dispaly

Class 11th Hindi Half Yearly Exam Paper Download 2020-21

Class 11th Hindi Open Book,रिवीजन टेस्ट  Half Yearly Exam Paper  Download  2020-21 


प्रश्न क्रमांक 1 उत्तर 

1-दिगु समास
व्यंजन संधि 
सामाजिक।

2-संगति का गुप्त प्रभाव हमारे आचरण पर भारी पड़ता है। यह उक्त सामान्य व्यक्तियों के लिए कही गई है, चंदन जैसे व्यक्तित्व और चरित्र वाले दृढ़ और उदार स्वभाव वाले महापुरुषों पर यह लागू नहीं होता।

3-जो व्यक्ति सदगुण संपन्न होते हैं वह सदाचारी होते हैं लोग हित में अपना सर्वस्व निछावर करना ही इनका उद्देश्य और परम लक्ष्य होता है। वे एक 
महापुरुष और महात्मा के तुल्य होते हैं दुष्टों की संगति में रहने पर भी उनके स्वभाव और चरित्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

4- सत्संगति।
5-दुष्ट -संजन
   द्वेष गुण

 प्रश्न क्रमांक 2 के उत्तर

1-ख-पहरेदार से
2-ग-उपमा अलंकार

शत्रु की छाया का क्या अर्थ है ?

जन गंगा में ज्वार से क्या अभिप्राय है ?

अचल और अमर शब्दों के विपरीतार्थक शब्द लिखिए ।

खंड - ख 
प्र -3 .छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य कोविड-19 के नियमों का भी नियमित रूप से पालन करें ।


कक्षा ग्यारहवीं हिंदी हॉफ ईयरली पेपर 2021/11th Hindi Half yearly paper 2021

प्रश्न क्रमांक 4
गुम होता बचपन विषय पर एक फीचर लिखिए ' ।
'गुम होता बचपन '
यहां तक कि मेरा अनुभव है कि जिंदगी का सबसे खूबसूरत समय बचपन होता है और मैं मानता हूं कि कोई भी व्यक्ति अपना बचपन नहीं भूल सकता लेकिन आज के माहौल के हिसाब से देखा जाए तो जैसे बच्चों से उनका बचपन ही छीन लिया गया है जब तक बच्चे जानने और खेलने कूदने की उम्र में आते हैं उसी वक्त उन पर पढ़ाई का बोझ लाद दिया जाता है और दूसरी ओर आज का जमाना वैज्ञानिक और इलेक्ट्रॉनिक हो चुका है बच्चे जैसे पुराने शारीरिक व्यायाम वाले खेलों से परिचित ही नहीं है आज के बच्चों का बचपन मोबाइल कंप्यूटर और टेलीविजन में ही जैसे ही बच्चे अपनी पढ़ाई से फ्री होकर कुछ समय निकालते हैं तो वह मोबाइल और वीडियो गेम से अपना मनोरंजन करते हैं इसका एक और कारण खेलने योग्य भूमि का अभाव और गांवों से शहरों में पलायन भी  है । शहरों के बच्चों को तो जैसे पुराने खेल खेल कबड्डी गिल्ली जैसे खेलों के बारे में जानकारी ही नहीं है इन बच्चों को देखकर ऐसा लगता है जैसे इनका बचपन कहीं गुम हो गया हो ।


प्रश्न क्रमांक 6 
  1. सत्य
  2. सत्य
  3. असत्य
  4. सत्य
  5. सत्य 

प्रश्न 7

1-जनसंचार- दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच संदेशों का आदान प्रदान जनसंचार कहलाता है
2-जनसंचार की विशेषताएं-संदेश भेजने वाले और प्राप्त करने वाले के बीच सीधा संबंध नहीं होता।
1-फीडबैक तुरंत प्राप्त नहीं होता है।
2-जनसंचार के माध्यम से विश्व के किसी भी कोने मैं सूचनाएं भेजी हुआ प्राप्त की जा सकती है।

प्रश्न क्रमांक 8 के उत्तर ।
क ) किसान  की बहू को लक्ष्मी थी यद्यपि पति घातिन में क्यों कहा गया है ।

किसान की बहू को लक्ष्मी थी यद्यपि पति घातिन इसलिए कहा गया है क्योंकि उसका पति मर गया तो इसका जिम्मेदार उसे स्वयं को ठहराया जा रहा था ।

ख ) इस कविता में मारी के प्रति व्यक्ति विचारों पर टिप्पणी लिखिए ।

ग )काव्यांश में प्रयुक्त होने मुहावरों का वाक्य में प्रयोग कीजिए ।

और नया पुराने

in feeds add

Hot post