class 12th Physics Important Questions Unit-2 |important questions for class 12 physics with answers pdf
वोर्ड परीक्षा 2021
विषय - भौतिकी
Class - 12th
6 अंक पक्
Unit-2
धारा विद्युत
अंक-8
वस्तुनिष्ठ प्रश्न - 2
प्रश्न ( अंक 3 के लिए )-2
1- धारा और अनुगमन वेग में संबंध लिखिए।
2-धारा घनत्व और अनुगमन वेग में संबंध लिखिए।
3- ओम का नियम लिखते हुए। प्रतिरोध को परिभाषित कीजिए तथा प्रतिरोध को प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं समझाइए।
अथवा
प्रतिरोध को परिभाषित कीजिए तथा इसे प्रभावित करने वाले कारक लिखिए एवं इसकी सहायता से एक ओम की व्याख्या कीजिए।
4- तीन प्रतिरोध क्रमश:(R1,R2 और R3) को श्रेणी क्रम में जोड़ा गया है तुल्य प्रतिरोध के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए
5- तीन प्रतिरोध क्रमश:(R1,R2 और R3) को समांतर क्रम में संयोजित किया गया है। तुल्यप्रतिरोध के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए ।
6- प्रतिरोध और प्रतिरोधकता में अंतर लिखिए ।
7- किसी सेल का विद्युत वाहक बल, विभवांतर एवं आंतरिक प्रतिरोध में संबंध स्थापित कीजिए ।
8- किरचॉफ के धारा वितरण नियमों को लिखिए तथा व्याख्या कीजिए ।
अथवा
संधि नियम और लूप के नियम की व्याख्या कीजिए ।
9-व्हीटस्टोन सेतु किसे कहते हैं? इसके संतुलन के लिए व्यंजक उत्पन्न कीजिए ।
अथवा
व्हीटस्टोन सेतु का सिद्धांत P/Q=R/S को व्युत्पन्न कीजिए ।
10-बोल्ट मीटर और विभवमापी में अंतर लिखिए ।
12- सेल का आंतरिक प्रतिरोध किसे कहते हैं इस को प्रभावित करने वाले कारक लिखिए ।
13- विद्युत वाहक बल और विभवांतर में अंतर लिखिए ।
14- प्रतिरोध और विशिष्ट प्रतिरोध में अंतर लिखिए ।
15- विभवमापी का सिद्धांत लिखिए ।आवश्यक विद्युत परिपथ बनाते हुए संक्षेप में वर्णन कीजिए तथा किसी सेल का आंतरिक प्रतिरोध मापने में इसका उपयोग कैसे किया जाता है ।
16- विभवमापी की सहायता से किसी सेल का आंतरिक प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए विद्युत परिपथ तथा आवश्यक सूत्र ज्ञात कीजिए ।
17- विद्युत धारा किसे कहते हैं? इसका एस आई मात्रक तथा विमीय सूत्र लिखिए तथा इसकी सहायता से 1 एंपियर धारा को परिभाषित कीजिए ।