dispaly

Neet Result 2020 Date declared

Neet Result 2020: कल जारी होगा नीट रिजल्ट, ntaneet.nic.in.Neet Result Kaise dekhen 2020

neet result 2020 date by nta,neet 2020 result,neet 2020 result date,neet 2020 result date latest news,NEET 2020 result,neet 2020 answer key,


Neet Result 2020 Kab aayega

Neet Result 2020:  कर जारी करेगा नीट रिजल्ट,ntaneet.nic.in पर चेक कर सकेंगे


Neet Result 2020: national testing agency एनडीए कल 16 अक्टूबर national testing  से प्रवेश परीक्षा सीट का परिणाम जारी करेगी। परीक्षार्थी एनटीए नीट की आधिकारिक website पर जाकर रिजल्ट ntaneet.nic.in चेक कर सकेंगे ।नीट परीक्षा देशभर में 13 सितंबर को पेपर आयोजित हुई थी इस परीक्षा के लिए कुल 15 .97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था ।इनमें से 80 में से 90 परीक्षार्थियों ने Exam दिया था ।इस Exam में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी प्रदेश के सरकारी और private medical  college में संचालित एमबीबीएस बीडीएस कोर्स एडमिशन मिलेगा 


Neet Result 2020:  12 अक्टूबर को आने की उम्मीद थी लेकिन कोरोनावायरस की वजह से यह रिजल्ट 16 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है 1सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को 14 अक्टूबर को उन बच्चों की परीक्षा लेने की इजाजत देती है जो कोरोना संक्रमित वह कंटेनमेंट जोन में रहने के कारण 13 सितंबर को अपनी परीक्षा में नहीं बैठ सके थे ।सभी बचे हुए विद्यार्थियों ने 14 अक्टूबर को जो 88 बच्चे ने परीक्षा दे दी थी ।


Neet Result 2020 के बाद 85 फीसदी की मेडिकल व डेंटल सीटों पर प्रवेश के लिए नीट काउंसलिंग आयोजित करने को लेकर स्टेट वाइज मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी । परीक्षार्थी ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी और स्टेट कोटा की 85 फीसदी सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे ।


15 हिंदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेज (जम्मू कश्मीरको छोड़कर ) सेंट्रल ऑल डीम्ड यूनिवर्सिटी ' एएफएमसी पुणे की सीटों पर दाखिला होता है ।जबकि 85 फ़ीसदी राज्य कोटा के तहत संबंधित राज्य की अथॉरिटी राज्य सरकार के प्राइवेट मेडिकल डेंटल कॉलेजों में दाखिला के लिए काउंसिलिंग आयोजित करेगी ।


Neet Result 2020; कैसे देखें।


सबसे पहले नेट की ऑफिशल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।


इसके बाद नीट यूजी रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।


इसके बाद अपना रोल नंबर व अन्य डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।


अपना रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर जारी किया जाएगा।


 Neet Result 2020: neet cut off  ऊपर जा सकती है।

बताया जा रहा है कि इस बार नीट कट ऑफ(neet cut off 2020) ज्यादा ऊपर जा सकती है क्योंकि स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा थी। साथ ही कोरोनावायरस परीक्षा टलने की वजह से स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए काफी ज्यादा टाइम मिल गया था। इसके अलावा प्रश्न पत्र भी अपेक्षाकृत आसान बताया जा रहा है। नीट आंसर - की 'ओएमएमआर ' रिस्पांस सीट और प्रश्न पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं '


"NEET result 2020 date"

"ntaneet.nic.in result 2019"

"NEET 2020 Result PDF"

"NEET 2019 Result PDF"

"नीट २०२०"

"नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए"

"NEET 2020 cut off"

"NEET 2020 answer key with solutions"

"NEET 2021 exam date"

"NEET 2020 paper"

"Fresh date of NEET 2020"

"ICAR result 2020 date"

"RPVT Result 2020"

"NEET result 2020 date"

"NEET 2020 result"

"NEET Result 2020"

"NEET Result 2020 date"

"ntaneet nic in result 2020"

"NEET Result 2020 expected Date"

"NEET Result 2020 kab aayega"

और नया पुराने

in feeds add

Hot post