैं तो आपको मैथ सब्जेक्ट के साथ कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होंगे ।

  1. गणित(math)
  2. भौतिक शास्त्र(physics)
  3. रसायन शास्त्र(chemistry)
  4. हिंदी(hindi)
  5. अंग्रेजी(english)
दसवीं के बाद Math Subject लेते हैं तो आपको इन 5 Subject को पढ़ना होगा.

दसवीं के बाद Math लेने के फायदे.


दोस्तों को दसवीं के बाद अगर आप math लेते हैं तो इसके benefit क्या है,अगर आप दसवीं के बाद Math लेते है तो इसमें ढेर सारे फायदे हैं आपके पास आप अपना करियर इन क्षेत्रों में बना सकते हैं ।दसवीं के बाद मैथ लेने से आप इंजीनियरिंग लाइन बीएससी लाइन इत्यादि चुन सकते हैं.इसके अलावा भी बहुत सारी भर्तियां निकलती है सरकारी क्षेत्रों में निजी क्षेत्रों में जो कि कक्षा 12 वी मे मैंथ  मांगती है ।अगर आप कक्षा 12वीं में पास करते हैं तो आसानी से बढ़कर प्रवेश परीक्षा पास करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं ।

Science side की पॉपुलर की के पीछे एक और वजह यह है कि अगर आप दसवीं के बाद Math चुनते हैं तो इससे जुड़े डिग्री कोर्स ऑफ वोकेशनल कोर्स में तो जा ही सकते हैं |और साथ ही कॉमर्स(commerce) ,आर्ट्स(arts) से संबंधित फील्ड में भी अपना करियर बना सकते हैं | जबकि आर्ट्स (arts) और कॉमर्स(commerce) लेकर पढ़ने वाले छात्रों के साथ यह पाबंदी है कि को मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे फील्ड में नहीं जा सकते Science side लेने के बाद आपके कैरियर का रास्ता खुला रहता है और आप अपनी मनपसंद नौकरी के मुताबिक पढ़ाई कर सकते हैं ।




अगर आपने 12वी  में फिजिक्स(physics), केमिस्ट्री(chemistry) और मैथ(math) की पढ़ाई की है तो आप मेडिकल छोड़कर बाकी सब फील्ड में  डिग्री और diploma कर सकते हैं ।12वीं के बाद इंजीनियर में diploma कर सकते हैं |डिग्री कोर्स (B tech/BE) कर सकते हैं ।बाद में master degree के लिए m-tech कर सकते हैं 

मैथ के बाद कुछ प्रोफेशनल कोर्स जो आप कर सकते हैं ।

  • Engineering(BE/B.Tech)
  • B.Arch
  • Integrated M.Sc
  • BCA
  • B.COM
  • Defense (Navy,Army,Air force)
  • B.sc degree
  • Ba
  • LLB (bachelor of law)
  • Education teaching
  • Environmental science
  • Fashion technology
  • Hotel management
  • Hotel management
  • Design courses
  • Media/ journalism courses
  • Film/ television courses
  • ICWA program

दसवीं के बाद बायोलॉजी लेने के फायदे ।
दोस्तों अगर आप दसवीं के बाद बायोलॉजी लेने की सोच रहे हैं तो आप बायोलॉजी ले सकते हैं इसकी फुल इनफार्मेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ले सकते हैं ।

गणित के रचयिता कौन हैं ?
आर्यभट्ट,श्रीधराचार्य,महावीराचार्य आदि

गणित की उत्पत्ति कैसे हुई ?
लिखित गणित का सबसे पुराना प्रमाण प्राचीन सुमेरियन से मिलता है ।जिन्होंने मेसोपोटामिया में सबसे  पुरानी सभ्यता का निर्माण किया ।

गणित का जादूगर किसे कहा जाता है ?
गणित का जादूगर रामानुज को कहा जाता है ।
रामानुज को गठितज्ञों 'का गणितज्ञ और संख्याओं का जादूगर कहा जाता है ।

गणित किट क्या है?

अध्यापकों को मिलने वाली इस math किट में बच्चों को गणित सीखाने के लिए गणित माला, पैट्रन ब्लॉक, राउंड और स्कवेयर काउंटर, इकाई दहाई सीखाने के लिए सामान, बेस टेन ब्लॉक, समय के बारे में सीखाने के लिए एक घड़ी आदि भी इस math किट में शामिल है। शिक्षकों को विशेषकर छोटे बच्चों को गणित जैसा विषय समझाने में काफी दिक्कत आती है

लंबाई का मात्रक क्या है ?
लंबाई का मात्रक मीटर है ।




और नया पुराने

in feeds add

Hot post