dispaly

MP Board Class 10 science important question 2020

MP Board Class 10 science important question 2020 


important questions for class 10 mp board 2020

अम्ल एवं क्षार में अंतर


अम्ल
अम्ल स्वाद में खट्टे होते हैं
यह नीले लिटमस पेपर को लाल कर देते हैं।
जल में विलय होकर H+ आयन  देते हैं ।
अम्ल क्षारकों को उदासीन करते हैं।
धातु कार्बोनेटो से किया करके CO2 गैस निकालते हैं

क्षार
क्षार स्वाद कड़वे (कसैले) होते हैं।
यह लाल लिटमस पेपर को नीला कर देते हैं।
जल में विलय होकर OH- आयन देते हैं
क्षार अम्लों को उदासीन करते हैं।
यह CO2 गैस नहीं निकालते हैं।



Que. साबुन और अपमार्जक में अंतर लिखिए (sabun aur apmarjak mein antar)

साबुन

1-साबुन और जादू बाहर वाले कार बॉक्स लेकर के सोडियम या पोटैशियम लवण होते हैं।

2-यह केवल मृदु जल के साथ ही झाग उत्पन्न करते हैं।

3-यह कठोर जल में उपस्थित कैल्शियम हुआ मैग्नीशियम लवणों के साथ अविलय पदार्थ बनाते हैं 

4-साबुन अपमार्जक की तुलना में कपड़े कम साफ करते हैं ।

अपमार्जक

1-अपमार्जक लंबी श्रंखला वाले एल्किल अथवा एरियल सल्फोनिक अम्ल के सोडियम लवण होते हैं।

2-यह कठोर एवं मृदु दोनों प्रकार के जल के साथ झाग उत्पन्न करते हैं।

3-यह कठोर जल में उपस्थित कैल्शियम और मैग्नीशियम लवणों के साथ अविलय पदार्थ नहीं बनाते हैं ।

4-अपमार्जक साबुन की तुलना में कपड़े अधिक साफ करते हैं।


Que रक्त एवं लसिका में अंतर लिखिए(rakt lasika mein antar)

रक्त (Blood)

1-यह गहरी लाल रंग का ऊतक द्रव है

2-इस में लाल रक्त कणिकाएं उपस्थित होती हैं।

3-इसमें श्वेत रक्त कणिकाएं कम संख्या में होती है।

4-इसमें अपशिष्ट पदार्थ कम मात्रा में रहते हैं।

5-इसमें O2 तथा पोषक तत्व अधिक होते हैं .

लसिका(Lymph)

1-यह रंगहीन ऊतक द्रव्य है ।

2-इसमें लाल रक्त कणिकाओं का अभाव होता है।

3-इसमें श्वेत रक्त कणिकाएं अधिक संख्या में होती हैं।

4-इसमें अपशिष्ट पदार्थ अधिक मात्रा में रहते हैं।

5-इसमें O2 तथा पोषक तत्व कम होते हैं।

Que. यकृत के कार्य लिखिए।

1-यह पित्त रस का स्त्रावण करता है, पित्त भोजन के अमली के प्रभाव को कम करता है।


2-ग्लूकोज अधिक मात्रा में होने पर उसे ग्लाइकोजन में परिवर्तित करके संचित करके रखता है.

3-बसा का संचय करता है.

4-यकृत अमोनिया को यूरिया में बदलता है.

5-विषैले पदार्थों को यकृत कोशिकाएं निष्क्रिय बनाकर शरीर की रक्षा करती हैं .

लाल रुधिर कणिकाओं एवं प्रोटीन का निर्माण यकृत में होता है


important questions for class 10 mp board 2020

धमनी शिरा में अंतर लिखिए।

धमनी

धमनिया शुद्ध रक्त को हृदय से  शरीर के विभिन्न भागों तक ले जाती हैं

यह त्वचा के नीचे गहराई में स्थित होती है।

इनकी दीवाने मोटी होती हैं एवं इनमें कपाट नहीं पाए जाते हैं।

इनमें ऑक्सीजन युक्त रुधिर रहता है।

इनमें रुधिर अधिक दाब के साथ बहता है ।


Science important question class 10
और नया पुराने

in feeds add

Hot post