dispaly

फ्लेमिंग का वाम हस्त नियम लिखिए

फ्लेमिंग का वाम हस्त नियम लिखिए।


फ्लेमिंग का वाम हस्त का नियम-इस नियम के अनुसार अपने बाएं हाथ की तर्जनी मध्यमा और अंगूठे को इस प्रकार है फैलाइए कि यह तीनों एक दूसरे की परस्पर लंबवत हो ।यदि तर्जनी चुंबकीय क्षेत्र की दिशा और मध्यमा चालक में प्रभावित विद्युत धारा की दिशा प्रदर्शित करे तो अंगूठा चालक की गति की दिशा अथवा चालक पर आरोपित बल की दिशा की ओर संकेत करेगा।


ओम का नियम लिखिए इसके लिए गणितीय व्यंजक भी लिखिए


ओम का नियम-किसी बंद परिपथ में संयोजित चालक में, जिसकी भौतिक परिस्थितियां अपरिवर्तित रहती हूं, विद्युत धारा प्रवाहित की जाए, तो उसके सिरों के मध्य विभांतर और उसमें प्रभावत धारा की तीव्रता में एक निश्चित अनुपात होता है, जिसे चालक का विद्युत प्रतिरोध कहते हैं

अर्थात
V/I=R अथवा V= I.R

विद्युत फ्यूज क्या है? इसका क्या उपयोग है।
विद्युत फ्यूज- उच्च प्रतिरोध एवं कम गलनांक की मिश्र धातु से बनी वह युक्ति जो किसी परिपथ में होकर जाने वाली धारा की अधिकतम सीमा को नियंत्रित करती है, विद्युत फ्यूज कहलाती है।

उपयोग-
इसका उपयोग लघु पतन एवं अति भाषण से विद्युत उपकरण कि रक्षा करना है ।
और नया पुराने

in feeds add

Hot post