MP Board अर्धवार्षिक परीक्षा Time Table 2020- 21 | half yearly exam Time Table | Class 9 To 12
MP Board: कक्षा नवी से कक्षा बारहवीं तक Half Yearly Time Table 2020-21 को जारी कर दिया है। टाइम टेबल को इस वेबसाइट की मदद से डाउनलोड कर पाएंगे।कक्षा नौवीं से बारहवीं तक Half Yearly Time Table 2020-21 पेपर 2020 1 फरबरी से शुरू होकर 9 फरबरी तक चलेंगे। इन पेपरों को रिवीजन टेस्ट नाम दिया गया है .
कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए विद्यालयों में नियमित कक्षाएं दिनांक 18 दिसंबर से पूर्णता आरंभ हो चुकी है ।विद्यार्थियों का प्रथम रिवीजन टेस्ट नवंबर माह में आयोजित किए गए थे । शालाएँ आरंभ हुए 1 माह से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है ।आत आगामी महीनों में की जाने वाली कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है -
शासकीय विद्यालयों हेतु अर्धवार्षिक परीक्षा :-
- कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक सत्र 2020 21 हेतु अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जा रही है ।परीक्षा की समय सारणी संलग्न है ।
- समय सारणी अनुसार कक्षा नवी एवं 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक तथा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक निर्धारित संलग्न कार्यक्रम अनुसार आयोजित किए जाएंगे ।
- अदवार्षिक परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं राज्य स्तर से उपलब्ध कराए जा रहे प्रश्नपत्र की सूची संलग्न है ।शेष प्रश्न पत्र विद्यालय स्तर पर तैयार कर परीक्षा की कार्यवाही संपन्न की जाएगी ।
- अर्धवार्षिक परीक्षा विद्यालय स्तर पर विद्यालय में बिना पुस्तकों के आयोजित की जाएगी ।
प्री बोर्ड /प्री वार्षिक परीक्षा :-
- प्री बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं हेतु तथा प्री वार्षिक परीक्षा नवी एवं 11वीं हेतु 20 मार्च 2021 से आयोजित किया जाना संभावित है ।
- यह परीक्षा संपूर्ण पाठ्यक्रम के आधार पर होगी ।
वार्षिक परीक्षा 2021 :-
- कक्षा नवी एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा अप्रैल माह में संभावित है ।प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम के विश्लेषण के आधार पर अप्रैल माह में समस्त विद्यालयों में कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं के नियमित कक्षाओं का संचालन अनिवार्य होगा ।
अशासकीय विद्यालयों हेतु :-
- अशासकीय विद्यालय भी अपने स्तर से स्थानीय परीक्षा एवं टेस्ट के लिए निर्णय ले सकेंगे
.संलग्न :-उपरोक्त अनुसार
यह भी पढ़िये
अधिक जानकरी के लिए इस वीडियो की मदत ले सकते है |
केमिस्ट्री
जवाब देंहटाएंकेमिस्ट्री
जवाब देंहटाएंAccount
जवाब देंहटाएंभाई टाइम टेबल भेज दो
जवाब देंहटाएंTime table
हटाएंJeevan sorry I'm sorry I'm not 8jsbblijjeevan parts and I'm so happy for him to do with your not
जवाब देंहटाएंJeevan sorry I can't believe it is not going anywhere and I'm still not a bad day of summer and the other hand and the first time ever 7
हटाएंएक टिप्पणी भेजें
आपकी राय जरूर बताएं