dispaly

रुक जाना नहीं महत्वपूर्ण प्रश्न , class 10th science important question 2020,

रुक जाना नहीं महत्वपूर्ण प्रश्न , Class 10th Science Important Question 2020,




रुक जाना नहीं महत्वपूर्ण प्रश्न , Class 10th Science Important Question 2020,

  Class 10th Science





रुक जाना नहीं महत्वपूर्ण प्रश्न /पूरक परीक्षा 2020 


Que. वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है ?



Que. परिवार एवं दुर्बल अपघट्य में अंतर लिखिए।


Que संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है।


Que- ऊष्माक्षेपी और ऊष्माशोषी रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं


Que-पीएच स्केल क्या है दैनिक जीवन में पीएच का महत्व लिखिए।


Que-विरंजक चूर्ण के निर्माण का रासायनिक समीकरण एवं उपयोग लिखिए।


Que-बैंकिंग सोडा बनाने का रासायनिक समीकरण एवं उपयोग।


Que-धोने का सोडा बनाने की विधि का समीकरण एवं उपयोग लिखिए.


Que-, प्लास्टर ऑफ पेरिस क्या है रासायनिक नाम समीकरण उपयोग लिखिए.


Que-जिप्सम क्या है. क्या होता है जब उसे 100C से गर्म किया जाता है


Que-किन्हीं तीन मिश्र धातुओं के नाम रासायनिक संगठन एवं उनके उपयोग लिखिए।


Que-उदय धर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं। दो उदय धर्मी ऑक्साइड ओके उदाहरण कीजिए।


Que-अल्कोहल किसे कहते हैं।इस श्रेणी के प्रथम चार सदस्यों के आईयूपीएसी नाम लिखकर उनकी संरचना सूत्र लिखिए।



रुक जाना नहीं महत्वपूर्ण प्रश्न /पूरक परीक्षा 2020 


Que-अपमार्जक एवं साबुन में अंतर लिखिए


Que-समजातीय श्रेणी क्या है उदाहरण सहित समझाइए.


Que-ऐस्टीकरण अभिक्रिया क्या है या साबुनीकरण अभिक्रिया क्या है


Que-सोडियम एसीटेट बनाने की विधि समीकरण से समझाइए ।


Que-डोबेराइनर के वर्गीकरण की क्या सीमा है ?


Que-मेंडलीफ ने अपनी आवर्त सारणी तैयार करने के लिए कौन सा मापदंड अपनाया था


Que-आधुनिक आवर्त सारणी द्वारा किस प्रकार से मेंडलीफ की आवर्त सारणी की विभिन्न विसंगतियों को दूर किया गया ।


Que-आधुनिक आवर्त सारणी एवं मेंडलीफ की आवर्त सारणी में तत्वों की व्यवस्था की तुलना कीजिए ।


Que-रक्त क्या है ?उसके कार्य लिखिए ।


Que- मनुष्य के पाचन तंत्र का नामांकित चित्र बनाइए ।


Que-धमनी और शिरा में अंतर लिखिए ।


Que- रक्त और लसीका में अंतर ।



ruk jana nahi paper year 2017 class 10th


Que- ऑक्सी श्वसन और अनोक्सी स्वसन में अंतर लिखिए ।


Que- स्वसन और प्रकाश संश्लेषण में अंतर लिखिए .


Que-नेफ्रॉन की संरचना का नामांकित चित्र बनाइए ।


Que-तंत्रिका कोशिका का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए ।


Que-पौधों में पाए जाने वाले हारमोंस के नाम तथा प्रत्येक के दो दो कार्य लिखिए ।


Que-सूत्र युग्मन किसे कहते हैं ?


Que-पीयूष ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि क्यों कहते हैं ?


Que-आयोडीन युक्त नमक खाने की सलाह क्यों दी जाती है ?


Que-स्वपरागण और पर परागण में अंतर लिखिए ।



Que-नर जनन तंत्र का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए ।


Que-अमीबा में विखंडन की विधि द्वारा प्रजनन प्रक्रिया का सचित्र वर्णन कीजिए ।


Que-हाइड्रा में मुकुलन विधि से प्रजनन की क्रिया का सचित्र वर्णन कीजिए ।



Que-मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए मटर के पौधों को क्यों चुना कोई पांच कारण बताइए ।


Que-गुणसूत्र क्या है ।यूकेरियोटिक गुणसूत्र की संरचना का नामांकित चित्र बनाइए ।


Que-समजात एवं समृद्धि अंगों में अंतर लिखिए ।


Que-मनुष्य में लिंग निर्धारण की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए ।


Que-मेंडल के आनुवंशिकता के नियम लिखिए ।


Que-जीवाश्म क्या है ?


Que-प्रकाश के अपवर्तन के नियम लिखिए ।


Que-प्रकाश के परावर्तन के नियम लिखिए ।


Que-दाढ़ी बनाने के लिए अवतल दर्पण ही उपयुक्त है कारण बताइए ।


Que-अवतल दर्पण के कोई तीन उपयोग लिखिए ।


Que- निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं ? चित्र सहित समझाइए एवं इसका कारण एवं नियम लिखिए ।


Que-दूर दृष्टि दोष किसे कहते हैं? चित्र सहित समझाइए एवं इसका कारण एवं नियम लिखिए ।


Que-तारे क्यों टिमटिमाते हैं ?


Que-मानव नेत्र का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए ।


Que-ओम का नियम निम्न शीर्षको में लिखिए

1 -सिद्धांत
2 -उपकरण का नामांकित चित्र
3-सावधानियां

और नया पुराने

in feeds add

Hot post