Gandhi Ji Shayari in Hindi, महात्मा गांधी जी पर शायरी ( 2 October shayari in Hindi, गांधी जयंती पर शायरी, कविता, निबंध, गीत यहां से पढ़ें।
जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
बदल दिया जिसने देश का हाल,
जिसने पढ़ाया सत्य और अहिंसा का पाठ,
वो थे हमारे गाँधी बापू महान।
Ishwar Allah tero naam,
sabko sanmati de bhagwan,
Happy Birthday ‘Father of the Nation’
गांधी जयंती हिंदी शायरी 2020
सिर्फ एक सत्य एक अहिंसा दो थे जिनके हथियार,
इन्हीं हथियारों से ही तो कर दिया हिन्दुस्तानी को आजाद,
ऐसी अमर आत्मा को करो दिल से मिलके सलाम।
सीधा साधा वेश था ना कोई अभिमान खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान हैप्पी गाँधी जयंती
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी
कभी ना जिसने हिम्मत हारी
साँस दी हमें आजादी की
जन जन है जिसका बलिहारी
गांधी जी पर कविता
बापू कितने प्यारे थे,
बापू कितने न्यारे थे ।
जो कहते करके दिखला देते ,
वीर पुरुष कहलाते थे ।
नहीं झुके अंग्रेजों के आगे,
अपनी धुन के पक्के थे ।
उस्तादों के उस्ताद थे ,
और बच्चों की भी प्यारे थे
अहिंसा का पुजारी ,
सत्य की राह दिखाने वाले ।
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें ,
बो बापू लाठी वाला ।
जहां चाह है ,वहां राह है ।
जहां प्रेम है ,वहां जीवन है
' ' हैप्पी गांधी जयंती ' '