कोरोना से जंग ,मोदी का मंत्र
मोदी जी का 10 बड़ी बातें
1-जनता की शक्ती हमे मनोवल देती है ।
2-कोरोना से गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित हुये ।
3-जनता की शक्ती हमे लक्ष्य देती है ।
4- 5 अप्रैल की रात 9 बजे घर की सभी लाईट बुझा दे ।
5- 5 अप्रैल की रात 9 बजे आपके 9मिनट चाहता हूँ ।
6- 5 अप्रैल की रात 9 बजे दिया मोमबत्ति जलाएंगे
7- इस आयोजन में एक साथ जमा नही होना है ।
8- घर के बालकनि से ही यह काम करें
9 -5 अप्रैल रविवार रात 9 बजे अकेले मे माँ
भवानी का स्मरण करना है ।
10- 22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लडाई लड़ने माए आप सभी ने अनुशाशन का परिचय दिया है ।
हमे सबको मिलकर यह कोरोना वायरस जैसे महामारी से मिलकर हमे इस महामारी से लड़ना है ।
LIVE: PM मोदी की देशवासियों से अपील '5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया जलाएं'
ॐ असतो मा सद्गमय।
तमसो मा ज्योतिर्गमय।
मृत्योर्मामृतं गमय॥
दीपों से कोरोना के कीटाणु नहीं मरेंगे। जैसे ध्वनि से वो भागते नहीं। पर दिमाग़ का विस्तार कीजिए तो ध्वनि की एकता सुनाई देगी, एकता का उजाला दिखेगा। और एकजुटता की शक्ति का अहसास होगा।
रविवार
5 एप्रिल 2020
रात 9 बजे
घर की बत्ती बंद कर
घर के दहलीज़ या बाल्कनी में
9 मिनट तक
“आओ मिल के दीप जलाएँ”🔥
#AaoMilKeDeepJalaye
प्रधानमंत्री - कोरोना को 9 दिन हो रहे हैं। आप सभी ने अनुशासन और सेवा भाव का परिचय दिया वो अभूतपूर्व है । विश्व आज हमसे सीख रहा है, सामूहिक शक्ति दिखाई, एक होकर हम लड़ सकते हैं।
5 एप्रिल 2020
रात 9 बजे
घर की बत्ती बंद कर
घर के दहलीज़ या बाल्कनी में
9 मिनट तक
“आओ मिल के दीप जलाएँ”🔥
#AaoMilKeDeepJalaye
प्रधानमंत्री - कोरोना को 9 दिन हो रहे हैं। आप सभी ने अनुशासन और सेवा भाव का परिचय दिया वो अभूतपूर्व है । विश्व आज हमसे सीख रहा है, सामूहिक शक्ति दिखाई, एक होकर हम लड़ सकते हैं।